सिट्रोएन का समर सर्विस कैंप शुरू, मिलेंगे ये ढेरों फायदे
संशोधित: मई 02, 2023 09:00 pm | सोनू
- 565 Views
- Write a कमेंट
यह सर्विस 2 मई से 31 मई के बीच आयोजित होगा और इसमें सर्विस व एसेसरीज पर आकर्षक फायदें मिलेंगे
सिट्रोएन इंडिया ने समर सर्विस कैंप का आयोजन किया है। यह सर्विस कैंप 2 मई से शुरू हो चुका है जो 31 मई तक कंपनी के देशभर में फैले सभी सर्विस स्टेशन पर आयोजित किया जाएगा। इस सर्विस कैंप में ग्राहकों को क्या-क्या फायदे मिलेंगे, ये हम जानेंगे आगेः
सिट्रोएन के अनुसार ग्राहकों को सबसे पहले अपॉइंटमेंट बुक कराना होगा। अपॉइंटमेंट बुक होने के बाद आपको अपनी गाड़ी के लिए 40-पॉइंट व्हीकल हैल्थ पैकेज मिलेगा। इसके अलावा इस सर्विस कैंप में ग्राहक एसी की क्लिनिंग पर 30 प्रतिशत की छूट भी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही कार केयर ट्रीटमेंट और चुनिंदा एसेसरीज पर 15 प्रतिशत का डिस्काउंट, और लैबर चार्ज व पेंट कैश जोब पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट भी दिया जाएगा।
सिट्रोएन इंडिया के ब्रांड हैड ने कहा कि “सिट्रोएन अपने ग्राहकों को अहमियत देती है और हम उनका एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए लगातार आकर्षक ऑफर लाते रहते हैं। गर्मियों का समय ऐसा होता है जब फैमिली किसी टूर पर जाती है और ऐसे में उनकी गाड़ी अच्छी स्थिति में होनी जरूरी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमनें ‘समर सर्विस’ कैंप का आयोजन किया है, जिससे हमारे ग्राहक बिना किसी चिंता के अपना हॉलिडे अच्छे से मना सकें।”
वर्तमान में भारत में सिट्रोएन की तीन कारः सी3, ईसी3 और सी5 एयरक्रॉस बिक्री के लिए उपलब्ध है। जल्द ही सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस नाम से कंपनी की चॉथी कार भारत में आने वाली है। हाल ही में कंपनी ने सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से पर्दा उठाया है और इसे साल के आखिर तक यहां लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस इमेज गैलरीः देखिए इस कार की हर एंगल से झलक और जानिए क्या मिलेगा इसमें खास