Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई आई20 फेसलिफ्ट कोरिया में टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, क्या भारत आएगी यह कार?

प्रकाशित: नवंबर 30, 2022 05:07 pm । स्तुतिहुंडई आई20 2020-2023

तस्वीरों से संकेत मिले हैं कि इस प्रीमियम हैचबैक कार के फ्रंट पर थोड़े बहुत बदलाव किए जा सकते हैं।

  • भारत में नई आई 20 हैचबैक को 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
  • इसमें नए डिज़ाइन के हेडलैंप्स और टेललैंप्स दिए जाएंगे।
  • नई हुंडई आई 20 में कई नए फीचर्स मिल सकते हैं।
  • इसमें मौजूदा मॉडल वाली पेट्रोल पावरट्रेन मिलनी जारी रह सकती है।
  • सख्त एमिशन नॉर्म्स के चलते इस गाड़ी में से डीजल इंजन का ऑप्शन हटाया जा सकता है।

हुंडई की प्रीमियम हैचबैक कार आई20 के मौजूदा मॉडल को भारत में लॉन्च हुए दो साल पूरे हो गए हैं। इस गाड़ी को अब 2024 में नया अपडेट मिलने वाला है। नई हुंडई आई20 फेसलिफ्ट के बेस वेरिएंट को कोरिया की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कैमरे में कैद हुआ यह मॉडल काफी हद तक कवर से ढका हुआ है, लेकिन फिर भी हमें इसकी डिज़ाइन की कई जानकारी मिली है।

यह भी पढ़ें: हुंडई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग दिसंबर में होगी शुरू

एक्सटीरियर डिज़ाइन में होने वाले बदलाव

चूंकि यह एक फेसलिफ्ट मॉडल है, ऐसे में आई20 के एक्सटीरियर की शेप बिलकुल भी नहीं बदली है। तस्वीरों में नज़र आए मॉडल के अनुसार इस अपकमिंग कार में नए डिज़ाइन की हेडलाइटें और बंपर दिया जा सकता है। फ्रंट पर इसमें नई मैश पैटर्न ग्रिल नज़र आ रही है, लेकिन यह मार्केट-स्पेसिफिक हो सकती है।

यह भी पढ़ें: हुंडई ग्रैंड आई10 निओस फेसलिफ्ट भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नजर

साइड प्रोफाइल की बात करें तो इस प्रीमियम हैचबैक कार में स्टील रिम्स पर व्हील कवर फिट किए नज़र आए हैं, जिससे संकेत मिले हैं कि यह नई आई20 का बेस लाइन मॉडल है। फोटो में इस गाड़ी का सी-पिलर सेक्शन पूरी तरह से कवर से ढका हुआ दिखाई पड़ रहा है।

रियर साइड पर इस अपडेट प्रीमियम हैचबैक कार में ऑल-एलईडी टेललैंप्स और नया बंपर दिया जा सकता है। चूंकि टेस्टिंग के दौरान नज़र आया मॉडल इसका लोअर वेरिएंट है, ऐसे में इसमें रियर वाइपर का अभाव देखने को मिला है।

यह भी पढ़ें: 2023 हुंडई वरना टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, जानिये क्या मिलेगा इसमें खास

केबिन में हो सकते हैं थोड़े बहुत बदलाव

फेसलिफ्ट हैचबैक कार के इंटीरियर की तस्वीरें फिलहाल सामने आनी बाकी है, लेकिन उम्मीद है कि 2023 हुंडई आई20 में कई नए फीचर्स जरूर दिए जा सकते हैं। वर्तमान में आई20 भारतीय मॉडल में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एयर प्यूरीफायर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटो एलईडी हेडलाइट्स और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: भारत की टॉप-5 फीचर लोडेड सीएनजी कारों पर डालिए एक नजर

पावरट्रेन में क्या-क्या होंगे बदलाव

फेसलिफ्ट अपडेट के तौर पर हुंडई की इस कार में कोई मेकेनिकल बदलाव शायद ही किए जाएंगे। अनुमान है कि इसमें मौजूदा मॉडल वाला पेट्रोल इंजन मिलना जारी रह सकता है, जबकि कंपनी भविष्य में एमिशन नॉर्म्स कड़े होने के चलते इसमें से डीजल इंजन का ऑप्शन हटा सकती है। आई 20 मौजूदा मॉडल में मिलने वाले इंजन ऑप्शंस की डिटेल कुछ इस प्रकार है:

इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड

1.0-लीटर टर्बो

1.5-लीटर डीजल

पावर

83 पीएस

120 पीएस

100 पीएस

टॉर्क

114 एनएम

172 एनएम

240 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी/ सीवीटी

6-स्पीड आईएमटी/7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी

आई 20 के फेसलिफ्ट वर्जन में कंपनी माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल पावरट्रेन दे सकती है। यह पावरट्रेन अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध आई20 कार में पहले से ही मिलती है।

वर्तमान में हुंडई आई20 की प्राइस 7.07 लाख रुपये से 11.62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में हुंडई आई20 फेसलिफ्ट को 2023 के मध्य में पेश किया जा सकता है जबकि भारत इसे 2024 की शुरूआत में उतारा जाएगा। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा, होंडा जैज़ और टाटा अल्ट्रोज से रहेगा।

यह भी पढ़ेंः हुंडई आई20 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 687 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई आई20 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

G
gb muthu
Nov 30, 2022, 4:51:27 PM

Hyundai UK offers a mild hybrid CVT for the i20. Which we got this drivetrain too.

G
gb muthu
Nov 30, 2022, 4:51:27 PM

Hyundai UK offers a mild hybrid CVT for the i20. Which we got this drivetrain too.

Read Full News

और देखें on हुंडई आई20 2020-2023

हुंडई आई20 एन लाइन

पेट्रोल20 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत