• English
  • Login / Register

इस महीने होंडा कारों पर मिल रहे हैं 38,608 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स

प्रकाशित: नवंबर 08, 2021 11:41 am । स्तुतिहोंडा सिटी 2020-2023

  • 336 Views
  • Write a कमेंट

  • पांचवी जनरेशन होंडा सिटी पर अधिकतम 38,608 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
  • जैज़ कार पर 36,147 लाख रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।
  • डब्ल्यूआर-वी पर 29,058 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
  • सभी ऑफर्स की वैधता 30 नवंबर 2021 है।

होंडा इंडिया अपनी सभी कारों पर फेस्टिव सीजन डिस्काउंट ऑफर्स लेकर आई है। सभी ऑफर्स 30 नवंबर तक मान्य हैं। यहां देखें होंडा की ओर से दिए जा रहे सभी मॉडल वाइज़ डिस्काउंट ऑफर्स:-

अमेज़

ऑफर

अमाउंट

लॉयल्टी बोनस

5,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

6,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

4,000 रुपये

कुल लाभ

15,000 रुपये तक

  • अमेज़ के सभी वेरिएंट पर 15,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। लेकिन, इस गाड़ी पर कोई भी नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
  • अमेज़ की कीमत 6.32 लाख रुपये से 11.15 लाख रुपये के बीच है।

पांचवी जनरेशन होंडा सिटी

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

7,500 रुपये तक

फ्री एसेसरीज़ 

8,108 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

7,500 रुपये तक

लॉयल्टी बोनस

5,000 रुपये

होंडा कार एक्सचेंज बोनस

10,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

8,000 रुपये

कुल लाभ

38,608 रुपये तक

  • नई जनरेशन की सिटी कार पर नकद डिस्काउंट या फिर फ्री एसेसरीज़ में से एक ऑप्शन चुना जा सकता है।
  • पांचवी जनरेशन की होंडा सिटी की प्राइस 11.16 लाख रुपये से 15.11 लाख रुपये के बीच है।

जैज़

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

10,000 रुपये तक

फ्री एसेसरीज़ 

12,147 रुपये 

एक्सचेंज बोनस

5000 रुपये तक

लॉयल्टी बोनस

5,000 रुपये

होंडा कार एक्सचेंज बोनस

10,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

4,000 रुपये

कुल लाभ

36,147 रुपये तक

  • ऊपर दिए गए ऑफर्स जैज़ कार के सभी वेरिएंट पर मान्य हैं।
  • आप इस कार पर नकद डिस्काउंट या फिर फ्री एसेसरीज़ में से एक ऑप्शन चुन सकते हैं।
  • भारत में होंडा जैज़ की कीमत 7.65 लाख रुपये से 9.89 लाख रुपये के बीच है।

डब्ल्यूआर-वी

 

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

5,000 रुपये तक

फ्री एसेसरीज़ 

6,058 रुपये 

एक्सचेंज बोनस

5,000 रुपये तक

लॉयल्टी बोनस

5,000 रुपये

होंडा कार एक्सचेंज बोनस

9,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

4,000 रुपये

कुल लाभ

29,058 रुपये तक

  • आप इस कार पर नकद डिस्काउंट या फिर फ्री एसेसरीज़ में से एक ऑप्शन चुन सकते हैं।
  • डब्ल्यूआर-वी के केवल पेट्रोल वेरिएंट पर ही यह सभी डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

चौथी जनरेशन की होंडा सिटी

ऑफर

अमाउंट 

लॉयल्टी बोनस

5,000 रुपये

होंडा कार एक्सचेंज बोनस

10,000 रुपये 

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

8,000 रुपये

कुल लाभ 

23,000 रुपये तक

  • पुरानी होंडा सिटी के दोनों वेरिएंट पर यह सभी डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
  • इस सेडान कार की कीमत 9.29 लाख रुपये से 9.99 लाख रुपये के बीच है।

नोट : यह सभी ऑफर्स लोकेशन और चुने गए वेरिएंट अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। होंडा चुनिंदा कॉर्पोरेट कर्मचारियों को एक्सक्लूसिव ऑफर्स भी दे रही है। ऐसे में ऑफर्स की सही जानकारी के लिए हम आपको नज़दीकी डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देंगे। 

यह भी देखें: होंडा सिटी ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

होंडा सिटी 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience