• English
    • Login / Register

    फोर्स गुरखा 5-डोर कैमरे में हुई कैद, भारत नहीं बल्कि इंडोनेशिया में एक्सपोर्ट होगा ये मॉडल

    प्रकाशित: नवंबर 08, 2022 05:32 pm । स्तुतिफोर्स गुरखा

    • 754 Views
    • Write a कमेंट

    भारत में 5 डोर गुरखा का मुकाबला मारुति सुजुकी जिम्नी और महिंद्रा थार से रहेगा।

    Five-door Force Gurkha Export

    • फ़ोर्स गुरखा एक्सपोर्टेड मॉडल कैमरे में कैद हुआ है। यह इस गाड़ी का 6-सीटर वेरिएंट हो सकता है।
    • इसका लुक भारत में टेस्टिंग के दौरान नज़र आए मॉडल्स के जैसा लग रहा है।
    • इसमें 2.6-लीटर डीजल इंजन के साथ फोर-व्हील-ड्राइव ड्राइवट्रेन और लो रेंज गियरबॉक्स दिया जा सकता है।
    • भारत में नई गुरखा नवंबर में लॉन्च हो सकती है।

    फ़ोर्स गुरखा 5-डोर की दो यूनिट्स कैमरे में कैद हुई है जिसमें एक्सपोर्ट टू इंडोनेशिया की मार्किंग देखने को मिली है। अनुमान है कि इंडोनेशिया में इस गाड़ी को एक अलग नाम से बेचा जा सकता है। बता दें कि इंडोनेशिया डिफेन्स एक्सपो में गुरखा 5-डोर वर्जन और गुरखा बेस्ड पिकअप को हाल ही में शोकेस किया गया था।

    Five-door Force Gurkha Export

    यह भी पढ़ें: फोर्स गुरखा बेस्ड पिकअप ट्रक से इंडोनेशिया में उठा पर्दा

    कैमरे में कैद मॉडल्स का लुक 3-डोर वर्जन से काफी हद तक मिलता जुलता नज़र आ रहा है। फर्क केवल इतना है कि इसमें दो ज्यादा डोर, लंबा व्हीलबेस और नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। अनुमान है कि यह इसके 6-सीटर वेरिएंट्स हो सकते हैं क्योंकि इसके सेकंड और थर्ड रो पर कैप्टेन सीटें दी गई हैं।

    गुरखा 5-डोर एक्सपोर्ट वर्जन में 3-डोर वर्जन की तरह ही 2.6-लीटर डीजल इंजन (90 पीएस) मिलना जारी रह सकता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और लो रेंज गियरबॉक्स और फ्रंट व रियर मेकेनिकल लॉकिंग डिफ्रेंशियल के साथ फोर-व्हील-ड्राइव ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड दी जा सकती है।

    Five-door Force Gurkha Export

    इस अपकमिंग ऑफ-रोडर कार में एलईडी डीआरएल्स, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ एक टचस्क्रीन सिस्टम, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल एसी, चार पावर विंडो और ड्यूल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: फोर्स गुरखा 5 डोर डीलरशिप पर आई नज़र, इंटीरियर की दिखी झलक

    गुरखा दूसरी ऑफ-रोडर कार है जिसे भारत से एक्सपोर्ट किया जाता है, लेकिन इससे यहां बेचा नहीं जाता है। मारुति 3-डोर जिम्नी को भारत से अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में कुछ समय से एक्सपोर्ट कर रही है, मगर यह गाड़ी खुद भारत में उपलब्ध नहीं है। गुरखा की तरह ही जिम्नी और महिंद्रा के 5-डोर वर्जन भी जल्द उतारे जाने वाले हैं। अनुमान है कि कंपनी इन्हें 2023 तक लॉन्च कर सकती है।

    यह भी देखें: फोर्स गुरखा ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    फोर्स गुरखा पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on फोर्स गुरखा

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience