Login or Register for best CarDekho experience
Login

एमजी कॉमेट ईवी Vs टाटा टियागो ईवी Vs सिट्रोएन ईसी3 : स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

संशोधित: अप्रैल 26, 2023 01:36 pm | स्तुति | एमजी कॉमेट ईवी

एमजी की इस छोटी इलेक्ट्रिक कार को एक फीचर लोडेड वेरिएंट में पेश किया गया है

एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। इस 2-डोर ईवी का सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं है, लेकिन कीमत के मोर्चे पर इसकी टक्कर टाटा टियागो ईवी और सिट्रोएन ईसी3 के एंट्री-लेवल मॉडल से है।

यहां हमने कॉमेट ईवी का कंपेरिजन मुकाबले में मौजूद कारों से किया है तो चलिए जानते हैं कौनसी कार ज्यादा बेहतर साबित होती है:

साइज

एमजी कॉमेट ईवी

टाटा टियागो ईवी

सिट्रोएन ईसी3

लंबाई

2,974 मिलीमीटर

3,769 मिलीमीटर

3,981 मिलीमीटर

चौड़ाई

1,505 मिलीमीटर

1,677 मिलीमीटर

1,733 मिलीमीटर

ऊंचाई

1,640 मिलीमीटर

1,536 मिलीमीटर

1,604 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2010

2450

2540

बूट स्पेस

240 लीटर

315 लीटर

यहां कॉमेट ईवी सबसे छोटी कार है। इसकी लंबाई 3000 मिलीमीटर से भी कम है, जबकि ऊंचाई सभी कारों के मुकाबले ज्यादा है। साइज़ के मामले में सिट्रोएन ईसी3 यहां सबसे बड़ा मॉडल है, यह गाड़ी टियागो ईवी से भी बड़ी है जो कि इस कंपेरिजन की दूसरी सबसे बड़ी कार है।

बैटरी पैक व रेंज

स्पेसिफिकेशन

एमजी कॉमेट ईवी

टाटा टियागो ईवी

सिट्रोएन ईसी3

बैटरी

17.3 केडब्ल्यूएच

19.2 केडब्ल्यूएच

24 केडब्ल्यूएच

29.2 केडब्ल्यूएच

पावर

42 पीएस

61 पीएस

75 पीएस

57 पीएस

टॉर्क

110 एनएम

110 एनएम

114 एनएम

142 एनएम

रेंज

230 किलोमीटर

250 किलोमीटर

315 किलोमीटर

320 किलोमीटर

सिट्रोएन ईसी3 कार में सबसे बड़ा बैटरी पैक लगा है और इस गाडी की रेंज भी सबसे ज्यादा है। लेकिन, इसका पावर आउटपुट टाटा टियागो ईवी के स्मॉल बैटरी पैक वर्जन से कम है। इस मामले में ईसी3 का सीधा मुकाबला टाटा टियागो ईवी के बड़े बैटरी पैक वाले वेरिएंट्स से है।

यह भी पढ़ें: एमजी कॉमेट ईवी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 7.98 लाख रुपये से शुरू

वहीं, कॉमेट ईवी में सबसे छोटा बैटरी पैक लगा हुआ है। इस गाड़ी का मुकाबला टाटा टियागो ईवी के स्मॉल बैटरी पैक वाले वेरिएंट्स से है।

इस कंपेरिजन में टाटा टियागो ईवी इकलौती कार है जिसमें दो बैटरी पैक ऑप्शंस दिए गए हैं।

फीचर्स व सेफ्टी

कॉमन फीचर्स

एमजी कॉमेट ईवी

टाटा टियागो ईवी

सिट्रोएन ईसी3

  • स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल
  • ड्यूल-फ्रंट एयरबैग
  • एबीएस के साथ ईबीडी
  • रिवर्स पार्किंग सेंसर
  • रियर पार्किंग कैमरा

  • ड्यूल-इंटीग्रेटेड 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
  • मैनुअल एसी
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • 7- इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
  • ऑटोमेटिक एसी
  • क्रूज कंट्रोल
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
  • मैनुअल एसी
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक में बाकी दोनों कारों के मुकाबले बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जबकि टियागो ईवी में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। कॉमेट ईवी और ईसी3 कार में वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले फीचर दिया गया है, जबकि टियागो ईवी में वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले मिलता है।

यह भी पढ़ें: एमजी कॉमेट ईवी में मिलेंगे ये कलर ऑप्शन, जल्द होगी लॉन्च

सुरक्षा के मामले में इन तीनों ही कारों में ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि, कॉमेट ईवी और टियागो ईवी में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) फीचर भी मिलता है।

कीमत

एमजी कॉमेट ईवी

टाटा टियागो ईवी

सिट्रोएन ईसी3

7.98 लाख रुपये से शुरू

8.69 लाख रुपये से 11.99 लाख रुपये

11.50 लाख रुपये से 12.76 लाख रुपये

सभी कीमतें इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम के अनुसार हैं।

इस इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर एमजी कॉमेट ईवी भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बन गई है। इस गाड़ी की कीमत टाटा टियागो ईवी से कम रखी गई है और यह सिट्रोएन ईसी3 के मुकाबले भी ज्यादा सस्ता ऑप्शन है।

यह भी देखेंः एमजी कॉमेट ईवी ऑन रोड प्राइस

Share via

एमजी कॉमेट ईवी पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत