• English
  • Login / Register

हुंडई आई20 एन लाइन को कहां तक टक्कर देगा टाटा अल्ट्रोज का स्पोर्टी वर्जन 'रेसर', जानिए यहां

प्रकाशित: जनवरी 13, 2023 07:32 pm । भानुटाटा अल्ट्रोज रेसर

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट

Tata Altroz Racer and Hyundai i20 N Line

ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा मोटर्स ने स्पोर्टी ड्राइविंग के शौकीनों के लिए अल्ट्रोज रेसर के रूप में एक कार को शोकेस किया जो कि इस प्रीमियम हैचबैक का एक स्पोर्टी वर्जन है। इसमें नेक्सन वाला पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यदि मार्केट में इसे लॉन्च किया गया तो इसका मुकाबला हुंडई आई20 एन लाइन से होगा।

इस आर्टिकल में आप जानेंगे दोनों में कितना है अंतर:

 

टाटा अल्ट्रोज रेसर

हुंडई आई20 एन लाइन

लंबाई

3,990 मिलीमीटर

3,995 मिलीमीटर

चौड़ाई

1,755 मिलीमीटर

1,775 मिलीमीटर

ऊंचाई

1,523 मिलीमीटर

1,505 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2,501 मिलीमीटर

2,580 मिलीमीटर

Tata Altroz Racer side

आई20 एन लाइन के मुकाबले अल्ट्रोज रेसर की ऊंचाई 18 मिलीमीटर ज्यादा है। बाकी डायमेंशंस के हर मोर्चे पर आई20 एन लाइन ज्यादा बड़ी कार है।

पावरट्रेन

टाटा अल्ट्रोज रेसर

टाटा अल्ट्रोज रेसर

हुंडई आई20 एन लाइन

इंजन

1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल

1-लीटर, तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल

पावर

120पीएस

120पीएस

टॉर्कः

170 एनएम

172 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी

6-स्पीड आईएमटी*, 7-स्पीड डीसीटी

Tata Altroz Racer turbo-petrol engine

टाटा की इस हैचबैक कार में ज्यादा कैपेसिटी का इंजन दिया गया है, मगर दोनों कारों का पावर आउटपुट 120 पीएस है। हुंडई आई20 एन लाइन का इंजन 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है जो अल्ट्रोज के इस स्पोर्टी वर्जन से 2 एनएम ज्यादा है।

यह भी पढ़ें:टाटा अल्ट्रोज सीएनजी फोटो गैलरी: हर एंगल से इसकी खासियतों पर डालिए एक नजर

जहां ऑल्ट्रोज रेसर में ट्रेडिशनल मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है तो वहीं हुंडई आई20 एन लाइन में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस भी दी गई है।

फीचर्स

टाटा अल्ट्रोज रेसर

हुंडई आई20 एन लाइन

  • एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स
  • 16 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील
  • रेड एम्बिएंट लाइटिंग
  • वेंटिलेटेड लेदरेट फ्रंट सीट
  • 7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
  • 10.25 इंच टचस्क्रीन सिस्टम
  • वॉइस इनेबल सनरूफ
  • वायरलेस फोन चार्जर
  • छह एयरबैग
  • एलईडी डीआरएल के साथ ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स
  • 16 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील
  • रेड एम्बिएंट लाइटिंग
  • लेदर सीट और लेदर रेप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • 10.25 इंच टचस्क्रीन सिस्टम
  • वॉइस इनेबल सनरूफ
  • वायरलेस फोन चार्जर
  • छह एयरबैग
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)
  • रियर डिस्क ब्रेक

Tata Altroz Racer cabin

टाटा ने अपनी इस हैचबैक के रेसर एडिशन में रेगुलर मॉडल के मुकाबले वायरलेस चार्जर, 6 एयरबैग्स और बड़ी टचस्क्रीन दी है।

यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2023: टाटा ने शोकेस की फ्यूचर मॉडल्स में दिए जाने वाले टर्बो पेट्रोल इंजन की एक नई रेंज

Hyundai i20 N Line rear disc brake

जहां आई20 एन लाइन के मुकाबले ऑल्ट्रोज में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स का फीचर एडवांटेज मिलता है तो वहीं आई20 एन लाइन में ऑटोमैटिक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और रियर डिस्क ब्रेक्स भी दिए गए हैं।

प्राइस

टाटा अल्ट्रोज रेसर

हुंडई आई20 एन लाइन

10 लाख रुपये (संभावित)

10 लाख रुपये से 12.11 लाख रुपये

टाटा ने अभी ये कंफर्म नहीं किया है कि वो इस रेसर एडिशन को कब तक लॉन्च करेगी। हमारा मानना है कि इस स्पोर्टी हैचबैक की प्राइस आई20 एन लाइन के बराबर रखी जा सकती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा अल्ट्रोज रेसर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience