इन एसेसरीज से बनाएं नई होंडा सिटी को और भी शानदार
प्रकाशित: जुलाई 20, 2020 02:23 pm । स्तुति । होंडा सिटी 2020-2023
- 1.9K Views
- Write a कमेंट
भारत में लेटेस्ट जनरेशन की होंडा सिटी लॉन्च हो गई है। इसकी प्राइस 10.90 लाख रुपये से 14.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। यह फीचर लोडेड कॉम्पैक्ट सेडान कुल तीन वेरिएंट्स वी, वीएक्स और ज़ेडएक्स में उपलब्ध है। न्यू सिटी पहली ही नजर में पसंद आने वाली कार है। अगर आप इसे अंदर एवं बाहर से और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाना चाहते हैं तो कंपनी की ओर से पेश की जा रही ऑप्शनल एसेसरीज़ लगवा सकते हैं। नई सिटी सेडान के साथ मिल रही एसेसरीज कुछ इस प्रकार है:-
एक्सटीरियर
- विंडो क्रोम मोल्डिंग : यह क्रोम स्ट्रिप विंडो लाइन के नीचे की तरफ लगवाई जाती है।
- डोर वाइज़र क्रोम एक्सेंट के साथ : यह क्रोम एक्सेंट डोर वाइज़र के ऊपर की तरफ जोड़े जाते हैं।
- रूफ एंड वाइज़र स्ट्रिप : यह एक्सेसरी रियर विंडस्क्रीन के ऊपरी भाग में लगाई जाती है जिससे बाहर से अंदर आने वाली तेज़ रोशनी को कम किया जा सकता है।
- फ्रंट बंपर साइड और सेंटर गार्निश : होंडा एयर डैम के निचले हिस्से और फॉग लैंप्स को जोड़ने वाले फ्रंट बंपर के साइड पर अतिरिक्त क्रोम एक्सेंट लगवाने का ऑप्शन दे रही है। इसके अलावा एयर डैम के नीचे की तरफ क्रोम एक्सेंट लगवाने का विकल्प भी दे रही है। न्यू जनरेशन की सिटी के लिए इसे 'फ्रंट बंपर सेंटर गार्निश' नाम दिया गया है।
यह भी पढ़ें : क्या नई होंडा सिटी के बेस वेरिएंट वी को लेना होगा सही, डालिए इसकी खूबियों और खामियों पर एक नजर
- डोर लोअर गार्निश और डोर ऐज गार्निश : नई सिटी को सजाने के लिए आप डोर के निचले हिस्से पर क्रोम एलिमेंट्स को जुड़वा सकते हैं। होंडा की ओर से डोर ऐज गार्निश के तौर पर कई ब्रांडेड डोर प्रोटेक्टर्स भी दिए जा रहे हैं।
- ट्रंक क्रोम गार्निश : कस्टमर्स टेललैंप्स को कनेक्ट करने के लिए क्रोम स्ट्रिप भी लगवा सकते हैं। इसके अलावा इसे ट्रंक के एजेज पर भी फिट करवाया जा सकता है, जिस पर नंबर प्लेट लगी होती है।
- टेललैंप क्रोम गार्निश : 2020 सिटी के टेललैंप्स पर क्रोम लाइनिंग लगवाई जा सकती है जो ट्रंक लिड पर लगे क्रोम गार्निश के लुक को पूरा करने में मदद करेगा।
- रियर बंपर सेंटर गार्निश : यह एक तरह की क्रोम एप्लिकेशन है जिसे रियर बंपर के बॉटम एजेज के अलावा बीच में लगवाया जा सकता है।
- बॉडी साइड मोल्डिंग : यदि आपको शाइनी एसेसरीज की बजाए प्रोटेक्टिव एसेसरीज चाहिए तो ऐसे में आप होंडा की बॉडी साइड मोल्डिंग एसेसरी को चुन सकते हैं। यह एसेसरी दरवाजों के निचले हिस्सों पर लगवाई जा सकती है।
यह भी पढ़ें : क्या नई होंडा सिटी के मिड वेरिएंट वीएक्स को खरीदना होगा सही, डालिए इसकी खूबियों और खामियों पर एक नजर
- डोर हैंडल प्रोटेक्टर : यह फीचर दरवाजों के हैंडल को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में स्क्रैचेस से बचाता है।
- ट्रंक स्पॉइलर एलईडी ब्रेक लैंप के साथ : भारत में नई जनरेशन की होंडा सिटी का स्पोर्टी टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट नहीं लॉन्च किया गया है। लेकिन, ग्राहक सेंटर पर एलईडी ब्रेक लाइट के साथ स्पोर्टी स्पॉइलर एक्सेसरी के तौर पर लगवा सकेंगे।
- बंपर कॉर्नर प्रोटेक्टर (फ्रंट व रियर) : यह फ्रंट और रियर बंपर के लिए एक बॉडी कलर्ड एक्ससरीज हैं। बंपर कॉर्नर प्रोटेक्टर एक्सेसरी हाई कर्ब्स पर बंपर के लोअर एजेज को खराब होने से बचाती है।
- बॉडी कवर : यह होंडा सिटी के लिए एक तरह का ब्रांडेड कवर है जो कार को खराब होने से बचाने का काम करता है।
इंटीरियर व फीचर्स
- स्कफ प्लेट्स के आसपास स्टेप इल्युमिनेशन : होंडा अपनी सिटी सेडान के इंटीरियर में चार लाइटें लगवाने का ऑप्शन भी देगी। यह लाइट्स डोर सिल्स पर दी गई स्कफ प्लेट्स पर रोशनी करेगी, जिसके चलते कार के अंदर जाना व बाहर निकलना पैसेंजर्स के लिए आसान हो सकेगा। यह फीचर कार को प्रीमियम अहसास दिलाने में मदद करेगा।
- फ्रंट फुटवेल लाइटिंग : इस फीचर को होंडा सिटी के केवल टॉप वेरिएंट ज़ेडएक्स में ही दिया गया है। ग्राहक एसेसरीज के तौर पर नई सिटी सेडान के फ्रंट फुटवेल पर लैंप्स भी फिट करवा सकते हैं।
- लोगो प्रोजेक्टर पडल लैंप्स : 2020 सिटी में फ्रंट डोर के नीचे की तरफ पडल लैंप्स भी लगवाए जा सकते हैं। कार के फ्लोर पर सेडान के नाम का स्पेशल लोगो भी मिलता है।
सीट कवर्स :
होंडा सिटी के सीट कवर्स को अलग-अलग डिज़ाइन के साथ चुना जा सकता है। कार के सीट कवर अधिकतर बेज रंग में ही मिलते हैं। इनके लिए ऑप्शंस ये रखे गए हैं:-
- एम्बॉस्ड परफोरेशन बेज
- एम्बॉस्ड परफोरेशन ब्लैक (यदि आपको ऑल-ब्लैक केबिन चाहिए)
- मल्टीगैदरिंग
- डायमंड पैटर्न
- परफोरेशन
- वायरलैस चार्जर, फोन होल्डर के साथ : होंडा को सिटी की फीचर लिस्ट में यह फीचर स्टैंडर्ड दिया जाना चाहिए था। लेकिन, कंपनी ने इस कार की फीचर लिस्ट में इसे शामिल नहीं किया है। ऐसे में अब इसे एक्सेसरी के तौर पर चुना जा सकता है। कंपनी का कहना है कि इसे टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के पास दिए गए सेंट्रल एसी वेंट्स के ऊपर की तरफ लगवाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : क्या नई होंडा सिटी के टॉप मॉडल जेडएक्स को खरीदना होगा सही, जानिए यहां
- ट्रांसपेरेंट फ्लोर मैट : अगर आपको कार के फ्लोर को सुरक्षित रखने के लिए एक एक्स्ट्रा लेयर चाहिए तो ऐसे में आप ट्रांसपेरेंट मैट भी लगवा सकते हैं।
- बूट ट्रे : सिटी सेडान के बूट पर पहले से ही लाइनिंग दी गई है। लेकिन, यदि आपको बूट में रखे गए समान से कार गंदी होने का डर है तो ऐसे में आप ट्रंक ट्रे लगवा सकते हैं। इस ट्रे को आप आसानी से हटाने के साथ-साथ क्लीन भी कर सकते हैं।
- स्टीयरिंग व्हील कवर : यह एसेसरीज सिटी के सभी वेरिएंट के लिए काम की साबित हो सकती है चाहे बात फिर बेस वेरिएंट की हो या फिर लैदर स्टीयरिंग व्हील से लैस वेरिएंट्स की। स्टीयरिंग व्हील कवर स्टीयरिंग को लंबे समय तक साफ रखने में मदद करता है।
- स्विच के साथ फ्रंट पार्किंग सेंसर्स : यह एसेसरीज भी नई सिटी सेडान में फ़ैक्ट्री फिटेड फीचर के तौर पर दी जा सकती थी। लेकिन, अब इसे ऑप्शनल तौर पर दिया जा रहा है। फ्रंट पार्किंग सेंसर्स के साथ स्विच का ऑप्शन भी रखा गया है। आप बंपर-टू-बंपर ट्रैफिक के दौरान अपनी जरूरत के हिसाब से इस स्विच को बंद व ऑन कर सकते हैं।
एक्सेसरी पैकेज
यदि आप इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति में है कि कौनसी एक्सटीरियर एक्सेसरी को लगवाया जाए या किसे छोड़ा जाए तो ऐसे में होंडा ने इस कार के साथ अपनी तीन एक्सेसरी किट्स पैक भी पेश किए हैं। यहां नज़र डालें इन पर:-
क्रोम पैकेज एडमाइरर
- फ्रंट बम्पर साइड गार्निश
- ट्रंक गार्निश
- टेललैंप गार्निश
- डोर लोअर गार्निश
क्रोम पैकेज - एलिगेंस
- फ्रंट बंपर सेंटर गार्निश
- विंडो क्रोम मोल्डिंग
- रियर बंपर सेंटर गार्निश
- डोर वाइज़र क्रोम के साथ
यूटिलिटी पैकेज
- बंपर प्रोटेक्टर (फ्रंट व रियर)
- डोर हैंडल प्रोटेक्टर
- डोर ऐज गार्निश
- बॉडी साइड मोल्डिंग
यह भी पढ़ें : होंडा सिटी ओल्ड Vs न्यू: जानिए कौनसी कार रहेगी आपके लिए बेहतर
भारत में लेटेस्ट जनरेशन की होंडा सिटी लॉन्च हो गई है। इसकी प्राइस 10.90 लाख रुपये से 14.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। यह फीचर लोडेड कॉम्पैक्ट सेडान कुल तीन वेरिएंट्स वी, वीएक्स और ज़ेडएक्स में उपलब्ध है। न्यू सिटी पहली ही नजर में पसंद आने वाली कार है। अगर आप इसे अंदर एवं बाहर से और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाना चाहते हैं तो कंपनी की ओर से पेश की जा रही ऑप्शनल एसेसरीज़ लगवा सकते हैं। नई सिटी सेडान के साथ मिल रही एसेसरीज कुछ इस प्रकार है:-
एक्सटीरियर
- विंडो क्रोम मोल्डिंग : यह क्रोम स्ट्रिप विंडो लाइन के नीचे की तरफ लगवाई जाती है।
- डोर वाइज़र क्रोम एक्सेंट के साथ : यह क्रोम एक्सेंट डोर वाइज़र के ऊपर की तरफ जोड़े जाते हैं।
- रूफ एंड वाइज़र स्ट्रिप : यह एक्सेसरी रियर विंडस्क्रीन के ऊपरी भाग में लगाई जाती है जिससे बाहर से अंदर आने वाली तेज़ रोशनी को कम किया जा सकता है।
- फ्रंट बंपर साइड और सेंटर गार्निश : होंडा एयर डैम के निचले हिस्से और फॉग लैंप्स को जोड़ने वाले फ्रंट बंपर के साइड पर अतिरिक्त क्रोम एक्सेंट लगवाने का ऑप्शन दे रही है। इसके अलावा एयर डैम के नीचे की तरफ क्रोम एक्सेंट लगवाने का विकल्प भी दे रही है। न्यू जनरेशन की सिटी के लिए इसे 'फ्रंट बंपर सेंटर गार्निश' नाम दिया गया है।
यह भी पढ़ें : क्या नई होंडा सिटी के बेस वेरिएंट वी को लेना होगा सही, डालिए इसकी खूबियों और खामियों पर एक नजर
- डोर लोअर गार्निश और डोर ऐज गार्निश : नई सिटी को सजाने के लिए आप डोर के निचले हिस्से पर क्रोम एलिमेंट्स को जुड़वा सकते हैं। होंडा की ओर से डोर ऐज गार्निश के तौर पर कई ब्रांडेड डोर प्रोटेक्टर्स भी दिए जा रहे हैं।
- ट्रंक क्रोम गार्निश : कस्टमर्स टेललैंप्स को कनेक्ट करने के लिए क्रोम स्ट्रिप भी लगवा सकते हैं। इसके अलावा इसे ट्रंक के एजेज पर भी फिट करवाया जा सकता है, जिस पर नंबर प्लेट लगी होती है।
- टेललैंप क्रोम गार्निश : 2020 सिटी के टेललैंप्स पर क्रोम लाइनिंग लगवाई जा सकती है जो ट्रंक लिड पर लगे क्रोम गार्निश के लुक को पूरा करने में मदद करेगा।
- रियर बंपर सेंटर गार्निश : यह एक तरह की क्रोम एप्लिकेशन है जिसे रियर बंपर के बॉटम एजेज के अलावा बीच में लगवाया जा सकता है।
- बॉडी साइड मोल्डिंग : यदि आपको शाइनी एसेसरीज की बजाए प्रोटेक्टिव एसेसरीज चाहिए तो ऐसे में आप होंडा की बॉडी साइड मोल्डिंग एसेसरी को चुन सकते हैं। यह एसेसरी दरवाजों के निचले हिस्सों पर लगवाई जा सकती है।
यह भी पढ़ें : क्या नई होंडा सिटी के मिड वेरिएंट वीएक्स को खरीदना होगा सही, डालिए इसकी खूबियों और खामियों पर एक नजर
- डोर हैंडल प्रोटेक्टर : यह फीचर दरवाजों के हैंडल को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में स्क्रैचेस से बचाता है।
- ट्रंक स्पॉइलर एलईडी ब्रेक लैंप के साथ : भारत में नई जनरेशन की होंडा सिटी का स्पोर्टी टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट नहीं लॉन्च किया गया है। लेकिन, ग्राहक सेंटर पर एलईडी ब्रेक लाइट के साथ स्पोर्टी स्पॉइलर एक्सेसरी के तौर पर लगवा सकेंगे।
- बंपर कॉर्नर प्रोटेक्टर (फ्रंट व रियर) : यह फ्रंट और रियर बंपर के लिए एक बॉडी कलर्ड एक्ससरीज हैं। बंपर कॉर्नर प्रोटेक्टर एक्सेसरी हाई कर्ब्स पर बंपर के लोअर एजेज को खराब होने से बचाती है।
- बॉडी कवर : यह होंडा सिटी के लिए एक तरह का ब्रांडेड कवर है जो कार को खराब होने से बचाने का काम करता है।
इंटीरियर व फीचर्स
- स्कफ प्लेट्स के आसपास स्टेप इल्युमिनेशन : होंडा अपनी सिटी सेडान के इंटीरियर में चार लाइटें लगवाने का ऑप्शन भी देगी। यह लाइट्स डोर सिल्स पर दी गई स्कफ प्लेट्स पर रोशनी करेगी, जिसके चलते कार के अंदर जाना व बाहर निकलना पैसेंजर्स के लिए आसान हो सकेगा। यह फीचर कार को प्रीमियम अहसास दिलाने में मदद करेगा।
- फ्रंट फुटवेल लाइटिंग : इस फीचर को होंडा सिटी के केवल टॉप वेरिएंट ज़ेडएक्स में ही दिया गया है। ग्राहक एसेसरीज के तौर पर नई सिटी सेडान के फ्रंट फुटवेल पर लैंप्स भी फिट करवा सकते हैं।
- लोगो प्रोजेक्टर पडल लैंप्स : 2020 सिटी में फ्रंट डोर के नीचे की तरफ पडल लैंप्स भी लगवाए जा सकते हैं। कार के फ्लोर पर सेडान के नाम का स्पेशल लोगो भी मिलता है।
सीट कवर्स :
होंडा सिटी के सीट कवर्स को अलग-अलग डिज़ाइन के साथ चुना जा सकता है। कार के सीट कवर अधिकतर बेज रंग में ही मिलते हैं। इनके लिए ऑप्शंस ये रखे गए हैं:-
- एम्बॉस्ड परफोरेशन बेज
- एम्बॉस्ड परफोरेशन ब्लैक (यदि आपको ऑल-ब्लैक केबिन चाहिए)
- मल्टीगैदरिंग
- डायमंड पैटर्न
- परफोरेशन
- वायरलैस चार्जर, फोन होल्डर के साथ : होंडा को सिटी की फीचर लिस्ट में यह फीचर स्टैंडर्ड दिया जाना चाहिए था। लेकिन, कंपनी ने इस कार की फीचर लिस्ट में इसे शामिल नहीं किया है। ऐसे में अब इसे एक्सेसरी के तौर पर चुना जा सकता है। कंपनी का कहना है कि इसे टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के पास दिए गए सेंट्रल एसी वेंट्स के ऊपर की तरफ लगवाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : क्या नई होंडा सिटी के टॉप मॉडल जेडएक्स को खरीदना होगा सही, जानिए यहां
- ट्रांसपेरेंट फ्लोर मैट : अगर आपको कार के फ्लोर को सुरक्षित रखने के लिए एक एक्स्ट्रा लेयर चाहिए तो ऐसे में आप ट्रांसपेरेंट मैट भी लगवा सकते हैं।
- बूट ट्रे : सिटी सेडान के बूट पर पहले से ही लाइनिंग दी गई है। लेकिन, यदि आपको बूट में रखे गए समान से कार गंदी होने का डर है तो ऐसे में आप ट्रंक ट्रे लगवा सकते हैं। इस ट्रे को आप आसानी से हटाने के साथ-साथ क्लीन भी कर सकते हैं।
- स्टीयरिंग व्हील कवर : यह एसेसरीज सिटी के सभी वेरिएंट के लिए काम की साबित हो सकती है चाहे बात फिर बेस वेरिएंट की हो या फिर लैदर स्टीयरिंग व्हील से लैस वेरिएंट्स की। स्टीयरिंग व्हील कवर स्टीयरिंग को लंबे समय तक साफ रखने में मदद करता है।
- स्विच के साथ फ्रंट पार्किंग सेंसर्स : यह एसेसरीज भी नई सिटी सेडान में फ़ैक्ट्री फिटेड फीचर के तौर पर दी जा सकती थी। लेकिन, अब इसे ऑप्शनल तौर पर दिया जा रहा है। फ्रंट पार्किंग सेंसर्स के साथ स्विच का ऑप्शन भी रखा गया है। आप बंपर-टू-बंपर ट्रैफिक के दौरान अपनी जरूरत के हिसाब से इस स्विच को बंद व ऑन कर सकते हैं।
एक्सेसरी पैकेज
यदि आप इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति में है कि कौनसी एक्सटीरियर एक्सेसरी को लगवाया जाए या किसे छोड़ा जाए तो ऐसे में होंडा ने इस कार के साथ अपनी तीन एक्सेसरी किट्स पैक भी पेश किए हैं। यहां नज़र डालें इन पर:-
क्रोम पैकेज एडमाइरर
- फ्रंट बम्पर साइड गार्निश
- ट्रंक गार्निश
- टेललैंप गार्निश
- डोर लोअर गार्निश
क्रोम पैकेज - एलिगेंस
- फ्रंट बंपर सेंटर गार्निश
- विंडो क्रोम मोल्डिंग
- रियर बंपर सेंटर गार्निश
- डोर वाइज़र क्रोम के साथ
यूटिलिटी पैकेज
- बंपर प्रोटेक्टर (फ्रंट व रियर)
- डोर हैंडल प्रोटेक्टर
- डोर ऐज गार्निश
- बॉडी साइड मोल्डिंग
यह भी पढ़ें : होंडा सिटी ओल्ड Vs न्यू: जानिए कौनसी कार रहेगी आपके लिए बेहतर
भारत में लेटेस्ट जनरेशन की होंडा सिटी लॉन्च हो गई है। इसकी प्राइस 10.90 लाख रुपये से 14.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। यह फीचर लोडेड कॉम्पैक्ट सेडान कुल तीन वेरिएंट्स वी, वीएक्स और ज़ेडएक्स में उपलब्ध है। न्यू सिटी पहली ही नजर में पसंद आने वाली कार है। अगर आप इसे अंदर एवं बाहर से और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाना चाहते हैं तो कंपनी की ओर से पेश की जा रही ऑप्शनल एसेसरीज़ लगवा सकते हैं। नई सिटी सेडान के साथ मिल रही एसेसरीज कुछ इस प्रकार है:-
एक्सटीरियर
- विंडो क्रोम मोल्डिंग : यह क्रोम स्ट्रिप विंडो लाइन के नीचे की तरफ लगवाई जाती है।
- डोर वाइज़र क्रोम एक्सेंट के साथ : यह क्रोम एक्सेंट डोर वाइज़र के ऊपर की तरफ जोड़े जाते हैं।
- रूफ एंड वाइज़र स्ट्रिप : यह एक्सेसरी रियर विंडस्क्रीन के ऊपरी भाग में लगाई जाती है जिससे बाहर से अंदर आने वाली तेज़ रोशनी को कम किया जा सकता है।
- फ्रंट बंपर साइड और सेंटर गार्निश : होंडा एयर डैम के निचले हिस्से और फॉग लैंप्स को जोड़ने वाले फ्रंट बंपर के साइड पर अतिरिक्त क्रोम एक्सेंट लगवाने का ऑप्शन दे रही है। इसके अलावा एयर डैम के नीचे की तरफ क्रोम एक्सेंट लगवाने का विकल्प भी दे रही है। न्यू जनरेशन की सिटी के लिए इसे 'फ्रंट बंपर सेंटर गार्निश' नाम दिया गया है।
यह भी पढ़ें : क्या नई होंडा सिटी के बेस वेरिएंट वी को लेना होगा सही, डालिए इसकी खूबियों और खामियों पर एक नजर
- डोर लोअर गार्निश और डोर ऐज गार्निश : नई सिटी को सजाने के लिए आप डोर के निचले हिस्से पर क्रोम एलिमेंट्स को जुड़वा सकते हैं। होंडा की ओर से डोर ऐज गार्निश के तौर पर कई ब्रांडेड डोर प्रोटेक्टर्स भी दिए जा रहे हैं।
- ट्रंक क्रोम गार्निश : कस्टमर्स टेललैंप्स को कनेक्ट करने के लिए क्रोम स्ट्रिप भी लगवा सकते हैं। इसके अलावा इसे ट्रंक के एजेज पर भी फिट करवाया जा सकता है, जिस पर नंबर प्लेट लगी होती है।
- टेललैंप क्रोम गार्निश : 2020 सिटी के टेललैंप्स पर क्रोम लाइनिंग लगवाई जा सकती है जो ट्रंक लिड पर लगे क्रोम गार्निश के लुक को पूरा करने में मदद करेगा।
- रियर बंपर सेंटर गार्निश : यह एक तरह की क्रोम एप्लिकेशन है जिसे रियर बंपर के बॉटम एजेज के अलावा बीच में लगवाया जा सकता है।
- बॉडी साइड मोल्डिंग : यदि आपको शाइनी एसेसरीज की बजाए प्रोटेक्टिव एसेसरीज चाहिए तो ऐसे में आप होंडा की बॉडी साइड मोल्डिंग एसेसरी को चुन सकते हैं। यह एसेसरी दरवाजों के निचले हिस्सों पर लगवाई जा सकती है।
यह भी पढ़ें : क्या नई होंडा सिटी के मिड वेरिएंट वीएक्स को खरीदना होगा सही, डालिए इसकी खूबियों और खामियों पर एक नजर
- डोर हैंडल प्रोटेक्टर : यह फीचर दरवाजों के हैंडल को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में स्क्रैचेस से बचाता है।
- ट्रंक स्पॉइलर एलईडी ब्रेक लैंप के साथ : भारत में नई जनरेशन की होंडा सिटी का स्पोर्टी टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट नहीं लॉन्च किया गया है। लेकिन, ग्राहक सेंटर पर एलईडी ब्रेक लाइट के साथ स्पोर्टी स्पॉइलर एक्सेसरी के तौर पर लगवा सकेंगे।
- बंपर कॉर्नर प्रोटेक्टर (फ्रंट व रियर) : यह फ्रंट और रियर बंपर के लिए एक बॉडी कलर्ड एक्ससरीज हैं। बंपर कॉर्नर प्रोटेक्टर एक्सेसरी हाई कर्ब्स पर बंपर के लोअर एजेज को खराब होने से बचाती है।
- बॉडी कवर : यह होंडा सिटी के लिए एक तरह का ब्रांडेड कवर है जो कार को खराब होने से बचाने का काम करता है।
इंटीरियर व फीचर्स
- स्कफ प्लेट्स के आसपास स्टेप इल्युमिनेशन : होंडा अपनी सिटी सेडान के इंटीरियर में चार लाइटें लगवाने का ऑप्शन भी देगी। यह लाइट्स डोर सिल्स पर दी गई स्कफ प्लेट्स पर रोशनी करेगी, जिसके चलते कार के अंदर जाना व बाहर निकलना पैसेंजर्स के लिए आसान हो सकेगा। यह फीचर कार को प्रीमियम अहसास दिलाने में मदद करेगा।
- फ्रंट फुटवेल लाइटिंग : इस फीचर को होंडा सिटी के केवल टॉप वेरिएंट ज़ेडएक्स में ही दिया गया है। ग्राहक एसेसरीज के तौर पर नई सिटी सेडान के फ्रंट फुटवेल पर लैंप्स भी फिट करवा सकते हैं।
- लोगो प्रोजेक्टर पडल लैंप्स : 2020 सिटी में फ्रंट डोर के नीचे की तरफ पडल लैंप्स भी लगवाए जा सकते हैं। कार के फ्लोर पर सेडान के नाम का स्पेशल लोगो भी मिलता है।
सीट कवर्स :
होंडा सिटी के सीट कवर्स को अलग-अलग डिज़ाइन के साथ चुना जा सकता है। कार के सीट कवर अधिकतर बेज रंग में ही मिलते हैं। इनके लिए ऑप्शंस ये रखे गए हैं:-
- एम्बॉस्ड परफोरेशन बेज
- एम्बॉस्ड परफोरेशन ब्लैक (यदि आपको ऑल-ब्लैक केबिन चाहिए)
- मल्टीगैदरिंग
- डायमंड पैटर्न
- परफोरेशन
- वायरलैस चार्जर, फोन होल्डर के साथ : होंडा को सिटी की फीचर लिस्ट में यह फीचर स्टैंडर्ड दिया जाना चाहिए था। लेकिन, कंपनी ने इस कार की फीचर लिस्ट में इसे शामिल नहीं किया है। ऐसे में अब इसे एक्सेसरी के तौर पर चुना जा सकता है। कंपनी का कहना है कि इसे टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के पास दिए गए सेंट्रल एसी वेंट्स के ऊपर की तरफ लगवाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : क्या नई होंडा सिटी के टॉप मॉडल जेडएक्स को खरीदना होगा सही, जानिए यहां
- ट्रांसपेरेंट फ्लोर मैट : अगर आपको कार के फ्लोर को सुरक्षित रखने के लिए एक एक्स्ट्रा लेयर चाहिए तो ऐसे में आप ट्रांसपेरेंट मैट भी लगवा सकते हैं।
- बूट ट्रे : सिटी सेडान के बूट पर पहले से ही लाइनिंग दी गई है। लेकिन, यदि आपको बूट में रखे गए समान से कार गंदी होने का डर है तो ऐसे में आप ट्रंक ट्रे लगवा सकते हैं। इस ट्रे को आप आसानी से हटाने के साथ-साथ क्लीन भी कर सकते हैं।
- स्टीयरिंग व्हील कवर : यह एसेसरीज सिटी के सभी वेरिएंट के लिए काम की साबित हो सकती है चाहे बात फिर बेस वेरिएंट की हो या फिर लैदर स्टीयरिंग व्हील से लैस वेरिएंट्स की। स्टीयरिंग व्हील कवर स्टीयरिंग को लंबे समय तक साफ रखने में मदद करता है।
- स्विच के साथ फ्रंट पार्किंग सेंसर्स : यह एसेसरीज भी नई सिटी सेडान में फ़ैक्ट्री फिटेड फीचर के तौर पर दी जा सकती थी। लेकिन, अब इसे ऑप्शनल तौर पर दिया जा रहा है। फ्रंट पार्किंग सेंसर्स के साथ स्विच का ऑप्शन भी रखा गया है। आप बंपर-टू-बंपर ट्रैफिक के दौरान अपनी जरूरत के हिसाब से इस स्विच को बंद व ऑन कर सकते हैं।
एक्सेसरी पैकेज
यदि आप इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति में है कि कौनसी एक्सटीरियर एक्सेसरी को लगवाया जाए या किसे छोड़ा जाए तो ऐसे में होंडा ने इस कार के साथ अपनी तीन एक्सेसरी किट्स पैक भी पेश किए हैं। यहां नज़र डालें इन पर:-
क्रोम पैकेज एडमाइरर
- फ्रंट बम्पर साइड गार्निश
- ट्रंक गार्निश
- टेललैंप गार्निश
- डोर लोअर गार्निश
क्रोम पैकेज - एलिगेंस
- फ्रंट बंपर सेंटर गार्निश
- विंडो क्रोम मोल्डिंग
- रियर बंपर सेंटर गार्निश
- डोर वाइज़र क्रोम के साथ
यूटिलिटी पैकेज
- बंपर प्रोटेक्टर (फ्रंट व रियर)
- डोर हैंडल प्रोटेक्टर
- डोर ऐज गार्निश
- बॉडी साइड मोल्डिंग
यह भी पढ़ें : होंडा सिटी ओल्ड Vs न्यू: जानिए कौनसी कार रहेगी आपके लिए बेहतर
भारत में लेटेस्ट जनरेशन की होंडा सिटी लॉन्च हो गई है। इसकी प्राइस 10.90 लाख रुपये से 14.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। यह फीचर लोडेड कॉम्पैक्ट सेडान कुल तीन वेरिएंट्स वी, वीएक्स और ज़ेडएक्स में उपलब्ध है। न्यू सिटी पहली ही नजर में पसंद आने वाली कार है। अगर आप इसे अंदर एवं बाहर से और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाना चाहते हैं तो कंपनी की ओर से पेश की जा रही ऑप्शनल एसेसरीज़ लगवा सकते हैं। नई सिटी सेडान के साथ मिल रही एसेसरीज कुछ इस प्रकार है:-
एक्सटीरियर
- विंडो क्रोम मोल्डिंग : यह क्रोम स्ट्रिप विंडो लाइन के नीचे की तरफ लगवाई जाती है।
- डोर वाइज़र क्रोम एक्सेंट के साथ : यह क्रोम एक्सेंट डोर वाइज़र के ऊपर की तरफ जोड़े जाते हैं।
- रूफ एंड वाइज़र स्ट्रिप : यह एक्सेसरी रियर विंडस्क्रीन के ऊपरी भाग में लगाई जाती है जिससे बाहर से अंदर आने वाली तेज़ रोशनी को कम किया जा सकता है।
- फ्रंट बंपर साइड और सेंटर गार्निश : होंडा एयर डैम के निचले हिस्से और फॉग लैंप्स को जोड़ने वाले फ्रंट बंपर के साइड पर अतिरिक्त क्रोम एक्सेंट लगवाने का ऑप्शन दे रही है। इसके अलावा एयर डैम के नीचे की तरफ क्रोम एक्सेंट लगवाने का विकल्प भी दे रही है। न्यू जनरेशन की सिटी के लिए इसे 'फ्रंट बंपर सेंटर गार्निश' नाम दिया गया है।
यह भी पढ़ें : क्या नई होंडा सिटी के बेस वेरिएंट वी को लेना होगा सही, डालिए इसकी खूबियों और खामियों पर एक नजर
- डोर लोअर गार्निश और डोर ऐज गार्निश : नई सिटी को सजाने के लिए आप डोर के निचले हिस्से पर क्रोम एलिमेंट्स को जुड़वा सकते हैं। होंडा की ओर से डोर ऐज गार्निश के तौर पर कई ब्रांडेड डोर प्रोटेक्टर्स भी दिए जा रहे हैं।
- ट्रंक क्रोम गार्निश : कस्टमर्स टेललैंप्स को कनेक्ट करने के लिए क्रोम स्ट्रिप भी लगवा सकते हैं। इसके अलावा इसे ट्रंक के एजेज पर भी फिट करवाया जा सकता है, जिस पर नंबर प्लेट लगी होती है।
- टेललैंप क्रोम गार्निश : 2020 सिटी के टेललैंप्स पर क्रोम लाइनिंग लगवाई जा सकती है जो ट्रंक लिड पर लगे क्रोम गार्निश के लुक को पूरा करने में मदद करेगा।
- रियर बंपर सेंटर गार्निश : यह एक तरह की क्रोम एप्लिकेशन है जिसे रियर बंपर के बॉटम एजेज के अलावा बीच में लगवाया जा सकता है।
- बॉडी साइड मोल्डिंग : यदि आपको शाइनी एसेसरीज की बजाए प्रोटेक्टिव एसेसरीज चाहिए तो ऐसे में आप होंडा की बॉडी साइड मोल्डिंग एसेसरी को चुन सकते हैं। यह एसेसरी दरवाजों के निचले हिस्सों पर लगवाई जा सकती है।
यह भी पढ़ें : क्या नई होंडा सिटी के मिड वेरिएंट वीएक्स को खरीदना होगा सही, डालिए इसकी खूबियों और खामियों पर एक नजर
- डोर हैंडल प्रोटेक्टर : यह फीचर दरवाजों के हैंडल को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में स्क्रैचेस से बचाता है।
- ट्रंक स्पॉइलर एलईडी ब्रेक लैंप के साथ : भारत में नई जनरेशन की होंडा सिटी का स्पोर्टी टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट नहीं लॉन्च किया गया है। लेकिन, ग्राहक सेंटर पर एलईडी ब्रेक लाइट के साथ स्पोर्टी स्पॉइलर एक्सेसरी के तौर पर लगवा सकेंगे।
- बंपर कॉर्नर प्रोटेक्टर (फ्रंट व रियर) : यह फ्रंट और रियर बंपर के लिए एक बॉडी कलर्ड एक्ससरीज हैं। बंपर कॉर्नर प्रोटेक्टर एक्सेसरी हाई कर्ब्स पर बंपर के लोअर एजेज को खराब होने से बचाती है।
- बॉडी कवर : यह होंडा सिटी के लिए एक तरह का ब्रांडेड कवर है जो कार को खराब होने से बचाने का काम करता है।
इंटीरियर व फीचर्स
- स्कफ प्लेट्स के आसपास स्टेप इल्युमिनेशन : होंडा अपनी सिटी सेडान के इंटीरियर में चार लाइटें लगवाने का ऑप्शन भी देगी। यह लाइट्स डोर सिल्स पर दी गई स्कफ प्लेट्स पर रोशनी करेगी, जिसके चलते कार के अंदर जाना व बाहर निकलना पैसेंजर्स के लिए आसान हो सकेगा। यह फीचर कार को प्रीमियम अहसास दिलाने में मदद करेगा।
- फ्रंट फुटवेल लाइटिंग : इस फीचर को होंडा सिटी के केवल टॉप वेरिएंट ज़ेडएक्स में ही दिया गया है। ग्राहक एसेसरीज के तौर पर नई सिटी सेडान के फ्रंट फुटवेल पर लैंप्स भी फिट करवा सकते हैं।
- लोगो प्रोजेक्टर पडल लैंप्स : 2020 सिटी में फ्रंट डोर के नीचे की तरफ पडल लैंप्स भी लगवाए जा सकते हैं। कार के फ्लोर पर सेडान के नाम का स्पेशल लोगो भी मिलता है।
सीट कवर्स :
होंडा सिटी के सीट कवर्स को अलग-अलग डिज़ाइन के साथ चुना जा सकता है। कार के सीट कवर अधिकतर बेज रंग में ही मिलते हैं। इनके लिए ऑप्शंस ये रखे गए हैं:-
- एम्बॉस्ड परफोरेशन बेज
- एम्बॉस्ड परफोरेशन ब्लैक (यदि आपको ऑल-ब्लैक केबिन चाहिए)
- मल्टीगैदरिंग
- डायमंड पैटर्न
- परफोरेशन
- वायरलैस चार्जर, फोन होल्डर के साथ : होंडा को सिटी की फीचर लिस्ट में यह फीचर स्टैंडर्ड दिया जाना चाहिए था। लेकिन, कंपनी ने इस कार की फीचर लिस्ट में इसे शामिल नहीं किया है। ऐसे में अब इसे एक्सेसरी के तौर पर चुना जा सकता है। कंपनी का कहना है कि इसे टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के पास दिए गए सेंट्रल एसी वेंट्स के ऊपर की तरफ लगवाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : क्या नई होंडा सिटी के टॉप मॉडल जेडएक्स को खरीदना होगा सही, जानिए यहां
- ट्रांसपेरेंट फ्लोर मैट : अगर आपको कार के फ्लोर को सुरक्षित रखने के लिए एक एक्स्ट्रा लेयर चाहिए तो ऐसे में आप ट्रांसपेरेंट मैट भी लगवा सकते हैं।
- बूट ट्रे : सिटी सेडान के बूट पर पहले से ही लाइनिंग दी गई है। लेकिन, यदि आपको बूट में रखे गए समान से कार गंदी होने का डर है तो ऐसे में आप ट्रंक ट्रे लगवा सकते हैं। इस ट्रे को आप आसानी से हटाने के साथ-साथ क्लीन भी कर सकते हैं।
- स्टीयरिंग व्हील कवर : यह एसेसरीज सिटी के सभी वेरिएंट के लिए काम की साबित हो सकती है चाहे बात फिर बेस वेरिएंट की हो या फिर लैदर स्टीयरिंग व्हील से लैस वेरिएंट्स की। स्टीयरिंग व्हील कवर स्टीयरिंग को लंबे समय तक साफ रखने में मदद करता है।
- स्विच के साथ फ्रंट पार्किंग सेंसर्स : यह एसेसरीज भी नई सिटी सेडान में फ़ैक्ट्री फिटेड फीचर के तौर पर दी जा सकती थी। लेकिन, अब इसे ऑप्शनल तौर पर दिया जा रहा है। फ्रंट पार्किंग सेंसर्स के साथ स्विच का ऑप्शन भी रखा गया है। आप बंपर-टू-बंपर ट्रैफिक के दौरान अपनी जरूरत के हिसाब से इस स्विच को बंद व ऑन कर सकते हैं।
एक्सेसरी पैकेज
यदि आप इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति में है कि कौनसी एक्सटीरियर एक्सेसरी को लगवाया जाए या किसे छोड़ा जाए तो ऐसे में होंडा ने इस कार के साथ अपनी तीन एक्सेसरी किट्स पैक भी पेश किए हैं। यहां नज़र डालें इन पर:-
क्रोम पैकेज एडमाइरर
- फ्रंट बम्पर साइड गार्निश
- ट्रंक गार्निश
- टेललैंप गार्निश
- डोर लोअर गार्निश
क्रोम पैकेज - एलिगेंस
- फ्रंट बंपर सेंटर गार्निश
- विंडो क्रोम मोल्डिंग
- रियर बंपर सेंटर गार्निश
- डोर वाइज़र क्रोम के साथ
यूटिलिटी पैकेज
- बंपर प्रोटेक्टर (फ्रंट व रियर)
- डोर हैंडल प्रोटेक्टर
- डोर ऐज गार्निश
- बॉडी साइड मोल्डिंग
यह भी पढ़ें : होंडा सिटी ओल्ड Vs न्यू: जानिए कौनसी कार रहेगी आपके लिए बेहतर