• English
  • Login / Register

इस वीकेंड गाजियाबाद में होगा ड्राइव थ्रू कोविड-19 वैक्सिनेशन, जानिए इसके बारे में सबकुछ

प्रकाशित: मई 24, 2021 01:34 pm । भानु

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट

भारत की कई मेट्रो सिटी में शॉपिंग मॉल्स के पार्किंग स्पेस को कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया जाने की एक शानदार पहल की जा रही है। इस वीकेंड 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए गाजियाबाद के वर्ल्ड स्कवायर मॉल में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा।

कोविन पोर्टल पर जाकर आप अपना वैक्सीनेशन अपॉइन्टमेंट बुक करा सकते हैं। इस ड्राइव थ्रू कैंप में अपना पहला या फिर दूसरा डोज लेने वाले लोगों को यहां वेक्सिनेट किया जाएगा। ये एक अस्थाई वैक्सीनेशन सेंटर है जहां ​केवल सीमित मात्रा में ही टीका उपलब्ध रहेगा। ऐसे में टीकों की उपलब्धता की सटीक जानकारी के लिए लोगों को Park+ app के जरिए अपना स्लॉट बुक कराना होगा। ये वैक्सीनेशन ड्राइव प्रात:9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। मगर टीकों की मात्रा सीमित होने के कारण आपको तुरंत अपॉइन्टमेंट बुक कराने की सलाह दी जाती है। 

यहां​ क्लिक कर जानें कैसा होता है ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन का एक्सपीरियंस जो हमारे टीम मेंबर पहले शेयर कर चुके हैं। 

कोरोना की घातक दूसरी लहर को देखते हुए अब प्राइवेट सेक्टर भी वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए सरकार का साथ देने के लिए तत्पर हैं। एप बेस्ड पार्किंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर Park+ सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर कई शॉपिन्ग मॉल्स में ऐसे अस्थाई कैंप लगाकर लोगों का टीकाकरण कर रही है। भीड़ भाड़ वाले कैंप्स से बचने के लिए लोग अपनी कार के जरिए जाकर टीकाकरण करा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें:मारुति ने गुजरात में मल्टीस्पेशलिटी फेसिलिटी सेटअप करने के लिए जाइडस हॉस्पिटल से की पाटर्नशिप

इससे पहले Park+ ने दिल्ली,गुरूग्राम और नोएडा के कई मॉल्स में इस तरह के ड्राइव थ्रू कैंप्स आयोजित कराए थे। चूंकि ये काफी कम समय के लिए आयोजित किए जाते हैं,ऐसे में आप यदि उपर बताए गए इन शहरों के निवासी हैं तो एक बार ऑर्गनाइजर्स से संपर्क कर या फिर अपने स्तर भी इनके बारे में जानकारी ले सकते हैं। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience