• English
  • Login / Register

डैटसन गो और गो प्लस का रीमिक्स एडिशन लॉन्च

प्रकाशित: मार्च 12, 2018 05:00 pm । khan mohd.डैटसन गो

  • 30 Views
  • Write a कमेंट

Datsun GO Remix Edition

डैटसन ने गो हैचबैक और गो प्लस एमपीवी का रीमिक्स एडिशन लॉन्च किया है। इनकी कीमत क्रमशः 4.21 लाख रूपए और 4.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। रीमिक्स एडिशन को टी वेरिएंट पर तैयार किया गया है।

Datsun GO Plus Remix Edition

रीमिक्स एडिशन में कई कॉस्मेटिक बदलाव हुए हैं। इसे ड्यूल-टोन कलर में पेश किया गया है। इसकी रूफ पर नए बॉडी ग्राफिक्स और केबिन को ऑल-ब्लैक लेआउट में रखा गया है।

सबसे पहले बात करते हैं गो रीमिक्स एडिशन के बारे में… इसकी बॉडी को नए ब्लैक कलर में पेश किया गया है, इस पर ऑरेंज कलर वाले स्टीकर लगे हैं। गो प्लस में व्हाइट कलर के साथ ऑरेंज-ब्लैक कलर वाले स्टीकर दिए गए हैं। इन में व्हाइट और ड्यूल-टोन सिल्वर कलर का विकल्प भी रखा गया है।

Datsun GO Plus Remix Edition Interior

टी वेरिएंट की तरह गो रीमिक्स एडिशन में इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो, एसी, हीटर, ब्लूटूथ ऑडियो सिस्टम, मैनुअल सेंट्रल लॉकिंग और रीमोट की-लैस एंट्री स्टैंडर्ड दी गई है। इसके अलावा ऑल-ब्लैक फ्रंट ग्रिल, ब्लैक व्हील कवर, ब्लैक केबिन, क्रोम बंपर बैज़ल और स्पेशल सीट कवर भी दिए गए हैं।

रीमिक्स एडिशन के इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इन में मौजूदा मॉडल वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है, जो 68 पीएस की पावर और 104 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। दोनों कारों के माइलेज का दावा 20.1 किमी प्रति लीटर है।

यह भी पढें : दस लाख रूपए में उपलब्ध हैं यूनिक फीचर वाली ये टाॅप-10 कारें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

डैटसन गो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience