फेसलिफ्ट टोयोटा ग्लैंजा पहली बार टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, मार्च में होगी लॉन्च
प्रकाशित: फरवरी 14, 2022 06:30 pm । स्तुति । टोयोटा ग्लैंजा
- 812 Views
- Write a कमेंट
- इसके एक्सटीरियर पर हुए बदलावों में नए डिज़ाइन की फ्रंट ग्रिल, उभरा हुआ बंपर और अपडेट एलईडी लाइटिंग शामिल है।
- 2022 टोयोटा ग्लैंजा में 360-डिग्री कैमरा, हेडअप डिस्प्ले और छह एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
- इस हैचबैक कार में 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन के साथ आइडल इंजन स्टार्ट/स्टॉप फीचर दिया जाएगा।
- इस कार की प्राइस 7.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
फेसलिफ्ट टोयोटा ग्लैजा को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह मारुति बलेनो का रीबैज्ड वर्जन है। इसे मार्च 2022 में लॉन्च किया जाएगा, जबकि नई बलेनो इसी महीने लॉन्च होनी है।
टेस्टिंग के दौरान दिखी नई ग्लैंजा कार को कुछ जगह से कवर से ढ़का हुआ है जिसके चलते इसके डिजाइन की थोड़ी बहुत ही जानकारी हाथ लगी है। फेसलिफ्ट बलेनो (थ्री-बिट यूनिट) के मुकाबले इसमें सिंगल स्ट्रिप एलईडी डीआरएल्स दी गई है। ध्यान से देखने पर ऐसा लग रहा है कि इसमें स्लेटेड ग्रिल दी गई है, वहीं इसके नए डिज़ाइन की फॉग लैंप हाउसिंग पर सी-शेप्ड क्रोम सराउंड मिलते हैं।
मौजूदा ग्लैंजा और बलेनो के बीच सबसे बड़ा अंतर बैजिंग और ग्रिल का है, वहीं फेसलिफ्ट ग्लैंजा एकदम यूनीक स्टाइलिंग के साथ आएगी। हाल ही में रिपोर्ट में कहा गया था कि अपडेट ग्लैंजा को नए डिज़ाइन के फ्रंट बंपर (फेसलिफ्ट बलेनो से अलग) के साथ देखा गया था। इन दोनों ही कारों के बीच दूसरा बड़ा अंतर ग्रिल का होगा, जहां ग्लैंजा में स्लेटेड ग्रिल मिलेगी, वहीं मारुति की अपडेटेड हैचबैक में हनीकॉम्ब पैटर्न वाली ग्रिल दी जाएगी।
तस्वीरों में इस कार को नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील के साथ देखा गया है। हालांकि, इसमें सबसे बड़ा हाइलाइट फीचर विंग मिरर माउंटेड कैमरे की मौजूदगी थी जिससे संकेत मिलते हैं कि 2022 ग्लैंजा में 360 डिग्री कैमरा दिया जा सकता है। सके रियर साइड की झलक देखने को नहीं मिली है। अनुमान है कि इसमें अपडेट बलेनो वाली ही कई समानताएं देखने को मिल सकती है।
टोयोटा की इस प्रीमियम हैचबैक में अपडेटेड बलेनो वाली ही फीचर लिस्ट दी जा सकती है। इसमें नया 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलैस फोन चार्जर और हेडअप डिस्प्ले दिया जा सकता है। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, आइएसओ चाइल्ड सीट एंकर और रियर पार्किंग सेंसर्स दिए जा सकते हैं।
फेसलिफ्ट ग्लैंजा में 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन (लेटेस्ट वर्जन) के साथ आइडल इंजन स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी दी जाएगी। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड एमटी गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जायेगा। फेसलिफ्ट ग्लैंजा में 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस भी मिल सकती है।
यह भी पढ़ें : टोयोटा ग्लैंजा और अर्बन क्रूज़र की प्राइस में हुआ इजाफा, 45,000 रुपये तक बढ़े दाम
फेसलिफ्ट ग्लैंजा की प्राइस 7.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। टोयोटा की इस अपडेटेड हैचबैक को मार्च में लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला फोक्सवैगन पोलो, मारुति सुजुकी बलेनो, हुंडई आई 20, टाटा अल्ट्रोज़ और होंडा जैज़ से होगा।
यह भी देखें : 5 टोयोटा ग्लैंजा ऑन रोड प्राइस