Login or Register for best CarDekho experience
Login

लॉन्च से पहले जानिये फोर्ड फ्रीस्टाइल के दाम!

प्रकाशित: अप्रैल 09, 2018 06:40 pm । dhruv attriफोर्ड फ्रीस्टाइल

Ford Freestyle

फोर्ड की क्रॉस हैचबैक फ्रीस्टाइल इन दिनों काफी चर्चाओं में है। भारत में इसे 18 अप्रैल 2018 को लॉन्च किया जा सकता है। ग्राहकों के रूझान को देखते हुए फोर्ड डीलरों ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है, इसे 11,000 रूपए में बुक किया जा सकता है।

फोर्ड फ्रीस्टाइल को फीगो हैचबैक पर तैयार किया गया है। इसकी कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। हालांकि कंपनी ने कुछ समय पहले संकेत दिए थे कि यह फीगो हैचबैक से 50-60 हजार रूपए महंगी हो सकती है। हमारे ऑटो एक्सपर्ट्स ने फीचर लिस्ट के आधार पर फोर्ड फ्रीस्टाइल की संभावित कीमतों का अनुमान लगाया है, तो आइए जानते हैं फोर्ड फ्रीस्टाइल की कीमत कहां से शुरू होकर कहां तक जा सकती है...

पेट्रोल डीज़ल
एम्बिएंट 5.99 लाख रूपए 6.80 लाख रूपए
ट्रेंड 6.47 लाख रूपए 7.30 लाख रूपए
टाइटेनियम 7.09 लाख रूपए 7.30 लाख रूपए
टाइटेनियम प्लस 7.69 लाख रूपए 8.59 लाख रूपए

फोर्ड फ्रीस्टाइल चार वेरिएंट एम्बिएंट, ट्रेंड, टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस में आएगी। इस में एक्टिव रोलऑवर प्रीवेंशन सिस्टम, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हाई-स्पीड वार्निंग और ऑटोमैटिक डोर लॉक फंक्शन जैसे फीचर आएंगे। सुरक्षा के लिए इस में छह एयरबैग मिलेंगे।

Ford Freestyle

फोर्ड फ्रीस्टाइल में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में नया 1.2 लीटर 3-सिलेंडर ड्रेगन सीरीज इंजन आएगा, जो 96 पीएस की पावर और 120 एनएम का टॉर्क देगा। डीज़ल वेरिएंट में फीगो और एस्पायर वाला 1.5 लीटर इंजन मिलेगा, जो 100 पीएस की पावर और 215 एनएम का टॉर्क देगा। इसका मुकाबला टोयोटा इटियॉस क्रॉस, हुंडई आई20 एक्टिव और होंडा डब्ल्यूआर-वी से होगा।

यह भी पढें : फोर्ड फ्रीस्टाइल का मुकाबला टोयोटा इटियॉस क्रॉस से

d
द्वारा प्रकाशित

dhruv attri

  • 19 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

फोर्ड फ्रीस्टाइल पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत