Login or Register for best CarDekho experience
Login

एक्सक्लूसिव: 2015-फोर्ड फीगो डीलरशिप पर हुई स्पाॅट

प्रकाशित: जुलाई 21, 2015 07:50 pm । raunakफोर्ड फिगो 2015-2019

देश की अग्रणी पेसेन्जर कार कंपनियों में शामिल फोर्ड अपनी अपकमिंग काॅम्पेक्ट सेडान फीगो एस्पायर की लाॅन्चिंग में के लिए जोर-शोर से जुटी है। इसी बीच हमने फोर्ड की एक और अपकमिंग कार 2015-फोर्ड फीगो को भी राजस्थान के डीलरशिप पर स्पाॅट किया है। यह स्पाईड इमेज फीगो के टाॅप वेरिएंट ‘टाइटेनियम' की है, जिसमें एप्पलिंक के साथ 4.2 इंच का सिंक इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। आपको बता दे कि फीगो एस्पायर अगले महीने लाॅन्च होने की संभावना है और उसके कुछ महिनों बाद ही नए जनरेषन की फोर्ड फीगो को भी इण्डियन मार्केट में उतारा जाएगा।

फोर्ड फीगो पर एक नज़र डाले तो फ्रंट प्रोफाइल से लेकर रियर डोर तक यह फोर्ड फीगो एस्पायर की तरह दिखती है। इसके टेललाइट सहित कुछ एक्सटीरियर फीचर्स में भी थोड़ी बहुत समानता देखी जा सकती है। इंटीरियर फुल्ली ब्लैक कलर में है जिसमें सिल्वर असेंट्स का प्रयोग किया गया है। फीचर्स में फीगो एस्पायर की तरह आॅटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी मौजूद है। दूसरी ओर, फीगो में भी एस्पायर की तर्ज पर अलाॅय व्हील और टाॅप वेरिएंट में ड्यूल एयरबैग आने की संभावना है।

2015-फीगो में काॅम्पेक्ट सेडान एस्पायर के समान ही इंजन आॅप्शन दिए जाएंगे। इसका 1.2 लीटर 4-सिलेन्डर Ti-VCT इंजन 88पीएस की पावर 6300आरपीएम पर व 112एनएम की टाॅर्क 4000आरपीएम पर जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियर बाॅक्स दिए गए हैं। वहीं, 1.5 लीटर TDCI डीज़ल इंजन 100पीएस की पावर 3750आरपीएम पर व 215एनएम की टाॅर्क 1750 से 3000आरपीएम पर जनरेट करने में सक्षम होगी। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियर बाॅक्स दिए जाएंगे।

आशंका जताई जा रही है कि फीगो में एस्पायर की तर्ज पर आॅटोमेटिक वर्जन भी पेश किया जाएगा। इसका 1.5 लीटर Ti-VCT पेट्रोल इंजन 112पीएस की पावर 6300आरपीएम पर व 136एनएम की टाॅर्क 4250आरपीएम पर जनरेट करेगा।

r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

फोर्ड फिगो 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत