Login or Register for best CarDekho experience
Login

इस महीने मारुति के नेक्सा मॉडल्स पर पाएं 50,000 रुपये तक की छूट

प्रकाशित: मार्च 14, 2022 03:10 pm । स्तुतिमारुति एस क्रॉस

  • एस-क्रॉस कार पर 50,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।

  • इग्निस पर 32,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

  • सियाज कार पर 40,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।

  • नई बलेनो और एक्सएल6 पर कोई भी ऑफर्स नहीं दिए जा रहे हैं।

  • सभी डिस्काउंट ऑफर मार्च 2022 के अंत तक मान्य है।

मारुति के नेक्सा शोरूम से बेची जानी वाली सबसे लेटेस्ट कार फेसलिफ्ट बलेनो है। नई कार होने के नाते इस मॉडल पर कोई डिस्काउंट ऑफर्स नहीं दिए जा रहे हैं। इस माह एक्सएल6 कार पर भी कोई छूट नहीं मिल रही है। वहीं, इग्निस, सियाज और एस-क्रॉस जैसे नेक्सा मॉडल्स पर मार्च में काफी अच्छे फायदे मिल रहे हैं।

यहां देखें मारुति के किस मॉडल पर कितना मिल रहा है डिस्काउंट :-

इग्निस

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

20,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

10,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

2,000 रुपये

कुल लाभ

32,000 रुपये तक

  • ऊपर दिए गए ऑफर्स इग्निस कार के केवल एमटी वेरिएंट पर ही मान्य हैं। वहीं, इसके एएमटी वेरिएंट पर कोई भी नकद डिस्काउंट नहीं मिल रहा है जबकि बाकी सभी फायदे इस पर ऊपर वाले ही दिए जा रहे हैं।

  • मारुति अपनी इस एमपीवी कार के बेस वेरिएंट सिग्मा पर बेस्ड एक एनिवर्सरी एडिशन भी पेश कर रही है जिसके लिए ग्राहकों को अतिरिक्त 4,200 रुपये का भुगतान करना होगा।

  • इसके डेल्टा, ज़ेटा और अल्फा एमटी वेरिएंट के साथ भी एनिवर्सरी एडिशन मिल रहा है। मारुति इन वेरिएंट के साथ 1,300 रुपये का नकद डिस्काउंट जरूर दे रही है, लेकिन इन पर बाकी फायदे नहीं मिल रहे हैं।

  • ऊपर वाले मॉडल के ऑटोमेटिक वर्जन को खरीदने के लिए कस्टमर्स को 18,700 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। वहीं, इस पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऊपर वाला ही मिल रहा है।

  • मारुति इग्निस की प्राइस 5.25 लाख रुपये से 7.62 लाख रुपये के बीच है।

सियाज

ऑफर

अमाउंट

नकद डिसॉल्ट

10,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

25,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपये

कुल लाभ

40,000 रुपये तक

  • सियाज के सभी एमटी वेरिएंट पर ऊपर वाले ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट पर नकद डिस्काउंट को छोड़ कर यह सभी फायदे मिल रहे हैं।

  • इस सेडान का एनिवर्सरी एडिशन भी उपलब्ध है जिसके लिए ग्राहकों को अतिरिक्त 14,990 रुपये खर्च करने होंगे।

  • भारत में मारुति सियाज की कीमत 8.87 लाख रुपये से 11.86 लाख रुपये के बीच है।

एस-क्रॉस

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

20,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

25,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपये

कुल लाभ

50,000 रुपये तक

  • एस-क्रॉस के टॉप से नीचे वाले ज़ेटा एमटी वेरिएंट पर यह सभी बचत की जा सकती है।

  • इसके बाकी सभी वेरिएंट पर 15000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि बाकी ऑफर्स यही मान्य है।

  • एस-क्रॉस एनिवर्सरी एडिशन के लिए आपको अतिरिक्त 11,000 रुपये का भुगतान करना होगा।

  • मारुति एस-क्रॉस की प्राइस 8.8 लाख रुपये से 12.77 लाख रुपये के बीच है।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि सभी ऑफर्स राज्य अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में हम आपको सही जानकारी के लिए नज़दीकी नेक्सा डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देंगे।

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।

यह भी पढ़ें : इस महीने टाटा टियागो, टिगॉर, नेक्सन, सफारी और हैरियर पर पाएं 45,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 1118 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति एस क्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

N
nagaraj
Mar 14, 2022, 9:11:09 PM

Why CIAZ waiting period is so much in BANGALORE.Booked on 27th Feb and heard that we need to wait for atleast 2 months for Blue AT !

explore similar कारें

मारुति इग्निस

पेट्रोल20.89 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

मारुति सियाज

पेट्रोल20.65 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत