• English
  • Login / Register

डैटसन लाएगी गो और गो प्लस के फेसलिफ्ट अवतार, जानिये कब होंगे लॉन्च

प्रकाशित: जून 19, 2018 06:49 pm । cardekhoडैटसन गो

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

Datsun To Launch Go, Go+ Facelift In 2018

डैटसन गो हैचबैक और गो प्लस एमपीवी के अपडेट वर्जन का काफी समय से इंतजार है। अब सूत्रों से पता चला है कि कंपनी सितंबर 2018 के आखिर तक इन्हें अपडेट करेगी।

डैटसन ने मई 2018 में इंडोनेशिया में गो और गो प्लस फेसलिफ्ट को लॉन्च किया था। अब देखने वाली बात ये होगी कि कंपनी यही बदलाव भारत आने वाली फेसलिफ्ट गो और गो प्लस में करती है या नहीं। इंडोनेशिया में उपलब्ध अपडेट कारों के डिजायन, फीचर और इंजन में बदलाव हुआ है।

Datsun To Launch Go, Go+ Facelift In 2018

इंडोनेशियन मॉडल में बड़ी ग्रिल, क्रोम हाइलाइटर और डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों के साथ दी गई है। आगे और पीछे वाले बंपर में भी बदलाव हुआ है, ये पहले से ज्यादा शार्प नज़र आते हैं। राइडिंग के लिए टॉप वेरिएंट में 14 इंच के अलॉय व्हील और नीचे वाले वेरिएंट में 13 इंच के स्टील व्हील दिए गए हैं।

अब चलते हैं केबिन की तरफ... डैशबोर्ड को भी नए सिरे से डिजायन किया गया है। इसके सेंटर में नए एसी वेंट लगे हैं। इंडोनेशियन मॉडल में 6.75 इंच टचस्क्रीन यूनिट दी गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत आने वाली गो और गो प्लस फेसलिफ्ट में ड्राइवर एयरबैग और एबीएस को स्टैंडर्ड रखा जा सकता है।

Datsun To Launch Go, Go+ Facelift In 2018

भारत आने वाली कारों में मौजूदा मॉडल वाला 1.2 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 68 पीएस की पावर और 104 एनएम का टॉर्क देगा। इंजन के साथ पहले की तरह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जा सकता है। इंडोनेशिया में डैटसन गो फेसलिफ्ट में सीवीटी गियरबॉक्स लगा है, लेकिन भारत में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलने की संभावनाएं कम ही है।

कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है, कयास लगाए जा रहे हैं कि ये मौजूदा मॉडल से थोड़ी महंगी हो सकती हैं। मौजूदा डैटसन गो हैचबैक की कीमत 3.35 लाख रूपए से 4.26 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। वहीं गो प्लस एमपीवी की कीमत 3.91 लाख रूपए से 5.04 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।

यह भी पढें : डैटसन गो और गो प्लस का रीमिक्स एडिशन लॉन्च

was this article helpful ?

डैटसन गो पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience