टेस्टिंग के दौरान दिखी मारुति एक्सएल6, 21 अगस्त को होगी लॉन्च
संशोधित: जुलाई 25, 2019 01:34 pm | सोनू | मारुति एक्सएल6 2019-2022
- 1.8K Views
- Write a कमेंट
मारुति इन दिनों अर्टिगा पर बेस्ड एक प्रीमियम एमपीवी पर काम कर रही है। कंपनी ने इसे एक्सएल6 नाम दिया है। भारत में इसे 21 अगस्त 2019 को लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे कार से जुड़ी कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं।
तस्वीरों पर गौर करें तो कंपनी ने इसे अर्टिगा से अलग डिजाइन देने की कोशिश की है। खासतौर पर आगे वाला हिस्सा नयापन लिए हुए हैं। इस में नए हैडलैंप दिए गए हैं। मारुति अर्टिगा में हेलोजन यूनिट दी गई है, चर्चाएं हैं कि एक्सएल6 के हैडलैंप में कंपनी एलईडी लाइटों का इस्तेमाल कर सकती है। मारुति ने कार की फ्रंट ग्रिल और फ्रंट बंपर को भी अपडेट किया है। साइड वाले हिस्से की बात करें तो यहां ब्लैक अलॉय व्हील, बॉडी क्लेडिंग, रूफ रेल्स और फॉक्स स्किड प्लेट दी गई है।
केबिन लेआउट काफी हद तक अर्टिगा से मिलता-जुलता है। हालांकि मारुति अर्टिगा के केबिन में ब्लैक कलर का इस्तेमाल हुआ है, जबकि एक्सएल6 के केबिन को ऑल-ब्लैक लेआउट दिया गया है। कैमरे में कैद हुई कार की दूसरी रो में कैप्टन सीटें दी गई हैं, जबकि अर्टिगा में बेंच-टाइप सीट लगी है। अर्टिगा में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री दी गई है, जबकि एक्सएल6 में लैदरेट सीट अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल हुआ है।
टेस्टिंग के दौरान देखी गई कार में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स फंक्शन दिया गया है, जिससे यह पुष्टि होती है कि इस में मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। एक्सएल6 में रेग्यूलर अर्टिगा वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क देता है। चर्चाएं हैं कि एक्सएल6 में इस इंजन को बीएस6 मानकों पर अपग्रेड कर दिया जाएगा। एक्सएल6 में डीजल इंजन का विकल्प मिलने की संभावनाएं कम हैं।
मारुति एक्सएल6 को कंपनी के नेक्सा आउटलेट पर बेचा जाएगा। यह मारुति अर्टिगा से थोड़ी महंगी होगी। मारुति अर्टिगा की कीमत 7.44 लाख से 11.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला महिन्द्रा मराज़ो से होगा।
यह भी पढें : हुंडई सेंट्रो Vs टाटा टियागो Vs मारुति वैगनआर: जानिए कौनसी कार का एएमटी वेरिएंट देता है ज्यादा माइलेज