• English
  • Login / Register

महिंद्रा थार रॉक्स के बेस वेरिएंट एमएक्स1 में क्या कुछ दिया गया है खास? जानिए यहां

प्रकाशित: अगस्त 16, 2024 02:39 pm । भानुमहिंद्रा थार रॉक्स

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

Mahindra Thar Roxx MX1 variant specifications detailed

भारत में एक लंबे इंतजार के बाद 5 डोर थार रॉक्स को महिंद्रा की ओर से लॉन्च कर दिया गया है जिसके पेट्रोल वर्जन की शुरूआती कीमत 12.99 लाख रुपये और डीजल मॉडल की शुरूआती कीमत 13.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) रखी गई ​है। महिंद्रा ने इसके काफी वेरिएंट्स की कीमत से पर्दा उठा दिया है। इसके बेस वेरिएंट रॉक्स एमएक्स1 में क्या कुछ दिया गया है खास? ये आप जानेंगे आगे:

महिंद्रा थार रॉक्स एमएक्स1: फीचर्स

Mahindra Thar Roxx MX1 variant gets a 10.25-inch touchscreen

एंट्री लेवल वेरिएंट होने के बावजूद थार के रॉक्स एमएक्स1 वेरिएंट में अच्छे खासे फीचर्स दिए गए हैं। इसके एक्सटीरियर में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स,एलईडी टेललैंप्स और 18 इंच के स्टील व्हील्स दिए गए हैं। 

कंफर्ट फीचर्स के तौर पर रॉक्स एमएक्स1 में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट के साथ कीलेस एंट्री, रियर वेंट के साथ मैनुअल एसी, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, यूएसबी-सी चार्जिंग पोर्ट और 60:40 स्प्लिट रियर सीट फंक्शनैलिटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इस वेरिएंट में छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और सभी पैसेंजस्र के लिए तीन-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

महिंद्रा थार रॉक्स टॉप वेरिएंट्स फीचर्स

5-door Mahindra Thar Roxx Dashboard

महिंद्रा थार रॉक्स के टॉप वेरिएंट्स में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एक वायरलेस फोन चार्जर, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इस एसयूवी में फ्रंट पार्किंग सेंसर, एक 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

महिंद्रा थार रॉक्स पावरट्रेन ऑप्शंस

5-door Mahindra Thar Roxx Engine

महिंद्रा थार रॉक्स में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैः

इंजन ऑप्शन

2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन

2.2 लीटर डीजल

पावर

162 पीएस (मैनुअल)/177 पीएस (ऑटोमैटिक)

152 पीएस (मैनुअल)/ 175 पीएस (ऑटोमैटिक)

टॉर्क

330 एनएम (मैनुअल)/380 एनएम (ऑटोमैटिक)

330 एनएम (मैनुअल)/  370 एनएम (ऑटोमैटिक

गियरबॉक्स

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

ड्राइवट्रेन

रियर-व्हील-ड्राइव

4-व्हील-ड्राइव, रियर-व्हील-ड्राइव

थार रॉक्स में डीजल मॉडल में रियर व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव के ऑप्शंस दिए गए हैं जबकि पेट्रोल मॉडल में केवल रियर व्हील ड्राइव सेटअप ही दिया गया है। 

मुकाबला

Mahindra Thar Roxx gets C-shaped element in tail lights

महिंद्रा थार रॉक्स का सीधा मुकाबला 5-डोर फोर्स गुरखा से है, इसके अलावा इसे मारुति जिम्नी और 3-डोर महिन्द्रा थार से बड़े और प्रीमियम विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
Z
zulu
Aug 15, 2024, 1:57:59 PM

Congratulations again to Mr Anand & his Mahindra Team for this Extra Ordinary Car proud to have this Thar ROXX another Crown to Indian Auto industry proud to be an Indian hats off

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience