Login or Register for best CarDekho experience
Login

जीप मेरिडियन के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स, जानिए यहां

प्रकाशित: मई 02, 2022 05:13 pm । सोनूजीप मेरिडियन

जीप मेरिडियन दो वेरिएंट्सः लिमिटेड और लिमिटेड (ओ) में मिलेगी।

जीप जून में अपनी फुल साइज 7-सीटर एसयूवी मेरिडियन को भारत में पेश करने जा रही है। यह कंपास वाले 170पीएस 2.0 लीटर डीजल इंजन में मिलेगी जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी। ऑटामेटिक ट्रांसमिशन के साथ इसमें ऑप्शनल ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी दिया जाएगा।

जीप मेरिडियन कई प्रीमियम फीचर से लैस होगी जिनमें से अधिकांश कंपास एसयूवी से लिए जाएंगे। यहां देखिए इसकी वेरिएंट वाइज फीचर लिस्ट की पूरी जानकारीः

मेरिडियन लिमिटेड

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

कैपेबिलिटी

  • एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स
  • एलईडी कॉर्नरिंग फॉग लैंप्स
  • डायमंड कट ड्यूल टोन 18 अलॉय व्हील
  • ऑटोमेटिक हेडलैंप्स
  • रेन सेंसिंग वाइपर्स
  • रूफ रेल्स
  • ब्राउन लैदर सीट
  • मैनुअल हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • 60ः40 अनुपात में बंटी सेकंड रो सीट
  • 50ः50 अनुपात में बंटी थर्ड रो सीट
  • सेकंड रो रिक्लाइन, फोल्ड और टंबल फंक्शन
  • थर्ड रो सीट रिक्लाइन और फ्लैट फोल्ड
  • पुश बटन स्टार्ट स्टार्ट के साथ रिमोट कीलेस एंट्री
  • ऑटो फोल्डिंग मिरर
  • ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल
  • कंट्रोल्स के साथ थर्ड रो कूलिंग
  • 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • वायरलेस चार्जिंग
  • यूकनेक्ट 5 कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले
  • एल्पाइन 9-स्पीकर ऑडियो सिस्टम
  • इंटीग्रेटेड वॉइस कमांड
  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
  • ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)
  • हिल स्टार्ट असिस्ट
  • 6 एयरबैग
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
  • ऑल सेशन टायर
  • फ्रीक्वंसी सिलेक्टिव डंपिंग सस्पेंशन

बेस मॉडल लिमिटेड में ऑटोमेटिक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ईएससी और छह एयरबैग दिए जाएंगे। यह वेरिएंट केवल फ्रंट व्हील ड्राइव होगा जिसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन की चॉइस मिलेगी।

मेरिडियन लिमिटेड (ओ)

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

कैपेबिलिटी

  • ड्यूल-पेन सनरूफ
  • इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड टेलगेट
  • ड्यूल टोन रूफ और मिरर कैप

-

  • 10.25 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

-

  • 360 डिग्री कैमरा
  • सलेक्ट टेरेन (केवल एडब्ल्यूडी में टेरेन मोड)
  • हिल डिसेंट कंट्रोल (केवल एडब्ल्यूडी में)

लिमिटेड (ओ) वेरिएंट में कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं जिनमें सनरूफ, पावर्ड टेलगेट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर शामिल हैं। इसमें से कुछ फीचर ऐसे हैं जिनसे आपकी डेली ड्राइविंग पर कोई इफेक्ट नहीं होगा लेकिन इससे आपकी जर्नी काफी बेहतर हो जाएगी। इसके ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट में टेरेन मोड और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे दो अहम फीचर भी दिए गए हैं।

जीप मेरिडियन की प्राइस 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का कंपेरिजन टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लोस्टर और स्कोडा कोडिएक से होगा।

यह भी पढ़ें : तस्वीरों के जरिये डालिए जीप मेरिडियन एसयूवी के एक्सटीरियर व इंटीरियर पर एक नज़र

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 599 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

जीप मेरिडियन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on जीप मेरिडियन

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.86.92 - 97.84 लाख*
फेसलिफ्ट
Rs.1.36 - 2 करोड़*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत