Login or Register for best CarDekho experience
Login

होंडा अमेज़ ने पार किया 2 लाख बिक्री का आंकड़ा

प्रकाशित: जून 14, 2016 06:05 pm । arunहोंडा अमेज 2016-2021

होंडा ने अमेज़ के साथ कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में साल 2013 में कदम रखे थे। इस कार के साथ ही कंपनी ने अपने पहले आई-डीटेक डीज़ल इंजन को उतारा था। इस इंजन को बाद में मशहूर सिटी सेडान में भी दिया गया। इन तीन सालों में दो लाख से ज्यादा अमेज़ बिक चुकी हैं, जो होंडा के लिए एक अच्छी कामयाबी कही जा सकती है। हालांकि इस सेगमेंट में मारूति सुज़ुकी स्विफ्ट डिज़ायर का दबदबा बरकरार है। साल 2008 में आई डिज़ायर बिक्री के मामले में 10 लाख कारों के आंकड़े को पार कर चुकी है।

इसी साल होंडा अमेज़ का फेसलिफ्ट वर्जन पेश किया गया है। हालांकि इसमें इंजन के मामले में कोई बदलाव नहीं हुए हैं। कार के डिजायन और फीचर्स में कुछ नए बदलाव किए गए हैं। केबिन में नए डिजायन वाला डैशबोर्ड, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल समेत कुछ नई चीजें जोड़ी गई हैं। बाहर की तरफ हुए बदलाव की बात करें तो इसमें नए डिजायन के बंपर और टेललैंप्स दिए गए हैं।

इंजन की बात करें तो अमेज़ में ब्रियो से लिया गया 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीज़ल इंजन दिया गया है। इस सेगमेंट में अमेज़ को डिज़ायर के अलावा हुंडई एक्सेंट, टाटा ज़ेस्ट और फोर्ड फीगो एस्पायर से कड़ी टक्कर मिलती है, इनके अलावा अब सेगमेंट में फॉक्सवेगन एमियो भी आ गई है।

a
द्वारा प्रकाशित

arun

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

होंडा अमेज 2016-2021 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत