Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा एक्सयूवी700 के किस वेरिएंट में दिए गए हैं कौनसे फीचर्स,सबकुछ जानिए यहां

प्रकाशित: अगस्त 16, 2021 11:20 am । भानुमहिंद्रा एक्सयूवी700

एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार महिंद्रा ने मार्केट में नई एक्सयूवी700 एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। इस कार के साथ ही महिंद्रा का नया लोगो भी लॉन्च हो गया है। लॉन्च सेरेमनी में महिंद्रा ने इसके वेरिएंट लाइनअप से पर्दा उठाते हुए इसमें दिए जाने वाले हाइलाइटेड फीचर्स के बारे में भी जानकारी दी। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि महिंद्रा एक्सयूवी700 के किस वेरिएंट में दिए गए हैं कौनसे फीचर्स:

वेरिएंट

टॉप फीचर्स

एमएक्स

  • 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम

  • 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • एंड्रॉइड ऑटो

  • कीलेस एंट्री

  • एलईडी टेललैंप्स

  • स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल

  • पावर-एडजस्टेबल ओआरवीएम (रियरव्यू मिरर के बाहर) टर्न इंडिकेटर्स के साथ

  • डे नाइट आईआरवीएम (इनसाइड रियरव्यू मिरर)

  • 17-इंच स्टील व्हील

वेरिएंट

टॉप फीचर्स

एएक्स3

एमएक्स वेरिएंट में दिए गए फीचर्स के अलावा अन्य फीचर्स-

  • 10.25-इंच डिस्प्ले (टचस्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर)

  • अमेजन एलेक्सा कनेक्टिविटी

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले

  • कनेक्टेड कार टेक 60+ फीचर्स के साथ

  • साउंड मूड के साथ 6-स्पीकर साउंड सिस्टम

  • एलईडी डीआरएल और फ्रंट फॉग लैंप

  • स्टील व्हील कवर के साथ 17 इंच व्हील

एएक्स5

एएक्स3 रिएंट में दिए गए फीचर्स के अलावा अन्य फीचर्स-

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • 17 इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स

  • कर्टेन एयरबैग

  • एलईडी हेडलैम्प

  • सीक्वेंशल टर्न इंडिकेटर्स

  • कॉर्न​रिंंग लैंप

एएक्स7

एएक्स5 वेरिएंट में दिए गए फीचर्स के अलावा अन्य फीचर्स-

  • एडीएएस

  • ड्राइवर ड्राउजीनैस डिटेक्शन

  • एयर फिल्टर

  • ड्युल जोन क्लाइमेट कंट्रोल

  • 18 इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स

  • लेदरेट अपहोल्स्ट्री

  • लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर लीवर

  • मेमोरी फंक्शन के साथ 6-वे पावर-एडजस्टेबल सीट

  • साइड एयरबैग्स

महिंद्रा ने जानकारी दी है कि वो एक्सयूवी700 के साथ ऑप्शनल पैक्स की भी पेशकश करेगी जिनमें सोनी का प्रीमियम साउंड सिस्टम, एक 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग और इलेक्ट्रिकली पॉप-आउट डोर हैंडल दिए जाएंगे। हालांकि इस पैक के बारे में ज्यादा जानकारी बाद में दी जाएगी।

इस कार में पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों की चॉइस दी गई है जिनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

पेट्रोल

डीजल (एमएक्स)

डीजल (एएक्स)

इंजन

2-लीटर टर्बो

2.2-लीटर

2.2-लीटर

पावर

200पीएस

155पीएस (एमएक्स)

185पीएस (एएक्स)

टॉर्क

380एनएम

360एनएम (एमएक्स)

420एनएम (मैनुअल) / 450एनएम (ऑटोमैटिक)

ट्रांसमिशन

6-स्पीड मैनुअल/6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर

6-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी/6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर

एडब्ल्यूडी

फ्रंट व्हील

फ्रंट व्हील ड्राइव

फ्रंट व्हील ड्राइव / ऑल-व्हील ड्राइव


इस कार के कुछ चुनिंदा डीजल वेरिएंट्स में तीन ड्राइविंग मोड्स: जिप,जैप और जूम के साथ परफॉर्मेंस और स्टीयरिंग रिस्पॉन्स बढ़ाने के लिए कस्टम मोड्स भी दिए गए हैं।

महिंद्रा एक्सयूवी700 की शुरूआती प्राइस 12 लाख रुपये रखी गई है। अक्टूबर में इसकी बुकिंग और डिलीवरी शुरू कर दी। इसका मुकाबला हुंडई अल्कजार,टाटा हैरियर,सफारी और एमजी हेक्टर और हैक्टर प्लस से है।

Share via

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

P
pv vinod
Oct 1, 2021, 2:54:29 PM

Do XUV700 MX have keyless entry? Is it possible to get DRLs and fog lamp added to MX variant at extra cost?

और देखें on महिंद्रा एक्सयूवी700

महिंद्रा एक्सयूवी700

पेट्रोल15 किमी/लीटर
डीजल17 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.15.50 - 27.25 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.15 - 26.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.6.20 - 10.51 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत