Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा लाएगी नई थार, रोड टेस्ट के दौरन आई नज़र

प्रकाशित: दिसंबर 20, 2018 04:14 pm । raunakमहिंद्रा थार

महिंद्रा नई जनरेशन था को उतारने की तैयारी में है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कंपनी ने थार के फर्स्ट जनरेशन मॉडल को 2010 में लॉन्च किया था। इसके बाद से थार में कोई मेजर अपडेट कंपनी ने नहीं किया है। नयी जनरेशन थार को ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया जा सकता है।

कंपनी ने सेकेंड जनरेशन थार को 2020 से लागू होने वाले क्रैश टेस्ट मानदंडों पर खड़ा उतरने के लिहाज़ से डिज़ाइन किया है। नई जनरेशन थार में ड्यूल एयर बैग, एबीएस और ईबीडी जैसे सुरक्षा फीचर स्टैण्डर्ड दिए जा सकते है।कयास लगाए जा रहे है कि कंपनी ने इसे नए लैडर फ्रेम चेसिस पर डिज़ाइन किया है। यह महिंद्रा मराज़ो वाला मॉड्यूलर लैडर फ्रेम चेसिस हो सकता है। कद-काठी के मामले में यह मौजूदा मॉडल से बड़ी होगी। प्राप्त तस्वीरों से भी इस बात की पुष्टि हो चुकी है। यहां तक कि नयी थार के पास खड़ी रेनो डस्टर और टोयोटा इनोवा भी थार के सामने छोटी लग रही है। तस्वीरों में कार की डमी लाइट्स, कैनोपी और छोटे व्हील्स को देखा जा सकता है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि नई थार अभी विकास के शुरुआती चरणों में है।

01 अप्रैल 2020 से देश में भारत स्टेज-6 उत्सर्जन मानक लागू होने है। ऐसे में सेकेंड जनरेशन थार में बिलकुल नया डीज़ल इंजन दिए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा, नई थार में भी मैनुअल 4-व्हील ड्राइव ड्राइव शिफ्ट सिस्टम, रियर डिफरेंशियल लॉक के साथ दिया जा सकता है। हालांकि शिफ्ट-ऑन-फ्लाई सिस्टम देना कार की कीमत में बढ़ोतरी कर सकता है। वर्तमान में थार के सी.आर.डी.ई. और 4X4 डी.आई. वेरिएंट में मैनुअल शिफ्ट-ऑन-फ्लाई सिस्टम मिलता है, जिसकी कीमत 7.05 लाख रुपए से 9.31 लाख रुपए (एक्सशोरूम-मुंबई) है।

नयी थार में भी मौजूदा वर्ज़न की तरह जीप सीजे5-इंस्पायर्ड स्टाइलिंग देखने को मिल सकती है। हालांकि कार की डिज़ाइन में थोड़े बहुत फेर बदल भी देखने को मिलेंगे। वहीं, कार का इंटीरियर नई जीप रैंग्लर से प्रेरित हो सकता है। लॉन्च के बाद इसका मुकबला फोर्स गुरखा से होगा।

यह भी पढें : एक्सयूवी300 नाम से आएगी महिन्द्रा की ये शानदार कार, फरवरी 2019 में होगी लॉन्च

r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 17 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा थार पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत