• English
  • Login / Register

फोर्ड फ्रीस्टाइल लॉन्च, कीमत 5.09 लाख रूपए

संशोधित: अप्रैल 26, 2018 03:12 pm | raunak | फोर्ड फ्रीस्टाइल

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

Ford Freestyle

फोर्ड की क्रॉस हैचबैक फ्रीस्टाइल लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत 5.09 लाख रूपए से शुरू होती है, जो 7.89 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। फोर्ड फ्रीस्टाइल को फीगो हैचबैक पर तैयार किया गया है। यह चार वेरिएट एम्बिएंट, ट्रेंड, टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस में उपलब्ध है। इसका मुकाबला हुंडई आई20 एक्टिव, होंडा डब्ल्यूआरवी, टोयोटा इटियॉस क्रॉस, मारूति स्विफ्ट और टाटा नेक्सन से होगा।

वेरिएंट और कीमत

  पेट्रोल डीज़ल
एम्बिएंट 5.09 लाख रूपए 6.09 लाख रूपए
ट्रेंड 5.99 लाख रूपए 6.99 लाख रूपए
टाइटेनियम 6.39 लाख रूपए 7.35 लाख रूपए
टाइटेनियम प्लस 6.94 लाख रूपए 7.89 लाख रूपए

Ford Freestyle

इंजन और परफॉर्मेंस

फोर्ड फ्रीस्टाइल को पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों में उतारा गया है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का इंजन लगा है, जो 96 पीएस की पावर और 120 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन लगा है, जो 100 पीएस की पावर और 215 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े हैं। पेट्रोल के माइलेज का दावा 19 किमी प्रति लीटर और डीज़ल के माइलेज का दावा 24.4 किमी प्रति लीटर है।

  पेट्रोल डीज़ल
इंजन क्षमता 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर
पावर 96 पीएस 100 पीएस
टॉर्क 120 एनएम 215 एनएम
गियरबॉक्स 5-स्पीड मैनुअल 5-स्पीड मैनुअल
माइलेज 19 किमी प्रति लीटर 24.4 किमी प्रति लीटर

Ford Freestyle

फीचर लिस्ट

Ford Freestyle

फोर्ड फ्रीस्टाइल में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, ऑटो डोर लॉक और हाई स्पीड वार्निंग लैंप को बेस वेरिएंट से स्टैंडर्ड रखा गया है। टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), ट्रेक्शन कंट्रोल (टीसी) और हिल लॉन्च असिस्ट (एचएलए) भी दिए गए हैं। टॉप वेरिएंट टाइटेनियम प्लस में छह एयरबैग और इमरजेंसी असिस्टेंस भी दिया गया है।

Ford Freestyle

टाइटेनियम प्लस में फोर्ड का सिंक3 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। बाकी वेरिएंट (बेस वेरिएंट को छोड़) में नेविगेशन और रियर व्यू कैमरा सपोर्ट करने वाली 6.5 इंच स्क्रीन दी गई है। इस में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पैसिव की-लैस एंट्री, पुश बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप, ऑटो डाइमिंग आईआरवीएम, ऑटो हैडलैंप्स और रेन-सेंसिंग वाइपर दिए गए हैं।

यह भी पढें : फोर्ड फ्रीस्टाइल की तुलना टाटा नेक्सन से

Ford Freestyle: लाइव फीड्स


Apr 26, 2018 01:42 PM

The Ford Freestyle is around 40K cheaper than the base Figo petrol.

Apr 26, 2018 01:41 PM

The Ford Freestyle has been launched at a starting price of Rs 5.09 lakh (ex-showroom, Pan-India).

was this article helpful ?

फोर्ड फ्रीस्टाइल पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience