Login or Register for best CarDekho experience
Login

मिलिये फेरारी 812 सुपरफास्ट से, ये है अब तक की सबसे फुर्तीली और पावरफुल फेरारी

प्रकाशित: मार्च 08, 2017 06:39 pm । akas

फेरारी ने जिनेवा मोटर शो-2017 के दौरान अपनी सबसे फुर्तीली और पावरफुल स्पोर्ट्स कार 812 सुपरफास्ट से पर्दा उठाया है। फेरारी कारों की रेंज में अब तक सबसे पावरफुल कार का दर्जा एफ12 बर्लिनेटा के पास था, अब इसकी जगह 812 सुपरफास्ट लेगी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में फेरारी इस साल अपने 70 साल पूरे करने जा रही है और इस मौके को यादगार बनाने के लिए कंपनी 812 सुपरफास्ट को पेश करेगी। इसका डिजायन 1969 में आई फेरारी 365 जीटीबी4 से मिलता-जुलता है। आगे की तरफ एलईडी हैडलैंप्स और बाहर की ओर उभरा हुआ एयर इनटेक दिया गया है, पीछे की तरफ फेरारी की पहचान रहे राउंड शेप के टेल लैंप्स लगे हैं। यह पहली फेरारी होगी जिसमें इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग मिलेगा। जिनेवा मोटर शो के दौरान इसे खासतौर पर तैयार किए गए रोसो सेटेंटा (रेड) और गनमैटल ग्रे कलर में पेश किया गया।

फेरारी 812 सुपरफास्ट में 6.5 लीटर का वी12 इंजन दिया गया है, यह 800 पीएस की पावर और 718 एनएम का टॉर्क देगा। फेरारी एफ12 बर्लिनेटा के मुकाबले इस में 60 पीएस की ज्यादा पावर और 28 एनएम का ज्यादा टॉर्क मिलेगा। फेरारी 812 सुपरफास्ट की टॉप स्पीड 340 किलोमीटर प्रति घंटा है, 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पाने में इसे महज 2.9 सेकंड का समय लगेगा। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस में 5000पीएसआई डायरेक्ट इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है। किसी हाई परफॉर्मेंस इंजन में इस टेक्नोलॉजी का पहली बार इस्तेमाल हुआ है। 812 सुपरफास्ट में कंपनी द्वारा खास डिजायन किया ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है, जो गियर शिफ्टिंग की टाइमिंग को घटा देता है।

a
द्वारा प्रकाशित

akas

  • 30 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत