2023 हुंडई वरना टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, जानिये क्या मिलेगा इसमें खास
प्रकाशित: अक्टूबर 19, 2022 03:42 pm । सोनू । हुंडई वरना
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
नई वरना कार को हुंडई के चेन्नई प्लांट के बाहर देखा गया है।
- 2023 वरना में मौजूदा मॉडल वाले पावरट्रेन दिए जा सकते हैं।
- सबसे बड़ा अपडेट इसके डिजाइन और फीचर्स में हो सकता है।
- नए मॉडल में एडीएएस दिया जाएगा।
- इसकी प्राइस 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
2023 हुंडई वरना (Hyundai Verna) को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह कार चेन्नई में कंपनी के प्लांट के नजदीक देखी गई है। हुंडई ने इस साल वेन्यू और ट्यूसॉन का अपडेट मॉडल लॉन्च किया है और अब अगला अपडेट कंपनी वरना कार को दे सकती है।
कैमरे में कैद हुए मॉडल से पता चला है कि इसमें बड़ी फ्रंट ग्रिल दी गई है जिसका डिजाइन ट्यूसॉन से इंस्पायर्ड हो सकता है। पीछे की तरफ इसमें नए टेललैंप्स दिए गए हैं जो एलईडी स्ट्रिप से आपस में कनेक्ट हो सकते हैं। कुछ ऐसा ही डिजाइन एलिमेंट्स वेन्यू और ट्यूसॉन में भी हम देख चुके हैं।
इससे पहले टेस्टिंग के दौरान दिखी वरना में फ्रंट बंपर पर रडार फंक्शन दिया गया था जिससे उम्मीद लगाई जा रही है कि इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया जा सकता है। कुल मिलाकर नई वरना कार पहले से काफी स्टाइलिश और प्रीमियम होगी और इसके स्टाइलिश अलॉय व्हील सबसे ज्यादा पसंद आ रहे हैं।
न्यू वरना के इंटीरियर की फोटोज अभी सामने नहीं आई है, लेकिन हमारा मानना है कि कंपनी यहां सबसे ज्यादा बदलाव कर सकती है। इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर मिल सकते हैं।
2023 वरना में मौजूदा मॉडल वाला इंजन दिया जा सकता है। वर्तमान में इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल (115पीएस/144एनएम), 1.5 लीटर डीजल (115पीएस/250एनएम) और 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120पीएस/172एनएम) की चॉइस मिलती है।
1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी, 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।
भारत में नई हुंडई वरना की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका कंपेरिजन होंडा सिटी, स्कोडा स्लाविया, फॉक्सवैगन वर्टस और मारुति सियाज से होगा।
यह भी पढ़ें : जानिए निसान एक्स-ट्रेल से जुड़ी 7 खास बातें