महिंद्रा एक्सईवी 9ई के बेस वेरिएंट वन में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां
महिंद्रा एक्सईवी 9ई कंपनी की नई फ्लैगशिप कार है जिसके बेस वेरिएंट में कई प्रीमियम फीचर दिए गए हैं, जिनमें तीन स्क्रीन और छह एयरबैग शामिल है
-
एक्सईवी 9ई महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक कार है जिसे कंपनी के नए 'एक्सईवी' बैनर तले लॉन्च किया गया है।
-
महिंद्रा एक्सईवी 9ई कार तीन वेरिएंट : वन, टू और थ्री में उपलब्ध है।
-
बेस वेरिएंट 'वन' में तीन डिजिटल डिस्प्ले, 6 एयरबैग और फैब्रिक अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट में फिक्सड ग्लास रूफ, लैदर अपहोल्स्ट्री और सीट वेंटिलेशन जैसे फीचर मिलते हैं।
-
इस इलेक्ट्रिक कार में 59 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ सिंगल मोटर सेटअप दिया गया है जिसके जरिए यह गाड़ी 542 किलोमीटर की रेंज देती है।
-
महिंद्रा एक्सईवी 9ई ईवी की इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम प्राइस 21.90 लाख रुपये है।
-
एक्सईवी 9ई कार के बाकी वेरिएंट्स की प्राइस से जनवरी 2025 में पर्दा उठ सकता है।
महिंद्रा एक्सईवी 9ई भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह अपकमिंग ऑल-इलेक्ट्रिक एक्सयूवी700 का एसयूवी-कूपे वर्जन है, जिसे 'एक्सईवी 7ई' नाम से पेश किया जा सकता है। एक्सईवी 9ई कार तीन वेरिएंट : वन, टू और थ्री में उपलब्ध है। इस इलेक्ट्रिक कार की प्राइस 21.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) से शुरू होती है। एक्सईवी 9ई के बेस वेरिएंट 'वन' में कौनसे फीचर दिए गए हैं डालेंगे इस पर एक नजर:
यह भी पढ़ें: महिंद्रा कार में पहली बार दिए गए हैं ये 10 नए फीचर, आप भी डालिए एक नजर
एक्सटीरियर व इंटीरियर
इस एसयूवी कूपे कार के एक्सटीरियर पर इल्युमिनेटेड 'इंफिनिटी' लोगो, स्टाइलिश व्हील कवर के साथ 19-इंच व्हील्स, कनेक्टेड एलईडी डीआरएल्स, एलईडी टेललाइट और फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स दिए गए हैं। महिंद्रा एक्सईवी 9ई कार के इंटीरियर में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री दी गई है।
कंफर्ट
महिंद्रा एक्सईवी 9ई कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटो एलईडी हेडलाइट, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें फ्रंट व रियर साइड पर चार्जिंग पोर्ट, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और सीट बेल्ट, और कूल्ड कंसोल स्टोरेज दी गई है। इस इलेक्ट्रिक कार में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर भी मिलते हैं।
सेफ्टी फीचर
इस इलेक्ट्रिक कार के बेस वेरिएंट में सभी जरूरी सेफ्टी फीचर दिए गए हैं, जिनमें 6 एयरबैग, रेन-सेंसिंग वाइपर, रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक शामिल हैं। इसमें ड्राइवर ड्राउजीनेस डिटेक्शन और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर भी मिलते हैं। हालांकि, इसके बेस वेरिएंट में लेवल-2 एडीएएस फीचर नहीं दिया गया है, जो केवल इसके टॉप वेरिएंट के साथ मिलता है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ मिलता है खास, इन 15 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर
इंफोटेनमेंट
महिंद्रा एक्सईवी 9ई गाड़ी में 12.3-इंच ट्रिपल स्क्रीन सेटअप दिया गया है। इसमें बाएं तरफ की स्क्रीन को-ड्राइवर के लिए दी गई है, जबकि इसकी सेंटर स्क्रीन इंफोटेनमेंट के लिए है और दाएं तरफ की स्क्रीन डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है। यह कार वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करती है। इसमें ओटीटी ऐप्स पहले से इंस्टॉल की हुई है। यह अमेजन एलेक्सा सपोर्ट के साथ आती है और इसमें 2 ट्वीटर के साथ चार स्पीकर दिए गए हैं।
बैटरी पैक, मोटर और रेंज
महिंद्रा एक्सईवी 9ई के बेस वेरिएंट वन में 59 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इसमें लगी मोटर 231 पीएस की पावर और 380 एनएम का टॉर्क देती है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी 542 किलोमीटर (एमआईडीसी पार्ट I + II) की रेंज देती है। इस इलेक्ट्रिक कार के बेस वेरिएंट में केवल रियर-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन दिया गया है। यह बैटरी पैक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है, इसे 140 किलोवाट डीसी चार्जर के जरिए 20 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 20 मिनट का समय लगता है।
यह भी पढ़ें: टाटा हैरियर ईवी भारत में मार्च 2025 तक होगी लॉन्च, जानिए इसमें क्या कुछ मिलेगा खास
महिंद्रा एक्सईवी 9ई के टॉप वेरिएंट में मिलने वाले फीचर
महिंद्रा एक्सईवी 9ई के टॉप वेरिएंट में फ्रंट व रियर एलईडी लाइट्स के साथ वेलकम और गुडबाय एनिमेशन दिया गया है। केबिन के अंदर इसमें रूफ माउंटेड ग्लास रूफ दी गई है जो इल्युमिनेटेड इंफिनिटी लोगो सिस्टम और मूड लाइटिंग के साथ आती है। इस एसयूवी कूपे कार में स्टीयरिंग व्हील पर रिजनरेटिव ब्रेकिंग कंट्रोल्स भी दिए गए हैं। इसमें 16-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें ऑटोमेटिक पार्किंग सिस्टम, टू-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर भी मिलते हैं।
कंपेरिजन
महिंद्रा एक्सईवी 9ई एसयूवी कूपे का कंपेरिजन अपकमिंग टाटा हैरियर ईवी और टाटा सफारी ईवी से रहेगा।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा एक्सईवी 9ई ऑन रोड प्राइस