• English
    • Login / Register

    स्कोडा स्लाविया के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स, जानिए यहां

    संशोधित: मार्च 07, 2022 12:19 pm | स्तुति | स्कोडा स्लाविया

    • 261 Views
    • Write a कमेंट

    skoda slavia

    स्कोडा ने स्लाविया के प्रोडक्शन वर्जन से दिसंबर 2021 में पर्दा उठाया था। अब कंपनी ने हाल ही में इसकी प्राइस का खुलासा किया है जो 10.69 लाख रुपए से शुरू होकर 17.79 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाएगी। यह गाड़ी तीन वेरिएंट एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में आएगी। 

    स्लाविया में दो इंजन ऑप्शंस 1.0-लीटर (115 पीएस) और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (150 पीएस) दिए गए हैं। इन दोनों ही इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा इसमें 1.0-लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड एटी और 1.5-लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी ऑप्शनल भी मिलेगा।  

    स्लाविया कार कई सारे प्रीमियम फीचर्स के साथ आएगी। इसमें बेस वेरिएंट से ही कई सारे अच्छे खासे फीचर्स मिलेंगे। यहां देखें स्लाविया के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स :- 

    एक्टिव 

    skoda slavia

    कीमत : 10.69 लाख रुपए 

     

    एक्सटीरियर 

    इंटीरियर 

    कम्फर्ट 

    एंटरटेनमेंट 

    सेफ्टी 

    हाइलाइट 

    • 15 इंच स्टील व्हील के साथ कवर 

    • बॉडी कलर्ड डोर हैंडल

    • मैनुअली फोल्डेबल एक्सटीरियर मिरर 

    • हैलोजन हेडलैंप  एलईडी डीआरएल्स के साथ

    • एलईडी टेललैंप

    • ब्लैक डोर हैंडल्स 

    • ब्लैक फैब्रिक मेलांगे सीट्स 

    • 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील

    • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट 

    • टिल्ट व टेलीस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील 

    • मैनुअल एसी

    • 2-डायल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

    • पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम्स 

    • 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम 

    • एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले 

    • फोर स्पीकर 

    • रियर डीफॉगर

    • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल 

    • ट्रेक्शन कंट्रोल 

    • मल्टी कोलिजन ब्रेकिंग 

    • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

    • आईएसोफिक्स

    • रियर पार्किंग सेंसर

    • ड्यूल फ्रंट एयरबैग

    skoda slavia

    स्लाविया कार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ, ईएससी, ट्रेक्शन कंट्रोल, टीपीएमएस और आईएसोफिक्स जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इस वेरिएंट में सभी बेसिक फीचर्स दिए गए हैं, लेकिन यह कम्फर्ट के मामले में इतना ज्यादा अच्छा नहीं है।

    एम्बिशन

    skoda slavia

    कीमत : 12.39 लाख रुपए से 13.59 लाख रुपए

    यहां देखें एक्टिव वेरिएंट के मुकाबले इसमें मिलने वाले फीचर्स : -

     

    एक्सटीरियर 

    इंटीरियर 

    कम्फर्ट 

    एंटरटेनमेंट 

    सेफ्टी 

    हाइलाइट 

    • 16-इंच अलॉय व्हील्स 

    • क्रोम डोर हैंडल

    • इलेक्ट्रिकली फोल्डिंग ओआरवीएम्स

    • स्प्लिट एलईडी टेललैंप

    • फ्रंट फॉग लैंप्स

    • इंटीरियर एम्बिएंट लाइटिंग (डैशबोर्ड और डोर हैंडल्स)

    • क्रोम इंटीरियर डोर हैंडल्स 

    • ब्लैक फैब्रिक वोवन सीटें

    • रियर 60:40 स्प्लिट सीट्स

    • फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट  स्टोरेज के साथ

    • फ्रंट सीटों के पीछे स्मार्टफोन पॉकेट

    • इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन

    • ऑटोमेटिक एसी

    • रियर एसी वेंट्स

    • 3.5-इंच एमआईडी के साथ 4-डायल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

