फेसलिफ्ट हुंडई वेन्यू का एक्सटीरियर स्केच हुआ जारी, 16 जून को होगी लॉन्च
प्रकाशित: जून 01, 2022 01:51 pm । सोनू । हुंडई वेन्यू
- 2.8K Views
- Write a कमेंट
- 2022 हुंडई वेन्यू 16 जून को लॉन्च होगी जबकि इसकी अनऑफिशियल बुकिंग पहले से शुरू है।
- इसमें नए अलॉय व्हील, चौड़ी ग्रिल, नए बंपर्स और कनेक्टेड एलईडी टेललाइटें दी जाएंगी।
- इंटीरियर में नई अपहोल्स्ट्री और अपडेट सेंटर कंसोल दिया जा जा सकता है।
- इसमें फ्रंट वेंटिलेटेड सीट, 10.25 इंच टचस्क्रीन और चार एयरबैग (स्टैंडर्ड) मिल सकते हैं।
हुंडई ने फेसलिफ्ट वेन्यू के एक्सटीरियर का ऑफिशियल स्केच जारी किया है। भारत में इस अपकमिंग कार को 16 जून को पेश किया जाएगा। कुछ डीलरशिप पर इसकी अनऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।
फेसलिफ्ट वेन्यू का लुक पहले से ज्यादा स्पोर्टी और बॉक्सी हो गया है। इसकी फ्रंट ग्रिल में डार्क क्रोम इनसर्ट दिया गया है जो ट्यूसॉन से इंस्पायर्ड है। इसमें अभी भी स्प्लिट हेडलैंप्स सेटअप दिया गया है लेकिन अपर लाइटिंग में अब थ्री एलिमेंट्स मिलते हैं। कंपनी ने इसके फ्रंट बंपर को भी अपडेट किया है जिससे यह ज्यादा स्पोर्टी नजर आ रही है।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां बदलाव के तौर पर केवल नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके रियर प्रोफाइल का लुक काफी शार्प और बोल्ड है। यहां इसमें कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं जो इसे मॉडर्न लुक दे रही है। इसके रियर बंपर को थोड़ा ऊंचा रखा गया है और एक्सट्रा क्लेडिंग से इसमें रग्ड कार वाला फील आता है।
यह भी पढ़ें : जानिए 2022 हुंडई वेन्यू से जुड़ी सात ख़ास बातें
कंपनी ने इसके इंटीरियर से अभी पर्दा नहीं उठाया है लेकिन हमारा मानना है कि केबिन में सेंटर कंसोल लेआउट और अपहोल्स्ट्री में बदलाव हो सकता है। नई वेन्यू कार में एलईडी हेडलैंप्स, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट (शायद सोनेट वाला 10.25 इंच यूनिट), प्रीमियम साउंड सिस्टम, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें और स्टैंडर्ड चार एयरबैग जैसे फीचर मिल सकते हैं।
2022 हुंडई वेन्यू में मौजूदा मॉडल वाले इंजन दिए जा सकते हैं। वर्तमान में इसमें तीन इंजन ऑप्शनः 83पीएस 1.2 लीटर पेट्रोल, 120पीएस 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 100पीएस 1.5 लीटर डीजल की चॉइस मिलती है। पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। टर्बो इंजन के साथ तीन ट्रांसमिशनः 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच की चॉइस मिलती है। इसमें सोनेट वाला 115पीएस 1.5 लीटर डीजल/6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी शामिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : हुंडई वेन्यू के बेस वेरिएंट का पहला लुक आया सामने,16 जून को लॉन्च होगी ये कार
वर्तमान में हुंडई वेन्यू की प्राइस 7.11 लाख से 11.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है और नया मॉडल इससे थोड़ा महंगा होगा। इस हुंडई कार का कंपेरिजन रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट, टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टोयोटा अर्बन क्रूजर, किआ सोनेट और महिंद्रा एक्सयूवी300 से होगा।
यह भी देखें: हुंडई वेन्यू ऑन रोड प्राइस