नई हुंडई ऑरा के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, जानिये यहां

प्रकाशित: जनवरी 24, 2023 11:41 am । स्तुतिहुंडई ऑरा

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Aura

हुंडई ने नई ग्रैंड आई10 निओस को उतारने के बाद अब ऑरा फेसलिफ्ट को भी भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस गाड़ी की बुकिंग 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ लेनी शुरू कर दी है। इस सेडान कार का फ्रंट लुक पहले से एकदम नया है, जबकि इसके इंटीरियर पर कई हल्के फुल्के अपडेट्स दिए गए हैं।

इस हुंडई कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (83 पीएस) दिया गया है जो बीएस6 फेज़ 2 एमिशन नॉर्म्स और ई20 फ्यूल के अनुरूप हैं। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं। यह गाड़ी पेट्रोल-सीएनजी ऑप्शन (69 पीएस) के साथ भी उपलब्ध है। इस इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। भारत में नई हुंडई ऑरा की कीमत 6.30 लाख रुपये से 8.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है।

ऑरा चार वेरिएंट्स ई, एस, एसएक्स और एसएक्स (ओ) वेरिएंट्स में उपलब्ध है। यहां देखें इसकी वेरिएंट वाइज़ कीमतें:

वेरिएंट

पेट्रोल-एमटी 

पेट्रोल-एएमटी 

सीएनजी 

ई 

  6.30 लाख रुपये 

-

-

एस

  7.15 लाख रुपये 

-

8.10 लाख रुपये

एसएक्स

  7.92 लाख रुपये 

8.73 लाख रुपये  

8.87 लाख रुपये

एसएक्स (ओ)

8.58 लाख रुपये 

-

-

नई हुंडई ऑरा के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, जानिये यहां

ऑरा ई

Hyundai Aura

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

कम्फर्ट 

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी 

  • एलईडी टेल लैंप
  • स्टील व्हील्स
  • बॉडी कलर्ड बंपर
  • रियर क्रोम गार्निश
  • फैब्रिक सीटें
  • फ्रंट व रियर डोर पॉकेट 
  • फ्रंट केबिन लैंप
  • गियर शिफ्ट इंडिकेटर
  • एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट
  • मैनुअल एसी
  • फ्रंट पावर विंडो
  • फ्रंट पावर आउटलेट
  • कूल्ड ग्लवबॉक्स

कुछ भी नहीं 

  • चार एयरबैग
  • एबीएस के साथ ईबीडी
  • रियर पार्किंग सेंसर

हुंडई ऑरा ई वेरिएंट में सभी बेसिक फीचर दिए गए हैं। इसमें एलईडी टेललैंप्स, मैनुअल एसी, फ्रंट पावर विंडो और फैब्रिक सीटें दी गई हैं। इस वेरिएंट में मिलने वाले कम्फर्ट फीचर्स में फ्रंट पावर आउटलेट और कूल्ड ग्लवबॉक्स शामिल है। ऑरा ई वेरिएंट में चार एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं जो सबकॉम्पेक्ट सेडान सेगमेंट की किसी कार में पहली बार दिए गए हैं। हालांकि, इसमें आइएसोफिक्स एंकरेज फीचर स्टैंडर्ड नहीं दिया गया है जो सेगमेंट की बाकी कारों में मिलता है।

ऑरा एस

(ऑरा ई के मुकाबले मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स)

New Hyundai Aura

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

कम्फर्ट

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी 

  • ग्रिल पर ब्लैक फिनिश
  • एलईडी डीआरएल
  • स्टाइल व्हील कवर के साथ 15-इंच के स्टील व्हील्स
  • बॉडी कलर्ड ओआरवीएम और आउटसाइड डोर हैंडल
  • रियर स्पॉइलर 
  • फुटवेल लाइटिंग
  • कप होल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट
  • इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 3.5-इंच एमआईडी
  • कीलेस एंट्री
  • स्टीयरिंग व्हील के लिए टिल्ट एडजस्ट 
  • रियर एसी वेंट
  • रियर पावर विंडो
  • ड्राइवर साइड विंडो के लिए ऑटो डाउन फ़ंक्शन
  • रियर पावर आउटलेट
  • ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट
  • फ्रंट फास्ट यूएसबी सी-टाइप चार्जर
  • इलेक्ट्रिक्ली एडजस्टेबल ओआरवीएम
  • ब्लूटूथ ऑडियो सिस्टम
  • स्टीयरिंग-व्हील माउंटेड कंट्रोल
  • फ्रंट और रियर स्पीकर
  • हाइलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
  • डे/नाइट आईआरवीएम
  • रियर डीफॉगर
  • हेडलैंप एस्कॉर्ट फ़ंक्शन
  • स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक
  • इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक
  • सेंट्रल लॉकिंग
  • बर्गलर अलार्म

ऑरा एस वेरिएंट में ई वेरिएंट के मुकाबले कई अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। इसमें एलईडी डीआरएल्स, ग्रिल पर ब्लैक फिनिश और ड्यूल-टोन स्टाइल व्हील कवर दिए गए हैं जो इसे आकर्षक लुक देते हैं। इसके केबिन में कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं, जिनमें ब्लू फुटवेल लाइटिंग, रियर सेंटर आर्मरेस्ट और ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर एमआईडी शामिल है। कंफर्ट के लिहाज से इसमें बेसिक ब्लूटूथ सिस्टम, कीलैस एंट्री, रियर एसी वेंट्स, रियर पावर विंडो, फ्रंट फास्ट चार्जर और ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।  पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें टीपीएमएस, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक और डे/नाइट आईआरवीएम भी मिलते हैं।

इस वेरिएंट से इस कार में सीएनजी पावरट्रेन ऑप्शन मिलना शुरू हो जाता है।

ऑरा एसएक्स

(ऑरा एस के मुकाबले मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स)

Hyundai Aura

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

कम्फर्ट 

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी 

  • प्रोजेक्टर हेडलैंप (केवल एएमटी)
  • 15 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील
  • क्रोम डोर हैंडल
  • ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर
  • शार्क फिन एंटीना 
  • गियर नॉब और पार्किंग लीवर के लिए क्रोम फिनिश
  • फ्रंट पैसेंजर सीट बैक पॉकेट
  • ग्लॉसी ब्लैक इंसर्ट
  • इनसाइड डोर हैंडल के लिए मेटल फिनिश 
  • वायरलेस फोन चार्जर (केवल एएमटी)
  • पुश बटन स्टार्ट स्टॉप के साथ स्मार्ट की
  • क्रूज कंट्रोल (पेट्रोल केवल)
  • ऑटो एसी (केवल एएमटी)
  • इलेक्ट्रिक फोल्डिंग ओआरवीएम
  • लगेज लैंप 
  • 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम 
  • एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले  
  • वॉइस असिस्ट 
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल 
  • हिल स्टार्ट असिस्ट
  • रियर कैमरा

ऑरा एसएक्स एक फीचर लोडेड वेरिएंट है। इसमें अलॉय व्हील्स और प्रीमियम टच के लिए कई सारे क्रोम एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें पुश बटन स्टार्ट स्टॉप के साथ स्मार्ट की, क्रूज कंट्रोल और 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कम्फर्ट फीचर्स भी मिलते हैं।

यह ऑरा का इकलौता वेरिएंट है जिसके साथ एएमटी की चॉइस दी गई है। इसमें वायरलैस फोन चार्जिंग, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और ऑटो एसी जैसे अतिरिक्त फीचर्स भी दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें ईएससी, हिल स्टार्ट असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरा मिलता है।

ऑरा एसएक्स (ओ)

(ऑरा एसएक्स वेरिएंट के मुकाबले मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स)

Hyundai AUra

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

कम्फर्ट 

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी  

  • प्रोजेक्टर हेडलैंप
  • लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब
  • ऑटो एसी
  • ऑटोमेटिक हेडलैंप्स 
  • वायरलेस फोन चार्जर

 

  • छह एयरबैग
  • आइएसोफिक्स एंकरेज

ऑरा का टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ), एसएक्स वेरिएंट से इतना अलग नहीं लगता है खासकर इसका एक्सटीरियर। लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब को छोड़कर इसका इंटीरियर भी काफी हद तक मिलता जुलता ही है। एसएक्स वेरिएंट के मुकाबले इसमें ऑटो हेडलैंप्स, छह एयरबैग्स और आईएसोफिक्स एनकरेज जैसे फीचर दिए गए हैं।

सेगमेंट में ऑरा का मुकाबला इसी प्राइस में आने वाली होंडा अमेज, टाटा टिगॉर और मारुति सुजुकी डिजायर से है।

यह भी पढ़ेंः हुंडई ऑरा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई ऑरा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on हुंडई ऑरा

Used Cars Big Savings Banner

found ए कार यू want से buy?

Save upto 40% on Used Cars
  • quality पुरानी कारें
  • affordable prices
  • trusted sellers

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience