मारुति फ्रॉन्क्स के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, जानिये यहां

संशोधित: जनवरी 18, 2023 11:21 am | सोनू | मारुति फ्रॉन्क्स

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

यह नई क्रॉसओवर एसयूवी पांच वेरिएंट्सः सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा प्लस, अल्फा और जेटा में मिलेगी।

Maruti Fronx

मारुति फ्रॉन्क्स (Maruti Fronx) कंपनी की ब्रांड न्यू क्रॉसओवर एसयूवी कार है जिसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी बुकिंग 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ शुरू हो चुकी है। यह बलेनो कार पर बेस्ड है, लेकिन इसका स्टाइल ग्रैंड विटारा से इंस्पायर्ड है। इसका इंटीरियर बलेनो जैसा ही है जिसमें कुछ एलिमेंट फ्लैगशिप एसयूवी वाले दिए गए हैं।

मारुति फ्रॉन्क्स में 83पीएस 1.2-लीटर पेट्रोल और 100पीएस 1-लीटर टर्बो पेट्रोल का ऑप्शन मिलेगा जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मौजूद रहेगा। इसकी प्राइस करीब 8 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। इसका कंपेरिजन टाटा पंच और सिट्रोएन सी3 से होगा।

फ्रॉन्क्स कार पांच वेरिएंट में मिलेगी। इसके किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, जानेंगे यहांः

सिग्मा वेरिएंट

Maruti Fronx Roof End Spoiler

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • हेलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप्स
  • कवर के साथ 16 इंच स्टील व्हील
  • रूफ स्पॉइलर
  • ड्यूल-टोन इंटीरियर
  • फेब्रिक सीटें
  • फ्लेट बॉटम स्टीयरिंग व्हील
  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील
  • कीलेस एंट्री
  • रियर फोल्डेबल 60:40 सीट
  • ऑटो एसी

 

  • ईएसपी
  • हिल होल्ड असिस्ट
  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग
  • सभी पैसेंजर के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट
  • आईएसओफिक्स एंकर

सिग्मा वेरिएंट में सभी बेसिक फीचर दिए गए हैं जिनमें हेलोजन हेडलैंप्स, स्टील व्हील और फेब्रिक सीटें शामिल हैं। इसमें ऑटो एसी और कीलेस एंट्री जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

डेल्टा वेरिएंट

Maruti Fronx Steering-mounted Controls

यहां देखिए सिग्मा वेरिएंट की तुलना में डेल्टा वेरिएंट में मिलने वाले अतिरिक्त फीचरः

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • क्रोम फिनिश ग्रिल
  • ओआरवीएम माउंट टर्न इंडिकेटर

 

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम
  • स्टीयरिंग व्हील माउंट कंट्रोल्स
  • 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम
  • एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले
  • 4 स्पीकर

 

7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स इसमें अतिरिक्त मिलेंगे। इसके अलावा इसमें कुछ अतिरिक्त जरूरी फीचर भी शामिल किए गए हैं। हालांकि इसमें कुछ फीचर की कमी भी खलती है जो इसे और बेहतर पैकेज बना सकते थे।

डेल्टा प्लस

Maruti Fronx Alloy Wheels

डेल्टा प्लस वेरिएंट में मिलते हैं ये नए फीचरः

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • ऑटोमेटिक एलईडी मल्टी-रिफ्लेक्टर हेडलैंप्स
  • एलईडी डीआरएल
  • अलॉय व्हील

 

 

 

 

डेल्टा प्लस वेरिएंट में एलईडी हेडलैंप्स, डीआरएल और अलॉय व्हील जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं जो डेल्टा वेरिएंट में नहीं मिलते हैं। अगर इस वेरिएंट की कीमत डेल्टा से करीब 30,000 रुपये ज्यादा होती है जो इसे चुना जा सकता है।

यह भी पढ़ें: मारुति फ्रॉन्क्स और ब्रेजा के बीच हैं ये छह बड़े अंतर

जेटा

Maruti Fronx Wireless Phone Charger

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • रियर वाइपर और वाशर
  • क्रोम प्लेटेड इनसाइड डोर हैंडल
  • वायरलेस चार्जर
  • पडल शिफ्टर्स (केवल एटी)
  • टेलीस्कॉपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग
  • इंजन पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • स्लाइडिंग फ्रंट आर्मरेस्ट
  • रियर एसी वेंट
  • रियर फास्ट चार्जिंग सॉकेट (ए-टायप और सी-टायप)
  • फ्रंट फुटवेल इल्लुमिनेशन
  • 2 ट्विटर्स
  • मल्टी इंफोर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी)
  • सुजुकी कनेक्ट इंटरनेट कार टेक्नोलॉजी
  • साइड और कर्टेन एयरबैग (कुल 6 एयरबैग)
  • रियर पार्किंग कैमरा

जेटा में कुछ अतिरिक्त प्रीमियम फीचर दिए गए हैं जो इसे ज्यादा बेहतर पैकेज बनाते हैं। हालांकि बाहर से देखने पर यह दूसरे वेरिएंट से बिलकुल भी अलग नहीं है। इसके केबिन में वायरलेस चार्जर, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, स्लाइडिंग फ्रंट आर्मरेस्ट, रियर एसी वेंट और फ्रंट फुटवेल लाइटिंग दी गई है। यह वेरिएंट ज्यादा सेफ भी है, इसमें छह एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: मारुति फ्रॉन्क्स और बलेनो के बीच हैं ये सात बड़े अंतर

अल्फा

Maruti Fronx 9-inch Touchscreen Infotainment System

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • ड्यूल-टोन एक्सटीरियर
  • यूवी कट विंडो
  • लेदर रेप्ड स्टीयरिंग व्हील
  • क्रूज कंट्रोल
  • ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम
  • 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन सिस्टम
  • वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले
  • हेड-अप डिस्प्ले
  • 360 डिग्री कैमरा
  • ऑटो डिमिंग आईआरवीएम

टॉप मॉडल अल्फा में जेटा वेरिएंट से ज्यादा जरूरी फीचर नहीं दिए गए हैं। हालांकि इसमें अतिरिक्त फीचर के तौर पर क्रूज कंट्रोल, बड़ा 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं जो इसे ज्यादा प्रीमियम बनाते हैं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति फ्रॉन्क्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience