• English
  • Login / Register

अगस्त 2021 में इन पांच अपकमिंग कारों पर रहेगी सबकी नज़र, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: अगस्त 02, 2021 10:00 am । सोनू

  • 590 Views
  • Write a कमेंट

भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में इस साल अगस्त महीने में कई नई कारें शामिल होने वाली हैं। इनमें से कई कारों को केवल अपडेट दिया जाएगा, वहीं कई कारें ऐसी भी होंगी जो एकदम नई होंगी। तो चलिए जानते हैं भारत में अगस्त महीनें में किन कारों को लॉन्च किया जाएगा और किन कारों के प्रोडक्शन वर्जन से पर्दा उठेगा:-

फेसलिफ्ट होंडा अमेज़ 

  • अनुमानित कीमत : 6 लाख रुपए से 10 लाख रुपए 
  • इनसे होगा मुकाबला : मारुति सुजुकी डिज़ायर, हुंडई ऑरा, फोर्ड एस्पायर, टाटा टिगॉर  

सेकंड जनरेशन अमेज़ को पहली बार फेसलिफ्ट अपडेट मिलने वाला है। इस गाड़ी में होने वाले बदलावों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन उम्मीद है कि यह गाड़ी कई कॉस्मेटिक बदलावों जैसे एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स के साथ पेश की जा सकती है। अनुमान है कि इसमें कई अतिरिक्त फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। नई होंडा अमेज़ में रेगुलर मॉडल वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलना जारी रह सकता है। इंजन के साथ इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं।

महिंद्रा एक्सयूवी700

  • अनुमानित कीमत : 16 लाख रुपए से 22 लाख रुपए
  • इनसे होगा मुकाबला : टाटा सफारी, हुंडई अल्कजार, एमजी हेक्टर प्लस 

Mahindra XUV700

नई जनरेशन की महिंद्रा एक्सयूवी500 को भारत में एक्सयूवी700 नाम से पेश किया जाएगा। इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है, लेकिन अब इसके प्रोडक्शन मॉडल का क्लियर लुक अगस्त में देखने को मिल सकता है। फिलहाल यह तय नहीं है कि कंपनी इस गाड़ी की प्राइस से अगस्त महीने में पर्दा उठाएगी या नहीं। एक्सयूवी700 एक न्यू जनरेशन मॉडल है जिसमें महिंद्रा के लेटेस्ट पेट्रोल और डीजल इंजन, ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम और सेगमेंट फर्स्ट एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम दिए जाएंगे।  

यह भी पढ़ें : महिंद्रा एक्सयूवी700 के बिना कवर वाली फोटोज़ हुई लीक,दिखा इसका साफ लुक

फोक्सवैगन टाइगन

  • अनुमानित कीमत : 10 लाख रुपए से 17 लाख रुपए
  • इनसे होगा मुकाबला : हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, किया सेल्टोस, निसान किक्स 

Volkswagen Taigun

भारत में स्मॉल एसयूवी कार सेगमेंट सभी मास-मार्केट ब्रांड्स के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। फॉक्सवैगन भी अपनी टाइगन एसयूवी के साथ इस सेगमेंट में जल्द कदम रखने वाली है। यह गाड़ी कंपनी के एमक्यूबी-ए0 इन प्लेटफार्म पर तैयार की गई है। इसमें स्कोडा कुशाक वाली पावरट्रेन और फीचर्स दिए जाएंगे। टाइगन एक प्रीमियम कार होगी जो एकदम यूनीक स्टाइलिंग के साथ आएगी। इसमें दो टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस 1.0-लीटर टीएसआई (115 पीएस) और 1.5-लीटर टीएसआई (150 पीएस) दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : फोक्सवैगन टाइगन का प्रोडक्शन 18 अगस्त से होगा शुरू

टाटा टियागो एनआरजी

  • अनुमानित कीमत : 5.29 लाख रुपए से 7.25 लाख रुपए
  • इनसे होगा मुकाबला : मारुति सुजुकी सेलेरियो एक्स 

टाटा टियागो एनआरजी टियागो हैचबैक का क्रॉसओवर वर्जन है। इस कार को 2020 में कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था और अब कंपनी इसे दोबारा लॉन्च करने वाली है। इसमें बीएस6 नॉर्म्स से लैस 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, साथ ही इसमें स्टैंडर्ड टियागो के मुकाबले कई कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिलेंगे। अनुमान है कि इसमें कई अतिरिक्त फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।  

यह भी पढ़ें : टाटा टियागो एनआरजी का स्टॉक पहुंचने लगा डीलरशिप्स पर,4 अगस्त को होगी लॉन्च

फ़ोर्स गुरखा 2021

  • अनुमानित कीमत : 11 लाख रुपए से 14 लाख रुपए
  • इनसे होगा मुकाबला : महिंद्रा थार  

नई जनरेशन की फ़ोर्स गुरखा को सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था। ऑफ रोडिंग के शौक़ीन लोग इस गाड़ी का लंबे समय से इंतज़ार कर रहे हैं। भारत में इस कार को अगस्त 2021 तक लॉन्च किया जा सकता है। इस गाड़ी की शेप पुरानी गुरखा से काफी हद तक मिलती जुलती होगी, लेकिन इसमें कई मॉडर्न अपडेट्स दिए जाने के अलावा अब इसकी बॉक्सी एजेज को भी स्मूद कर दिया जाएगा। अनुमान है कि इसका केबिन भी आकर्षित करने वाला हो सकता है। नई गुरखा में 2.6-लीटर बीएस6 डीजल इंजन दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें कुछ समय बाद ज्यादा पावरफुल 2.2-लीटर डीजल इंजन भी शामिल किया जा सकता है। इसमें 4x4 ड्राइवट्रेन के साथ लो-रेंज ट्रासंफर केस और मैनुअली लॉकिंग डिफ्रेंशियल्स दिए जाएंगे।

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience