मारुति फ्रॉन्क्स और ब्रेजा के बीच हैं ये छह बड़े अंतर
संशोधित: जनवरी 17, 2023 01:25 pm | स्तुति | मारुति ब्रेजा
- 481 Views
- Write a कमेंट
मारुति फ्रॉन्क्स एसयूवी ब्रेजा के मुकाबले एक ज्यादा स्टाइलिश ऑप्शन हो सकता है।
मारुति अपने लाइनअप की नई एसयूवी कार फ्रॉन्क्स से पर्दा उठा चुकी है। इस गाड़ी में बलेनो और ग्रैंड विटारा वाले कई डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं। यह सबकॉम्पेक्ट क्रॉसओवर एसयूवी कार उन लोगों के लिए अच्छी है जो बलेनो और ब्रेजा के बीच की कार की तलाश कर रहे हैं। मारुति की इस अपकमिंग कार में अर्बन डिजाइन थीम को अपनाया गया है।
हम फ्रॉन्क्स और बलेनो कार का कंपेरिजन पहले ही कर चुके हैं, अब यहां हमनें अपकमिंग फ्रॉन्क्स का कंपेरिजन सब-4 मीटर एसयूवी ब्रेजा से किया है जिसके बारे में आप जानेंगे आगे:
कूपे Vs बॉक्सी डिजाइन
मारुति ब्रेजा एक बॉक्सी शेप्ड ट्रेडिशनल एसयूवी कार है, जबकि फ्रॉन्क्स की एक्सटीरियर डिजाइन कूपे कार की तरह लगती है। फ्रंट से देखने पर ब्रेजा सिंपल के साथ-साथ प्रीमियम कार भी लगती है, जबकि मारुति फ्रॉन्क्स की फ्रंट प्रोफाइल ग्रैंड विटारा से एकदम मिलती-जुलती नज़र आती है।
मारुति सुजुकी ब्रेजा की साइड प्रोफाइल अपने पुराने मॉडल के जैसी ही नज़र आती है, लेकिन फ्रोंक्स गाड़ी अब अपनी नई डिजाइन के चलते ज्यादा मैच्योर लगती है। वहीं, फ्रॉन्क्स की साइड प्रोफाइल पर बलेनो कार वाली ही स्टाइलिंग दी गई है। इसमें स्पोर्टी स्लांटिंग रूफलाइन मिलती है।
इन दोनों ही एसयूवी कारों की रियर प्रोफाइल एक दूसरे से काफी अलग है। ब्रेजा की रियर प्रोफाइल भी बॉक्सी लगती है, जबकि मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की रियर साइड बलेनो से काफी इंस्पायर्ड है। ब्रेजा में रियर साइड पर पतले एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं, साथ ही इसमें पीछे की तरफ मिडल पर 'ब्रेजा' बैजिंग भी मिलती है। वहीं, फ्रॉन्क्स एसयूवी कार में रियर साइड पर कनेक्टिंग टेललैंप्स दिए गए हैं जो इसे एकदम यूनीक लुक देते हैं।
साइज में अंतर
ब्रेजा |
फ्रॉन्क्स |
|
लंबाई |
3995 मिलीमीटर |
3995 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1790 मिलीमीटर |
1765 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1685 मिलीमीटर |
1550 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2500 मिलीमीटर |
2520 मिलीमीटर |
यह दोनों ही सब-4 मीटर कारें हैं, लेकिन ब्रेजा एसयूवी थोड़े मार्जिन से फ्रॉन्क्स कार से ज्यादा चौड़ी और ऊंची है। इन दोनों ही गाड़ियों में सबसे बड़ा अंतर ऊंचाई का है। चूंकि फ्रॉन्क्स कार की शेप स्पोर्टी है, ऐसे में इसकी ऊंचाई ब्रेजा से कम है। जबकि, इसके व्हीलबेस का साइज ब्रेजा से थोड़ा ज्यादा है।
अलग-अलग स्टाइल वाले इंटीरियर
इंटीरियर की बात करें तो फ्रॉन्क्स और ब्रेजा दोनों ही कारों के केबिन में अलग-अलग डिजाइन थीम अपनाई गई है। ब्रेजा कार के केबिन में ड्यूल-टोन ब्लैक और ब्राउन कलर थीम मिलती है, जबकि फ्रॉन्क्स एसयूवी में ब्लैक और बरगंडी ड्यूल-टोन इंटीरियर फिनिश दी गई है। इन दोनों ही कारों के स्टीयरिंग व्हील और इंफोटेनमेंट डिस्प्ले का लुक एक जैसा है, लेकिन इनकी केबिन थीम एक दूसरे से अलग है। लुक्स के मामले में ब्रेजा का डैशबोर्ड एकदम शार्प लगता है, जबकि फ्रॉन्क्स कार में डैशबोर्ड पर ज्यादा कर्व्ड डिजाइन मिलती है।
पावरट्रेन
स्पेसिफिकेशन |
ब्रेजा |
फ्रॉन्क्स |
|
इंजन |
1.5-लीटर पेट्रोल |
1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.2-लीटर पेट्रोल |
ट्रांसमिशन |
5-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी |
5-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी |
5-स्पीड एमटी/ 5-स्पीड एएमटी |
पावर |
103 पीएस |
100 पीएस |
90 पीएस |
टॉर्क |
137 एनएम |
148 एनएम |
113 एनएम |
ब्रेजा कार में ज्यादा पावरफुल 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जबकि फ्रॉन्क्स में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो ब्रेजा वाले इंजन जैसा ही पावर आउटपुट देता है। इन दोनों ही इंजन के साथ एक जैसे ट्रांसमिशन ऑप्शंस 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक दिए गए हैं। वहीं, फ्रॉन्क्स कार में बलेनो हैचबैक वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन भी दिया गया है।
फीचर लोडेड
फीचर्स के मामले में ब्रेजा और फ्रॉन्क्स एक जैसी हैं। इन दोनों ही गाड़ियों में वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्केमि साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर और हेडअप डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा ब्रेजा में सनरूफ और एम्बिएंट लाइटिंग फीचर भी मिलते हैं जिसकी फ्रॉन्क्स में कमी है।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इनमें छह एयरबैग्स दिए गए हैं, हालांकि, यह ब्रेजा में टॉप वेरिएंट के साथ ही मिलते हैं, जबकि फ्रॉन्क्स में इसे स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा इन दोनों ही कारों में एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), रियर पार्किंग सेंसर और 360-डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स कॉमन मिलते हैं।
प्राइस
प्राइस |
|
ब्रेजा |
7.99 लाख रुपए से 13.96 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) |
फ्रॉन्क्स |
8 लाख रुपए से शुरू (अनुमानित एक्स-शोरूम) |
फ्रॉन्क्स कार की कीमत फिलहाल सामने नहीं आई हैं, अनुमान है कि इस गाड़ी की प्राइस भारत में 8 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इस लिहाज से इसकी प्राइस ब्रेजा से काफी हद तक मिलती-जुलती हो सकती है, लेकिन इसके टॉप वेरिएंट की प्राइस ब्रेजा से कम रखी जा सकती है जिसके चलते यह ज्यादा सस्ता ऑप्शन साबित होगा।
फ्रॉन्क्स एसयूवी को मारुति के नेक्सा शोरूम के जरिए बेचा जाएगा, जबकि ब्रेजा को कंपनी के एरीना डीलरशिप के जरिये बेचा जाता है। यह अपकमिंग कार प्रीमियम हैचबैक और सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के बीच के गैप को भर देगी और एक क्रॉसओवर एसयूवी के रूप में खरीदारों के लिए नई चॉइस रहेगी। हमें कमेंट सेक्शन में लिख कर बताएं कि आप फ्रॉन्क्स एसयूवी के बारे में क्या सोचते हैं।
यह भी देोंः मारुति ब्रेजा ऑन रोड प्राइस