Login or Register for best CarDekho experience
Login

एनजीटी ने लगाया फॉक्सवेगन पर 100 करोड़ रूपए का जुर्माना

प्रकाशित: नवंबर 19, 2018 07:38 pm । jagdev

Dieselgate: Volkswagen India Asked To Deposit Rs 100 Crore With CPCB

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने जर्मन कार निर्माता फॉक्सवेगन पर 100 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। कंपनी को यह राशि केंद्रीय प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड में जमा करवानी होगी।

जुर्माने का कारण : फॉक्सवेगन पर उत्सर्जन टेस्ट पास करने के लिए डीजल वाहनों में (ईए 189 डीजल इंजन के साथ) ऐसे उपकरण उपयोग करने का आरोप है जो कार्बन उत्सर्जन के आंकड़ों को कम दर्शाता है। भारत में फॉक्सवेगन ग्रुप द्वारा बेचे गए इन इंजन वाले वाहनों की संख्या लगभग 3.23 लाख है। इसमें स्कोडा और ऑडी कार भी शामिल हैं।

फॉक्सवेगन इंडिया इन डीज़ल वाहनों को पहले ही रिकॉल कर चुका है, लेकिन इस समय यह स्पष्ट नहीं है कि इनमें से कितने वाहनों को सुधार दिया गया है। एनजीटी ने इन वाहनों से पर्यावरण को हुए नुकसान का वास्तविक मूल्यांकन करने के लिए एक कमेटी का भी गठन किया है।

फॉक्सवेगन ने 2015 में पहली बार स्वीकार किया था कि उसने ऐसे सॉफ्टवेयर का उपयोग किया है, जो उत्सर्जन के आंकड़ों को वास्तविकता से कम दर्शाता है और यह अनुमति से अधिक मात्रा में एनओ-एक्स का उत्सर्जन करता है। यही नहीं, जांच से साफ़ हुआ कि कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जन व फ्यूल एफिशिएंसी से जुड़े आंकड़े भी इस सॉफ्टवेयर से प्रभावित थे।

यह भी पढें : हुंडई ग्रैंड आई10 और एक्सेंट में जुड़े नए फीचर

j
द्वारा प्रकाशित

jagdev

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत