Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई वेन्यू का प्रोडक्शन हुआ शुरू, 21 मई को होगी लॉन्च

प्रकाशित: मई 07, 2019 11:55 am । nikhilहुंडई वेन्यू 2019-2022

हुंडई ने चेन्नई स्थित अपने प्लांट में 'वेन्यू' एसयूवी का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। यह हुंडई की पहली सब-4 मीटर एसयूवी होगी, इसे 21 मई 2019 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी वेन्यू की बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है। इच्छुक ग्राहक इसे ऑनलाइन या अपने नजदीकी हुंडई डीलरशिप से संपर्क कर 21,000 रुपए में बुक करवा सकते हैं।

हुंडई वेन्यू कार दो पेट्रोल इंजन (1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड) और एक डीजल इंजन (1.4-लीटर) विकल्पों में उपलब्ध होगी। वेन्यू एसयूवी पहली हुंडई कार होगी, जिसमे इस 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन को पेश किया जाएगा। वहीं, 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.4-लीटर डीजल इंजन हुंडई एलीट आई20 में भी उपलब्ध है। वेन्यू के तीनों इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) के साथ आएँगे। जबकि, 1.0-लीटर टर्बो इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प मिलेगा।

हुंडई वेन्यू सात सिंगल-टोन कलर विकल्पों में उपलब्ध होगी, इनमें 'स्टार डस्ट', 'फैरी रेड', 'पोलर व्हाइट', 'टाइफून सिल्वर', 'डीप फॉरेस्ट', 'लावा ऑरेंज' और 'डेनिम ब्लू' कलर शामिल हैं। इसके अलावा, वेन्यू का एसएक्स वेरिएंट तीन ड्यूल-टोन कलर विकल्पों क्रमश: 'व्हाइट (रूफ)-ब्लू (बॉडी)', ' ब्लैक (रूफ)-व्हाइट (बॉडी)' और 'ब्लैक (रूफ)-ऑरेंज (बॉडी)' में भी उपलब्ध होगा। हुंडई द्वारा जारी की गई आधिकारिक तस्वीर में भी पहली बार वेन्यू के डुअल-टोन पेंट स्कीम (ब्लैक-ऑरेंज) को दिखाया गया है।

हुंडई वेन्यू के वेरिएंट-वार इंजन और कलर स्कीम यहां जानें:-

वेरिएंट

इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प

एक्सटीरियर कलर विकल्प

1.2 एमटी 1.4 एमटी

सभी सिंगल-टोन कलर

एस

1.2 एमटी, 1.0 एमटी, 1.0 ऑटोमैटिक और 1.4 एमटी

सभी सिंगल-टोन कलर

एसएक्स

1.0 एमटी, 1.4 एमटी

सभी सिंगल-टोन और ड्यूल टोन कलर

एसएक्स (ओ)

1.0 एमटी, 1.4 एमटी

सभी सिंगल-टोन कलर

एसएक्स+

1.0 ऑटोमैटिक

सभी सिंगल-टोन कलर

हुंडई ने अब तक वेन्यू के वेरिएंट-वार फीचर्स का खुलासा नहीं किया है। लेकिन वेन्यू के टॉप वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स की जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है। वेन्यू के टॉप वेरिएंट में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हुंडई ब्लू लिंक टेलीमैटिक्स और ई-सिम नेक्टिविटी फीचर्स, 6-एयरबैग और इलेक्ट्रिक सनरूफ फीचर मिलेंगे।

हुंडई वेन्यू को 7.2 लाख रुपए से 12 लाख रुपए की प्राइस रेंज के मध्य लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला मारुति विटारा ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और महिंद्रा एक्सयूवी300 से होगा।

यह भी पढ़ें: वेन्यू एसयूवी के इस खास वर्जन पर काम कर रही है हुंडई, क्या भारत आएगी ये कार ?

n
द्वारा प्रकाशित

nikhil

  • 348 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई वेन्यू 2019-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत