Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा थार रॉक्स रियर व्हील ड्राइव डीजल ऑटोमैटिक मॉडल असल में कैसा करता है परफॉर्म? जानिए यहां

प्रकाशित: सितंबर 23, 2024 07:18 pm । भानुमहिंद्रा थार रॉक्स

अगस्त 2024 में महिंद्रा थार रॉक्स को लॉन्च किया गया था ​और उस दिन से ही इंडियन कार मार्केट में इसकी काफी चर्चा है। हाल ही में हमनें इस 5 डोर थार के डीजल ऑटोमैटिक मॉडल को ड्राइव किया है जिसमें रियर व्हील ड्राइव सेटअप दिया गया था। इस दौरान हमनें इसकी रियल वर्ल्ड कंडीशंस में परफॉर्मेंस को परखा जिसके बारे में हम आपसे आगे शेयर करने जा रहे हैं:

पावरट्रेन डीटेल्स

इंजन

2.2-लीटर डीजल

पावर

175 पीएस

टॉर्क

370 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड मैनुअल/6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक

ड्राइवट्रेन

रियर व्हील ड्राइव/4 व्हील ड्राइव

इसमें डीजल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है जो 152 पीएस की पावर और 330 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ये इंजन 175 पीएस की पावर और 370 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है जिसमें डीजल इंजन के समान ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है।

एक्सलरेंशन टेस्ट

टेस्ट

नतीजा

0-100 किलोमीटर प्रति घंटे

11.20 सेकंड्स

क्वार्टर माइल

17.71 सेकंड्स में 124.32 किलोमीटर प्रति घंटे

किकडाउन (20-80 किलोमीटर प्रति घंटे)

6.59 सेकंड्स

महिंद्रा थार रॉक्स को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 11 सेकंड्स से ज्यादा का समय लगता है। थार रॉक्स के वजन को देखते हुए तो ये चीज काफी अच्छी है। इसे क्वार्टर माइल का सफर तय करने में थोड़ा ज्यादा समय लगा मगर 20 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे के किकडाउन में 7 सेकंड्स लगे।

ब्रेकिंग टेस्ट

टेस्ट

नतीजा

0-100 किलोमीटर प्रति घंटे

42.12 मीटर

80-0 किलोमीटर प्रति घंटे

25.39 मीटर

बेस वेरिएंट एमएक्स1 को छोड़कर महिंद्रा थार रॉक्स में ऑल व्हील डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। इसने 100 से 0 की स्पीड पर आने में 45 मीटर की दूरी तय की वहीं 80 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से पूरी तरह रूकने में 25 मीटर लगे।

नोट: रियल वर्ल्ड कंडीशन ड्राइवर,रोड कंडीशन,व्हीकल की हैल्थ और वेदर कंडीशन पर भी निर्भर करती है।

कीमत और कंपेरिजन

महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत 12.99 लाख रुपये से 20.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। हालांकि महिन्द्रा ने थार रॉक्स 4x4 वेरिएंट्स की कीमत की घोषणा नहीं की है। इसका मुकाबला फोर्स गुरखा 5 डोर से है, इसके अलावा इसे मारुति जिम्नी से बड़ी कार के तौर पर भी चुना जा सकता है।

यह भी देखें: महिन्द्रा थार रॉक्स ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 368 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत