• English
  • Login / Register

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी के किस वेरिएंट में दिए गए हैं कौनसे फीचर्स,जानिए यहां

प्रकाशित: सितंबर 18, 2023 12:32 pm । भानुसिट्रोएन एयरक्रॉस

  • 233 Views
  • Write a कमेंट

Citroen C3 Aircross

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की बुकिंग शुरू कर दी गई है जिसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 12.45 लाख रुपये (इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में 5 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन का ऑप्शन दिया गया है। इसमें ​ज्यादा सुविधा के लिए रिमूवेबल थर्ड रो सीट्स का फीचर भी दिया गया है। 

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी में केवल 1 पावरट्रेन 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है जो 110 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है जबकि बाद में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस भी दी जाने लगेगी। 

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस तीन वेरिएंट्स: यू,प्लस और मैक्स में उपलब्ध है। किस वेरिएंट में दिए गए हैं कौनसे फीचर्स ये आप जानेंगे आगे:

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस यू

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • हैलोजन हेडलैम्प्स

  • ब्लैक-फ़िनिश ओआरवीएम पर साइड टर्न इंडिकेटर

  • कवर के साथ 17 इंच के स्टील व्हील्स

  • बॉडी कलर्डडोर हैंडल और बंपर

  • सिंगल-टोन ब्लैक इंटीरियर शेड

  • सीट अपहोल्स्ट्री

  • एसी नॉब और पार्किंग लीवर पर क्रोम फिनिश

  • नॉन एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • मैनुअल ए.सी

  • फ्रंट एंड रियर  पावर विंडो

  • रिमोट कीलेस एंट्री

  • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम

  • 12 वोल्ट फ्रंट सॉकेट

  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग

  • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल (केवल एमआईडी के लिए)

  • 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • डुअल फ्रंट एयरबैग

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

Citroen C3 Aircross
इस बेस वेरिएंट में हैलोजन हेडलैंप, कवर के साथ स्टील व्हील, मैनुअल एसी, फ्रंट और रियर पावर विंडो, कीलेस एंट्री और 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इस कार में फ्रंट एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि इस वेरिएंट में केवल 5 सीटर कॉन्फिग्रेशन ही दिया गया है। 

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस प्लस

सी3 एयरक्रॉस यू बेस वेरिएंट के मुकाबले इस वेरिएंट में मिलने वाले एडिशनल फीचर्स इस प्रकार से है:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • डुअल-टोन शेड्स

  • ग्रिल पर शाइनिंग ब्लैक फिनिशिंग

  • फ्रंट एंड रियर स्किड प्लेट

  • एलईडी डीआरएल

  • रूफ रेल

  • डुअल-टोन ब्लैक और ग्रे डैशबोर्ड थीम

  • इंटीरियर डोर हैंडल और डैशबोर्ड के लिए क्रोम एक्सेंट

  • 5+2 सीटर ऑप्शन (फ्लेक्सी प्रो)

  • एडजस्टेबल फ्रंट और रियर हेडरेस्ट (5+2)

  • पार्सल शेल्फ (5-सीटर)

  • फ्रंट सीट्स पर डोर पॉकेट्स

  • को-पैसेंजर वैनिटी मिरर

  • रियर एयर वेंट (5+2 वर्जन में)

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • ड्राइवर सीट आर्मरेस्ट

  • रियर फास्ट यूएसबी चार्जर

  • बूट लैंप (5+2  वर्जन में)

  • 10 इंच  टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले

  • 4 स्पीकर्स

  • माय सिट्रोएन कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

रियर डीफॉगर

Citroen C3 Aircross

इसके प्लस वेरिएंट में एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स,रूफ रेल्स और ज्यादा स्टाइलिश लुक के लिए ड्युअल टोन शेड की चॉइस दी गई है। इसके इंटीरियर में ड्युअल टोन ब्लैक और ग्रे थीम दी गई है। इसी वेरिएंट से 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन की चॉइस मिलनी शुरू होगी जिसे फ्लेक्सी प्रो पैकेज नाम दिया गया है। इस वेरिएंट में हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले जैसे एडिशनल फीचर्स दिए गए हैं। इसके 3 रो वर्जन में सेकंड रो सीट्स के लिए वन टच टंबल और बेकरेस्ट रिक्लाइन का फीचर भी दिया गया है। 

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस मैक्स

सी3 एयरक्रॉस प्लस वेरिएंट के मुकाबले इस वेरिएंट में मिलने वाले एडिशनल फीचर्स इस प्रकार से है:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स

  • शार्क फिन एंटीना

  • फ्रंट फॉग लैंप

  • लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील

  • फ्रंट डोर आर्मरेस्ट पर लैदरेट अपहोल्स्ट्री

  • हाइट एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • कप होल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट (केवल 5-सीटर वेरिएंट में)

  • बूट लैंप

  • 6-स्पीकर

  • रियर पार्किंग कैमरा

  • रियर वाइपर/वॉशर

इस टॉप वेरिएंट के एक्सटीरियर में अलॉय व्हील्स और फ्रंट फॉग लैंप्स जैसे एडिशनल फीचर्स दिए गए हैं जबकि इंटीरियर में लैदरेट सीट्स दी गई है। सिट्रोएन की इस एसयूवी का ये वेरिएंट सबसे ज्यादा प्रीमियम है। ज्यादा सुविधा के लिए सी3 एयरक्रॉस मैक्स में रियर सेंटर आर्मरेस्ट, रियर वायपर/वॉशर और पार्किंग कैमरा दिया गया है। 

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस का मुकाबला  हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और होंडा एलिवेट से है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

सिट्रोएन एयरक्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience