Login or Register for best CarDekho experience
Login

त्यौहारी सीज़न पर हुंडई को मिले बिक्री के अच्छे आंकड़े

प्रकाशित: नवंबर 02, 2016 06:28 pm । nabeel

त्यौहारी सीज़न पर हुंडई मोटर्स ने बिक्री के अच्छे आंकड़े हासिल किए हैं। अक्टूबर महीने में कंपनी की कुल डोमेस्टिक सेल्स 50,016 यूनिट रही। यह अक्टूबर 2015 की तुलना में 6.4 फीसदी ज्यादा है।

हुंडई मोटर्स के सीईओ वाई.के. कू ने कहा कि ‘कंपनी ने 15 महीनों बाद डोमेस्टिक बिक्री में 50,000 यूनिट का आंकड़ा पार किया है। अक्टूबर महीने में कंपनी की डोमेस्टिक बिक्री 51,016 यूनिट रही, जबकि दूसरे देशों में निर्यात 14,356 कारों का हुआ। इस प्रकार अक्टूबर महीने में कंपनी की कुल बिक्री 64,372 कारों की रही।' उन्होंने बताया कि कंपनी की हाल ही में आई एलांट्रा को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इसे अब तक 1509 बुकिंग मिल चुकी है। ग्राहकों को इस पर 4-5 महीनों का वेटिंग पीरियड मिल रहा है।

त्यौहारी सीज़न के बीच हुंडई ने आने वाली ट्यूसॉन एसयूवी के स्क्रेच भी जारी किए थे। इसे 14 नवम्बर को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग के बाद इसे हुंडई कारों की रेंज में क्रेटा और सेंटा-फे के बीच पोजिशन किया जाएगा। इसकी संभावित कीमत 18 लाख रूपए के आसपास रहने की संभावना है। लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला महिन्द्रा एक्सयूवी-500 से होगा।

n
द्वारा प्रकाशित

nabeel

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिक
फेसलिफ्ट
Rs.67.65 - 71.65 लाख*
फेसलिफ्ट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत