Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई वरना फेसलिफ्ट, बीएस6 महिंद्रा एक्सयूवी500 और एमजी हेक्टर समेत लॉकडाउन में लॉन्च हुईं ये कारें

संशोधित: मई 18, 2020 01:19 pm | सोनू | हुंडई वरना 2020-2023

भारत में कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन से कार कंपनियों के मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट और डीलरशिप बंद पड़े हैं, हालांकि अब रियायत मिलने के बाद कुछ कंपनियों ने फिर से अपना कामकाज शुरू कर दिया है। हालांकि कुछ कंपनियों ने लॉकडाउन के बीच में भी प्लांट बंद होने के बावजूद देश में नई कारें लॉन्च करने का सिलसिला जारी रखा था। तो लॉकडाउन के दौरान भारत में कौन-कौनसी कारें लॉन्च हुईं, ये जानेंगे यहांः-

हुंडई: वरना फेसलिफ्ट, ग्रैंड आई10 निओस

हुंडई मोटर्स ने लॉकडाउन लागू होने के कुछ दिनों बाद ही फेसलिफ्ट वरना को लॉन्च किया था। इसे कुछ कॉस्मैटिक अपडेट, तीन इंजन ऑप्शन और मल्टीपल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया। फेसलिफ्ट हुंडई वरना की प्राइस 9.31 लाख से 15.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है।

वरना फेसलिफ्ट के अलावा हुंडई ने लॉकडाउन केे बीच में ग्रैंड आई10 निओस का सीएनजी वेरिएंट भी लॉन्च किया था, इसकी प्राइस 6.63 लाख रुपये रखी गई है। यह रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट से 73,000 रुपये महंगी है।

डैटसन : गो और गो+ बीएस6

डैटसन ने गो हैचबैक और गो+ एमपीवी को लॉकडाउन के बीच बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड किया था। बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड होने के बाद इनके बेस वेरिएंट की प्राइस बढ़ गई, जबकि टॉप वेरिएंट पहले से सस्ता हुआ है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

महिंद्रा बीएस6 कार: केयूवी100 एनएक्सटी, बोलेरो, एक्सयवी300, स्कॉर्पियो, एक्सयूवी500 और अल्टुरस जी4

महिंद्रा ने अपनी सभी कारों को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड किया है। बीएस6 महिंद्रा कारों की प्राइस इस प्रकार हैः-

मॉडल

कीमत

पहले से कितनी महंगी ?

केयूवी100 एनएक्सटी

5.54 लाख से 7.15 लाख रुपये

22,000 रुपये तक

बोलेरो

7.98 लाख से 8.99 लाख रुपये

37,000 रुपये तक

एक्सयूवी300 डीजल

8.69 लाख से 12.69 लाख रुपये

-

स्कॉर्पियो

12.20 लाख से 16 लाख रुपये

60,000 रुपये तक

एक्सयूवी500

13.20 लाख से 17.70 लाख रुपये

32,000 रुपये तक

अल्टुरस जी4

28.69 लाख से 31.69 लाख रुपये

1 लाख रुपये तक

एमजी हेक्टर डीजल बीएस6

एमजी मोटर्स ने इस साल की शुरूआत में बीएस6 हेक्टर पेट्रोल को लॉन्च किया था, जबकि इसके डीजल इंजन को अप्रैल में बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड किया गया। बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड होने के बाद हेक्टर डीजल की प्राइस 44,000 रुपये बढ़ गई है। इसकी कीमत अब 13.88 लाख से 17.72 लाख रुपये के बीच है।

मारुति सेलेरियो एक्स बीएस6

मारुति ने जनवरी 2020 में सेलेरियो को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड किया था, लेकिन सेलेरियो एक्स को अप्रैल महीने में बीएस6 अपडेट दिया गया। इसकी कीमत 4.90 लाख से 5.67 लाख रुपये के बीच है। बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड के बाद यह पहले से 15,000 रुपये तक महंगी हो गई है।

बीएमडब्ल्यू 8-सीरीज

बीएमडब्ल्यू ने लॉकडाउन के बीच अपनी फ्लैगशिप सेडान 8-सीरीज को भारत में लॉन्च किया, इसकी शुरूआती कीमत 1.29 करोड़ रुपये है। यह दो वेरिएंट ग्रां कूपे (4-डोर) और एम8 कूपे (2-डोर) में उपलब्ध है। क्या खासियतें समाई हैं बीएमडब्ल्यू की इस लग्जरी कार, जानिए यहां।

टाटा नेक्सन

टाटा मोटर्स ने हाल ही में नेक्सन का नया वेरिएंट एक्सजेड+ एस लॉन्च किया गया है, इसकी कीमत 10.10 लाख रुपये से शुरू होती है। इसे नेक्सन एक्सजेड (ओ) वेरिएंट पर तैयार किया गया है, इसमें सनरूफ फीचर भी जोड़ा गया है। और क्या खासियतें समाई है नए नेक्सन एक्सजेड+ एस वेरिएंट में, जानिए यहां।

फोक्सवैगन : पोलो और वेंटो बीएस6

फोक्सवैगन ने लॉकडाउन के दौरान पोलो हैचबैक और वेंटो सेडान को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड किया था। इसी के साथ कंपनी ने पोलो हैचबैक के डीजल इंजन और 1.2 लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन को बंद कर दिया। इसमें अब 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स भी नहीं मिलेगा। अब यह कार केवल 1.0 लीटर एमपीआई और नए 1.0 लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन में मिलेगी। बीएस6 फोक्सवैगन पोलो की प्राइस 5.83 लाख से 9.60 लाख रुपये के बीच है।

वेंटो सेडान का भी डीजल इंजन बंद कर दिया गया है। यह 5-सीटर कार अब केवल 1.0 लीटर टीएसआई इंजन में मिलेगी। बीएस6 वेंटो की प्राइस 8.86 लाख से 13.29 लाख रुपये के बीच रखी गई है।

टोयोटा कैमरी बीएस6

टोयोटा ने अपनी लग्जरी सेडान कैमरी को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड किया गया है। इसमें बीएस6 नॉर्म्स वाला 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन, हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। बीएस6 कैमरी की प्राइस 37.88 लाख रुपये है जो कि बीएस4 मॉडल से 93,000 रुपये ज्यादा है।

लॉकडाउन में रियायत मिलने के बाद अब जल्द ही दूसरी कंपनियां भी अपने मौजूदा मॉडल को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड करेंगी।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1081 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई वरना 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

S
shubhakara sringeri
May 20, 2020, 6:26:08 PM

Super car I really liked it.

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत