Login or Register for best CarDekho experience
Login

2022 मारुति एक्सएल6 के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर्स, जानिए यहां

प्रकाशित: अप्रैल 22, 2022 04:46 pm । स्तुतिमारुति एक्सएल6

मारुति की नई एक्सएल6 एमपीवी भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस गाड़ी की प्राइस 11.29 लाख रुपये से शुरू होकर 14.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। मारुति की इस प्रीमियम 6-सीटर एमपीवी कार में कई कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं। इसमें अपडेटेड पावरट्रेन के साथ-साथ कई नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।

2022 मारुति एक्सएल6 में नए 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ड्यूलजेट टेक्नोलॉजी दी गई है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और नए 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।

यह एमपीवी कार तीन वेरिएंट ज़ेटा, अल्फा और अल्फा+ (नया वेरिएंट) में आती है। इन सभी वेरिएंट्स के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं। यहां देखें एक्सएल6 के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर्स:-

मारुति एक्सएल6 ज़ेटा वेरिएंट

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कम्फर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

हाइलाइट्स

  • फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स
  • ड्यूल टोन 16-इंच अलॉय
  • फुल एलईडी लाइटिंग
  • क्रोम प्लेटेड डोर हैंडल
  • ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम
  • डैशबोर्ड पर प्रीमियम स्टोन फिनिश
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • वन-टच स्लाइड और रिक्लाइन के साथ दूसरी रो पर कैप्टन सीटें
  • 50:50 स्प्लिट और रिक्लाइन के साथ थर्ड रो सीटें
  • फ्लैट फोल्डिंग थर्ड रो
  • सेकंड रो पर इंडिविजुअल आर्मरेस्ट
  • सभी रो के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट
  • कलर्ड टीएफटी के साथ एमआईडी
  • ऑटो एसी
  • सेकंड रो पर रूफ माउंटेड एसी
  • क्रूज कंट्रोल
  • टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग
  • इलेक्ट्रिक ओआरवीएम
  • पैडल शिफ्टर्स
  • एम्बिएंट लाइटिंग
  • 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन
  • एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
  • सुजुकी कनेक्ट
  • एडवांस टेलीमैटिक्स टेक्नोलॉजी
  • लाइट, डोर, हज़ार्ड लाइट और क्लाइमेट कंट्रोल के लिए रिमोट ऑपरेशन (केवल एटी में)
  • अमेज़न एलेक्सा सपोर्ट
  • चार एयरबैग
  • हिल-होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी
  • आईएसोफिक्स एंकरेज

2022 मारुति एक्सएल6 के बेस वेरिएंट ज़ेटा में सभी जरूरी फीचर्स दिए गए हैं जिनमें फुल एलईडी लाइटिंग, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमेटिक्स), चार एयरबैग्स और ईएसपी के साथ हिल होल्ड असिस्ट शामिल हैं। भारत में मारुति एक्सएल6 के ज़ेटा वेरिएंट की कीमत 11.29 लाख रुपए से शुरू होकर 12.79 लाख रुपए तक जाती है।

मारुति एक्सएल6 अल्फा

ज़ेटा के मुकाबले इस वेरिएंट में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स :

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कम्फर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

हाइलाइट्स

  • बी और सी-पिलर पर ग्लॉस ब्लैक फिनिश
  • लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील
  • लैदर सीटें
  • ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स
  • ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम
  • यूवी कट ग्लास
  • नया 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • हाय सुजुकी वेक-अप वॉयस कमांड
  • 360 डिग्री कैमरा

अल्फा वेरिएंट में ज़ेटा वेरिएंट के मुकाबले कई महत्वपूर्ण फीचर्स दिए गए हैं जिनमें लैदर सीटें, यूवी कट ग्लास, ऑटो हेडलैंप्स और 360 डिग्री कैमरा शामिल हैं। इस वेरिएंट में बलेनो वाला 7-इंच का टचस्क्रीन स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसके साथ ऑनबोर्ड वॉइस असिस्टेंट (हे सुजुकी) भी मिलता है। एक्सएल6 अल्फा वेरिएंट की प्राइस 12.29 लाख रुपए से 13.79 लाख रुपए के बीच है। इस लिहाज से यह ज़ेटा वेरिएंट से एक लाख रुपए महंगा है। यह इस एमपीवी कार का सबसे पॉपुलर वेरिएंट बन सकता है।

यह भी पढ़ें : 2022 मारुति एक्सएल6 Vs किआ केरेंस Vs मारुति अर्टिगा: प्राइस कंपेरिजन

मारुति एक्सएल6 अल्फा+

अल्फा के मुकाबले इस वेरिएंट में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स :

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कम्फर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

हाइलाइट्स

  • ग्लॉस ब्लैक ओआरवीएम्स
  • ड्यूल टोन कलर ऑप्शंस

  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

एक्सएल6 कार अब नए टॉप वेरिएंट अल्फा+ में भी उपलब्ध है। कंपनी इस वेरिएंट के साथ ड्यूलटोन कलर ऑप्शंस (ब्लैक रूफ के साथ) भी दे रही है। अल्फा वेरिएंट के मुकाबले इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। भारत में मारुति एक्सएल6 के अल्फा+ वेरिएंट की प्राइस 12.79 लाख रुपए से 14.39 लाख रुपए के बीच है। इस लिहाज से यह अल्फा वेरिएंट से 60,000 रुपए महंगा है। वहीं, इसके ड्यूल टोन ऑप्शंस की प्राइस रेगुलर प्राइस से 16,000 रुपए ज्यादा है।

यह भी देखें: मारुति एक्सएल6 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 3453 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति एक्सएल6 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on मारुति एक्सएल6

मारुति एक्सएल6

पेट्रोल20.97 किमी/लीटर
सीएनजी26.32 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत