Login or Register for best CarDekho experience
Login

फोर्ड की कारों में मिलेगा महिन्द्रा एक्सयूवी300 वाला पेट्रोल इंजन

प्रकाशित: फरवरी 06, 2019 03:47 pm । raunakमहिंद्रा एक्सयूवी300

महिन्द्रा और फोर्ड ने पिछले साल अक्टूबर 2019 में इंजन शेयरिंग को लेकर एक एमओयू किया था। इस करार के तहत महिन्द्रा कम क्षमता वाला इंजन तैयार करेगी और इसे फोर्ड के साथ शेयर करेगी। एमओयू के कुछ समय बाद कंपनी ने घोषणा की थी कि वह इसी इंजन को एक्सयूवी300 में भी देगी। एक्सयूवी300 के फीचर और इंजन से जुड़ी जानकारी अब सामने आ चुकी है। फोर्ड और महिन्द्रा कौन सा इंजन शेयर करेगी, इसके बारे में जानेंगे यहां...

महिन्द्रा एक्सयूवी300 में 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। इस इंजन को महिन्द्रा ने सैंग्यॉन्ग के साथ मिलकर तैयार किया है। इस में मल्टी-पॉइंट फ्यूल इंजेक्शन का इस्तेमाल हुआ है। कई मामलों में यह टाटा नेक्सन में लगे 1.2 लीटर रेवोट्रोन इंजन से मिलता-जुलता है।

भारत में उपलब्ध और भी कई कारों में डायरेक्ट इंजेक्शन के साथ कम क्षमता वाला इंजन देखा जा सकता है। इस लिस्ट में फोर्ड का 1.0 लीटर ईकोबूस्ट (ईकोस्पोर्ट में), सुज़ुकी का 1.0 लीटर बूस्टरजेट (बलेनो आरएस में), फॉक्सवेगन का 1.0 लीटर टीएसआई और हुंडई का 1.0 लीटर टी-जीडीआई (आने वाली कारों में) आदि शामिल है। डायरेक्ट इंजेक्शन के साथ दिए गए इंजन बाकी इंजन की तुलना में थोड़े महंगे होते हैं। डायरेक्ट इंजेक्शन से कार में ज्यादा पावर मिलती है। अक्सर देखा गया है कि ये इंजन एमपीएफआई की तुलना में ज्यादा माइलेज देते हैं।

महिन्द्रा टाटा सुज़ुकी फॉक्सवेगन हुंडई फोर्ड
इंजन 1.2 लीटर 1.2 लीटर 1.0 लीटर 1.0 लीटर 1.0 लीटर 1.0 लीटर
सिलेंडर 3 3 3 3 3 3
पावर 110 पीएस 110 पीएस 102 पीएस/111 पीएस 95 पीएस/115 पीएस 100 पीएस/120 पीएस 125 पीएस/140 पीएस
टॉर्क 200 एनएम 170 एनएम 150 एनएम/170 एनएम 175 एनएम/200 एनएम 172 एनएम 170 एनएम/210 एनएम
गियरबॉक्स 6-स्पीड एमटी 6-स्पीड एमटी/एएमटी 5-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी 5 और 6-स्पीड एमटी/7-स्पीड ड्यूल-क्लच एटी 6-स्पीड एमटी/7-स्पीड ड्यूल-क्लच एटी 6-स्पीड एमटी

महिन्द्रा ने इस इंजन को देश में ही तैयार किया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि फोर्ड को इससे कार की कीमत कम रखने में काफी मदद मिलेगी। अब देखने वाली बात ये है कि यह इंजन सबसे पहले फोर्ड की किस कार में मिलता है।

यह भी पढें : महिन्द्रा एक्सयूवी300 के फीचर से जुड़ी जानकारियां आईं सामने,14 फरवरी को होगी लॉन्च

r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 17 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा एक्सयूवी300 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत