फेसलिफ्ट टोयोटा ग्लैंजा की बुकिंग हुई शुरू, 15 मार्च को होगी लॉन्च
प्रकाशित: मार्च 09, 2022 02:25 pm । सोनू । टोयोटा ग्लैंजा
- 2.8K Views
- Write a कमेंट
फेसलिफ्ट टोयोटा ग्लैंजा को 11,000 रुपये में बुक कराया जा सकता है।
- यह चार वेरिएंट्सः ई (नया), जी, एस (नया) और वी में मिलेगी।
- इसमें पांच कलर शेड का ऑप्शन मिलेगा।
- इसमें बलेनो वाला 90पीएस 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।
- इसकी प्राइस 6.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
टोयोटा ने फेसलिफ्ट ग्लैंजा की ऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक इसे 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर ऑफलाइन और ऑनलाइन बुक करवा सकते हैं।
फेसलिफ्ट टोयोटा ग्लैंजा चार वेरिएंट्सः ई (न्यू), जी, एस (न्यू) और वी में मिलेगी। नई बलेनो 2022 की तरह ग्लैंजा के बेस वेरिएंट में भी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स नहीं मिलेगा। यह पांच कलर ऑप्शन में आएगी।
2022 ग्लैंजा में 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके प्री-फेसलिफ्ट मॉडल में इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है जबकि फेसलिफ्ट मॉडल में आईडल इंजन स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन मिलेगा। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा जबकि सीवीटी गियरबॉक्स को ऑप्शनल रखा जाएगा।
नई ग्लैंजा कार में 360 डिग्री कैमरा, 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलेक्सा सपोर्ट (टेलिमेटिक्स) के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, हेड-अप डिस्प्ले, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे।
पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर दिए जाएंगे।
फेसलिफ्ट टोयोटा ग्लैंजा को 15 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इसकी प्राइस 6.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इस टोयोटा कार का कंपेरिजन फोक्सवैगन पोलो, मारुति बलेनो, हुंडई आई20, टाटा अल्ट्रोज और होंडा जैज से होगा।
कंपनी इस फोर व्हीलर गाड़ी के साथ ग्राहकों को तीन साल/एक लाख किलोमीटर की वारंटी स्टैंडर्ड देगी जिसे पांच साल /2.2 लाख किलोमीटर (जो पहले हो) तक बढ़ाया जा सकेगा।
यह भी देखें: टोयोटा ग्लैंजा ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful