फोर्ड भारत में बंद करेगी कारों का प्रोडक्शन, केवल इंपोर्टेड गाड़ियों की बिक्री रहेगी जारी
- कंपनी मेड-इन-इंडिया फिगो, एस्पायर, फ्रीस्टाइल, इकोस्पोर्ट और एंडेवर का प्रोडक्शन बंद करेगी।
- फोर्ड अपने सानंद और चेन्नई प्लांट में ऑपरेशंस बंद करेगी।
- कंपनी ग्राहकों को सर्विस, वारंटी कवरेज और पार्ट्स पहले की तरह प्रोवाइड कराती रहेगी।
- कंपनी एक्सपोर्ट बिजनेस जारी रखेगी।
- फोर्ड भारत में अब केवल इंपोर्ट करके गाड़ियां बेचेगी।
फोर्ड ने भारत में कारों का प्रोडक्शन बंद करने का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद अब कंपनी की भारत में बनने वाली कारें फिगो, एस्पायर, फ्रीस्टाइल, इकोस्पोर्ट और एंडेवर जल्द बंद हो जाएंगी। हालांकि कंपनी ने कहा है कि वह अपना बिजनेस भारत से पूरी तरह से नहीं समेट रही है। कंपनी यहां से एक्सपोर्ट बिजनेस जारी रखेगी। इसके अलावा यहां पर इंपोर्ट करके गाड़ियां भी बेचती रहेगी।
कंपनी ने कहा है कि वह डीलरों से इनवेंटरी की जानकारी ले रही है और पेंडिंग ऑर्डर पूरा करने के बाद लोकल कारों का प्रोडक्शन बंद करेगी। इसके अलावा कंपनी ने यह आश्वासन भी दिया है कि ग्राहकों को सर्विस, कारों के पार्ट्स और वारंटी कवरेज पहले की तरह मिलती रहेगी। फोर्ड का कहना है कि वह भारत में अपना नेटवर्क बनाए रखेगी और यहां मस्टैंग और मस्टैंग मैच-ई इलेक्ट्रिक एसयूवी जैसे ग्लोबल प्रोडक्ट को इंपोर्ट करके बेचेगी। इसके अलावा यहां पर रेंजर पिकअप को भी इंपोर्ट करके बेचा जा सकता है।
फोर्ड अपने सानंद प्लांट में व्हीकल असेंबली लाइन को 2021 में बंद करेगी जबकि चेन्नई प्लांट में मैन्युफैक्चरिंग 2022 के मध्य में बंद की जाएगी। कंपनी को भारत में अच्छी डिमांड नहीं मिल रही है जिसके चलते कंपनी ने यह फैसला लिया है।