क्या मारुति एक्सएल6 जैसी होगी टोयोटा बैजिंग वाली अर्टिगा, जानिये यहां
प्रकाशित: अगस्त 23, 2019 10:05 am । सोनू । मारुति एक्सएल6 2019-2022
- 2.2K Views
- Write a कमेंट
टोयोटा और मारुति सुजुकी के बीच 2017 में एक करार हुआ था, जिसके दोनों कंपनियों ने अपनी कारों को एक-दूसरे के साथ साझा करने की बात कही थी। यानी एक कंपनी दूसरी कंपनी की कारों को अपनी बैजिंग के साथ उतारेगी। इसका पहला परिणाम टोयोटा ग्लैंजा के रूप में सामने आ चुका है। यह मारुति बलेनो का क्रॉस-बैज वर्जन है। दोनों कंपनियों के बीच हुए समझौते के तहत टोयोटा आने वाले समय में अर्टिगा एमपीवी का भी क्रॉस-बैज मॉडल उतारेगी।
मारुति ने हाल ही में अर्टिगा पर बनी प्रीमियम एमपीवी एक्सएल6 को भारत में उतारा है। वहीं टोयोटा ग्लैंजा की बात करें तो यह भी रेग्यूलर बलेनो से प्रीमियम है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या टोयोटा बैजिंग के साथ आने वाली अर्टिगा, एक्सएल6 जैसी होगी ? इन सवालों के जवाब हम जानेंगे यहांः-
मारुति एक्सएल6 एक 6-सीटर एमपीवी है। इस में बीएस6 मानकों वाला पेट्रोल इंजन, माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया है। इसे मारुति की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिये बेचा जा रहा है। इसकी कीमत 9.8 लाख रुपये से 11.46 लाख रुपये के बीच है। टोयोटा के पास अभी इस प्राइस रेंज में कोई एमपीवी नहीं है। टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा एमपीवी की कीमत 14.93 लाख से 22.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।मारुति एक्सएल6 की साइज और इंजन की जानकारी इस प्रकार है:-
साइज |
परफॉर्मेंस |
||
लंबाई |
4445 मिलीमीटर |
इंजन |
1.5-लीटर पेट्रोल, माइल्ड-हाइब्रिड के साथ |
चौड़ाई |
1775 मिलीमीटर |
पावर |
105 पीएस |
ऊंचाई |
1700 मिलीमीटर |
टॉर्क |
138 एनएम |
व्हीलबेस |
2740 मिलीमीटर |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी/ 4-स्पीड एटी |
मारुति एक्सएल6 को रेग्यूलर अर्टिगा से ज्यादा प्रीमियम बनाया गया है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि टोयोटा बैजिंग के साथ आनी अर्टिगा एमपीवी इससे भी ज्यादा प्रीमियम हो सकती है। टोयोटा ने ग्लैंजा को भी मारुति बलेनो से ज्यादा प्रीमियम अवतार में पेश किया था। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि टोयोटा बैजिंग वाली अर्टिगा में कई बदलाव भी होंगे।
टोयोटा बैजिंग के साथ आने वाली अर्टिगा की फीचर लिस्ट एक्सएल6 से मिलती-जुलती होगी। एक्सएल6 दो वेरिएंट ज़ेटा और अल्फा में उपलब्ध है, इन्हें अर्टिगा के टॉप मॉडल जेड और जेड प्लस पर तैयार किया गया है। एक्सएल6 में एलईडी लाइटें, एलईडी टेललैंप, क्रूज़ कंट्रोल, लैदर अपहोल्स्ट्री और 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ) जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं।
मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा की कीमत आसपास है, ऐसे में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि टोयोटा बैजिंग वाली एक्सएल6 की कीमत भी मारुति बैजिंग वाले मॉडल के आसपास होगी। यहां देखिए मारुति एक्सएल6 की कीमत:-
ज़ेटा |
अल्फा |
|
एमटी |
9.80 लाख रुपये |
10.36 लाख रुपये |
एटी |
10.90 लाख रुपये |
11.46 लाख रुपये |
यह भी पढें : मारुति सुजुकी एक्सएल6 Vs अर्टिगा, जानिये कौनसी कार है बेहतर