• English
  • Login / Register

फिएट अबर्थ पुन्टो : फीचर्स और फोटो गैलरी

प्रकाशित: अक्टूबर 20, 2015 02:16 pm । raunakफिएट पुंटो अबर्थ

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

फिएट अबर्थ ने हालही में अपनी हाॅट हैचबैक केटेगिरी में सबसे पावरफुल कार पुन्टो लाॅन्च की है जिसे 10 लाख रूपए की कीमत के अंदर इण्डियन आॅटो मार्केट में उतारा गया है। अभी तक 150 बीएचपी पावर के साथ कोई मषीन 10 लाख के अंदर नहीं आ रही थी लेकिन अब फिएट अबर्थ ने यह भी संभव कर दिखाया है। इस माॅडल सीरीज़ को और करीब से जानने के लिए हम आपके लिए लाए है फिएट अबर्थ पुन्टो की फोटो गैलरी जिसमें फोटो के साथ पावर स्पेसिफिकेशन और फीचर्स से भी आपको रूबरू कराया जाएगा।

पावर स्पेसिफिकेशन

  • इंजन : 1.4-लीटर टर्बोचाजर्ड टी-जेट पेट्रोल इंजन (1368सीसी)
  • पावर : 145 बीएचपी 5500 आरपीएम
  • टाॅर्क : 212 एनएम 2000-4000 आरपीएम
  • गियर बाॅक्स : 5-स्पीड मेनुअल
  • स्पीड : 0-100 किमी केवल 8.8 सैकेण्ड में

ब्रेकिंग-टायर

  • एबीडी व ईबीडी के साथ सभी टायर्स पर डिस्क ब्रेक (4-डिस्कब्रेक)
  • 195/55 R16 अलाॅय

माइलेज

  • 16.3 किमी प्रति लीटर (एआरएआई सर्टिफिकेट के अनुसार)

एक्सटीरियर

  • अबर्थ पुन्टो के एक्सटीरियर को स्टाइलिश लुक में पेश किया गया है और यही कारण यह कार फिएट पुन्टो ईवो को अपने आप से अलग करती है।
  • अबर्थ पुन्टो को व्हाईट और ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा गया है। रूफ पर एक बड़ा सा स्कोर्पियन (बिच्छू) लोगो और साइड डेकल्स पहली ही नज़र में लुभाते हैं।
  • 16-इंच स्टाइलिश अलाॅय व्हील्स पर अबर्थ स्कोर्पियन लोगो
  • ओआरवीएम (ORVMs) और फोग लाइन को रेड हाईलाइट से सजाया गया है।
  • स्पोर्टी स्पोइलर भी लगा है, जो आकर्षक है।

इंटीरियर

  • रेड और यलो कलर स्टाइल स्पोर्टी अपोस्ट्ररी
  • लेदर-रैप्ड स्टेयरिंग व्हील और गियर नाॅब
  • फिएट की ब्लू एण्ड मी सिस्टम के साथ ब्लूटूथ आॅडियो स्ट्रिम
  • इलेक्ट्रिाॅनिक बूट खोलने की सुविधा
  • फीचर्स : ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, फोलो-मी-होम हैडलेम्प्स, रियर एसी वेन्ट्स, एम्बीएंट लाइटिंग आदि।

अधिक पढ़ें : फिएट अबर्थ पुन्टो और अवेंटुरा लाॅन्च, कीमत 9.95 लाख रूपए

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फिएट पुंटो अबर्थ पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
  • Kia Syros
    Kia Syros
    Rs.6 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : मार, 2025
  • बीवाईडी सीगल
    बीवाईडी सीगल
    Rs.10 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : जनव, 2025
  • लेक्सस एलबीएक्स
    लेक्सस एलबीएक्स
    Rs.45 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : दिस, 2024
  • एमजी 3
    एमजी 3
    Rs.6 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : फरव, 2025
  • निसान लीफ
    निसान लीफ
    Rs.30 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : फरव, 2025
×
We need your सिटी to customize your experience