    • क्रूज कंट्रोल

    • 2 यूएसबी सी-टाइप फ्रंट चार्जिंग पोर्ट

    • कूल्ड ग्लवबॉक्स

    • 2 यूएसबी सी-टाइप चार्जिंग पोर्ट फ्रंट व रियर

    • पैडल शिफ्टर्स (केवल एटी के लिए)

    • 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम 

    • वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले 

    • 8-स्पीकर सेटअप  

    • हिल होल्ड कंट्रोल 

    • रियर पार्किंग कैमरा 

    skoda slavia

    मिड वेरिएंट एम्बिशन में एक्टिव के मुकाबले कई सारे अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं जिनमें 16-इंच अलॉय, फॉग लैंप्स, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, 60:40 रियर स्प्लिट सीटें, ऑटोमेटिक एसी रियर वेंट्स के साथ, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हैं। सेफ्टी के मामले में एम्बिशन वेरिएंट में हिल होल्ड कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसे अतिरिक्त भी मिलते हैं। यह एंट्री लेवल पॉइंट है जहां से ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पैडल शिफ्टर्स की चॉइस भी मिलनी शुरू हो जाती है।  

    स्टाइल 

    skoda slavia

    प्राइस : 13.59 लाख रुपए से 17.79 लाख रुपए

    यहां देखें एम्बिशन के मुकाबले इसके टॉप वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स :- 

     

    एक्सटीरियर 

    इंटीरियर 

    कम्फर्ट 

    एंटरटेनमेंट 

    सेफ्टी 

    हाइलाइट

    • ऑटोमेटिक एलईडी हेडलैम्प्स

    • विंडोलाइन और रियर बंपर के साथ क्रोम गार्निश

    • ड्यूल-टोन ब्लैक और बेज मिडल कंसोल

    • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

    • को-ड्राइवर सीट के लिए हाइट एडजस्टमेंट

    • ब्लैक लेदर फ्रंट) और लेदरेट (रियर) अपहोल्स्ट्री

    • इलेक्ट्रिक सनरूफ

    • 8 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (स्कोडा का वर्चुअल कॉकपिट)

    • पावर्ड फ्रंट सीटें

    • वायरलैस चार्जिंग

    • ऑटोमेटिक फ्रंट वाइपर

    • हाई-परफॉरमेंस 8-स्पीकर साउंड सिस्टम (ज्यादा वाट)

    • मायस्कोडा कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमेटिक्स) 

    • फ्रंट साइड और कर्टेन एयरबैग्स  (कुल छह)

    skoda slavia

    इसके टॉप स्टाइल वेरिएंट में कई सारे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। यह स्लाविया का एकमात्र वेरिएंट है जिसमें 1.5-लीटर टीएसआई इंजन दिया गया है। इस वेरिएंट में ऑटोमेटिक एलईडी हेडलैंप्स, को-ड्राइवर के लिए हाइट एडजस्टमेंट, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें, इलेक्ट्रिक सनरूफ, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और छह एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यदि आपको इसमें अतिरिक्त एयरबैग्स और एलईडी हेडलैंप्स का फीचर ना भी मिले तो भी आपका काम चल सकता है। 

    सेगमेंट में स्लाविया का मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वरना और मारुति सियाज़ से है। यदि आप कीमत के मोर्चे पर इन चारों सेडान कारों के बीच कन्फ्यूज़ हैं तो यहां हमारा वेरिएंट वाइज़ प्राइस कम्पेरिज़न देख सकते हैं।    

    यह भी पढ़ें फेसलिफ्टेड किया सेल्टोस टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, भारतीय वर्जन में मिल सकता है एडीएएस फीचर

    was this article helpful ?

    स्कोडा स्लाविया पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on स्कोडा स्लाविया

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience