Login or Register for best CarDekho experience
Login

स्कोडा कुशाक क्यों कहलाती है भारत की सबसे सेफ फैमिली कार, जानिए यहां

प्रकाशित: अक्टूबर 22, 2022 01:11 pm । sponsoredस्कोडा कुशाक

यह पहली मेड-इन-इंडिया एसयूवी कार है, जिसे एडल्ट और चाइल्ड दोनों के प्रोटेक्शन के लिए परफेक्ट फाइव-स्टार रेटिंग मिली है।

स्कोडा की कारें अपनी शानदार बिल्ड क्वालिटी के लिए जानी जाती है और हमें पूरा यकीन था कि स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में अच्छी रेटिंग मिलेगी। अब ग्लोबल एनकैप ने अपने प्रोटोकॉल्स को अपडेट कर दिया है जो पहले से ज्यादा सख्त हो गए हैं और बावजूद इसके कुशाक ने अपडेटेड क्रैश टेस्ट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और ये अब भारत की सबसे सेफ कारों में से एक बन गई है। अपने शानदार डिजाइन और क्रैश एब्सॉर्बेन्ट बॉडी स्ट्रक्चर और कुछ अच्छे सेफ्टी फीचर्स के दम पर कुशाक ने ये मुकाम हासिल किया है।

कंपनी के इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत कुशाक को भारत में ही भारत के लिए तैयार किया गया है जो एमक्यूबी ए0 आईएन प्लेटफॉर्म पर बनी है। स्कोडा ने इस कार में सेफ्टी से कोई समझौता नहीं किया है जो कि सभी सेफ्टी नॉर्म्स के अनुरूप दिखाई भी पड़ती है। चाइल्ड प्रोटेक्शन कैटेगरी में इस कार को 49 में से 42 स्कोर मिला है जो ग्लोबल एनकैप द्वारा टेस्ट किए गए मेड इन इंडिया व्हीकल्स में अब तक का सबसे हाई स्कोर रहा है। एडल्ट प्रोटेक्शन कैटेगरी में इसे 34 में से 29.64 पॉइन्ट्स दिए गए और इसकी बॉडीशेल इंटीग्रिटी को स्टेबल यानी स्थिर बताया गया। इसके अलावा कुशाक (साइड एयरबैग्स के साथ और साइड एयरबैग के बिना) वाले वेरिएंट्स का 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से साइड इंपैक्ट टेस्ट भी किया गया जिसमें भी पैसेंजर्स के सिर, पेट और श्रोणि को अच्छी प्रोटेक्शन मिलती दिखाई दी।

अपने शहर में स्कोडा कुशाक की कीमत देखें

बता दें कि स्कोडा कुशाक एसयूवी में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईएससी, एबीएस, ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल, रोलओवर प्रोटेक्शन, मल्टी-कोलिजन ब्रेकिंग, मोटर स्लिप रेगुलेशन, सभी पांच सीटों के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, रियर सीटों के लिए आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके अलावा कुशाक में 6 एयरबैग्स और हिल होल्ड कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है। स्कोडा कुशाक की कीमत 11.29 लाख रुपये से शुरू होकर 19.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक जाती है। इसमें दो तरह के इंजन: 1.0 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल (115पीएस/178एनएम) और 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल यूनिट (150पीएस/250एनएम) के ऑप्शंस दिए गए हैं।

स्कोडा कुशाक के सेफ्टी पैकेज पर बात करते हुए स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर ने कहा “ स्कोडा में सेफ्टी महज एक फीचर नहीं बल्कि ये हमारे ब्रांड के डीएनए का एक अहम हिस्सा है। आज मुझे ये बताते हुए काफी गर्व हो रहा है कि कुशाक को ग्लोबल एनकैप द्वारा एडल्ट और चाइल्ड प्रोटेक्शन कैटेगरी में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है और ये मुकाम हासिल करने वाली पहली मेड इन इंडिया कार भी बन गई है। स्कोडा में हम सभी के लिए यह गर्व का क्षण है कि इंडिया की सबसे सेफ फैमिली कार भारत में हमारे विकास की कहानी को आगे बढ़ा रही है। स्कोडा के इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट की सफलता का श्रेय हमारी दो कारों कुशाक और स्लाविया को जाता है। काफी कम समय में इंडियन एसयूवी लवर्स के बीच कुशाक काफी लोकप्रिय कार बन गई है। एक्सपर्ट्स और हमारे वेल्युएबल कस्टमर्स इसके एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स की काफी सराहना करते हैं। ”

ये भी देखें: स्कोडा कुशाक ऑन रोड प्राइस

s
द्वारा प्रकाशित

sponsored

  • 1560 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

स्कोडा कुशाक पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on स्कोडा कुशाक

स्कोडा कुशाक

पेट्रोल19.76 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत