एमजी कॉमेट ईवी से कल उठेगा पर्दा, जानिए क्या मिलेगा खास
संशोधित: अप्रैल 18, 2023 10:16 am | स्तुति | एमजी कॉमेट ईवी
- 198 Views
- Write a कमेंट
कीमत के मोर्चे पर कॉमेट ईवी का मुकाबला सिट्रोएन ईसी3 और टाटा टियागो ईवी से रहेगा
एमजी मोटर्स अपनी नई कॉम्पेक्ट इलेक्ट्रिक हैचबैक कॉमेट ईवी को भारत में कल शोकेस करने वाली है। अनुमान है कि कंपनी इस गाड़ी की बुकिंग भी 19 अप्रैल से ही लेनी शुरू कर सकती है। कॉमेट ईवी में क्या कुछ मिलेगा ख़ास, इस पर डालते हैं एक नज़र:
यूनीक डिज़ाइन
एमजी कॉमेट ईवी यूनीक स्टाइल में आएगी। इसकी डिज़ाइन क्वाड्रीसाइकिल की तरह लगती है, लेकिन इसमें कई प्रीमियम एलिमेंट्स जरूर दिए गए हैं, जिनमें स्प्लिट हेडलैंप्स, कार की पूरी चौड़ाई पर फैले एलईडी एलिमेंट्स, फ्लैशी अलॉय व्हील्स, ऊंचा सी-पिलर और ड्यूल-टोन पेंट शामिल है। यह एक 2-डोर इलेक्ट्रिक कार है जिसमें चार लोग बैठ सकेंगे।
कॉम्पेक्ट साइज़
एमजी कॉमेट ईवी की लंबाई 2974 मिलीमीटर (3-मीटर से कम) है, इस मामले में यह गाड़ी ऑल्टो के10 (3.5 मीटर), रेनो क्विड (3.7-मीटर) और नैनो (3.1-मीटर) से छोटी है। हालांकि, इसकी चौड़ाई (1.51 मीटर) ऑल्टो हैचबैक (1.49 मीटर) से थोड़ी ज्यादा है।
नई टेक्नोलॉजी से लैस इंटीरियर
एमजी कारों को अपने फीचर लोडेड केबिन के लिए जाना जाता है, इस मामले में कॉमेट ईवी भी कोई अलग नहीं है। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और ड्राइवर डिस्प्ले के लिए ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले, रोटरी डायल्स के साथ मैनुअल एसी और 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के लिए टेलीस्कोपिक एडजस्टमेंट दिया जाएगा।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
पावरट्रेन
कॉमेट ईवी इंडोनेशिया में बिक्री के लिए उपलब्ध 'वुलिंग एयर ईवी' पर बेस्ड है। वुलिंग एयर ईवी में दो बैटरी पैक्स 17.3 केडब्ल्यूएच और 26.7 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी 17.3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ 200 किलोमीटर की रेंज तय करती है, जबकि 26.7 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ 300 किलोमीटर तक की रेंज देती है। अब देखना यह होगा कि कंपनी भारत आने वाली कॉमेट ईवी में कौनसा बैटरी पैक देती है।
एमजी कॉमेट ईवी में रियर-एक्सेल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी जो 40 पीएस तक की पावर जनरेट कर सकती है। यह गाड़ी फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
अनुमानित कीमत
भारत में एमजी कॉमेट ईवी की कीमत 10 लाख रुपये से 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। कीमत के मोर्चे पर इसका मुकाबला पर सिट्रोएन ईसी3 और टाटा टियागो ईवी से रहेगा।
0 out ऑफ 0 found this helpful