English | हिंदी
डैटसन ने लॉन्च किया रेडी-गो का गोल्ड एडिशन
प्रकाशित: सितंबर 26, 2017 04:36 pm । raunak
19 Views
- Write a कमेंट
डैटसन ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक रेडी-गो का गोल्ड एडिशन लॉन्च किया है। इसे टॉप वेरिएंट एस 1.0 लीटर पर तैयार किया गया है, रेग्यूलर मॉडल की तुलना में यह 15,000 से 18,000 रूपए महंगी हो सकती है। इसके डिजायन और फीचर में कई अहम बदलाव हुए हैं।
फीचर जो डैटसन रेडी-गो गोल्ड एडिशन को बनाते हैं खास
- छत और दरवाजों पर गोल्ड ग्राफिक्स
- ग्रिल और व्हील कवर पर गोल्ड फिनिशिंग
- व्हाइट, सिल्वर और ब्रोंज ग्रे कलर में उपलब्ध
- कॉन्ट्रास्टिंग स्पॉइलर
- ब्लैक लैदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, गोल्ड हाइट के साथ
- सेंटर कंसोल पर गोल्ड हाइलाइट
- ब्लूटूथ इनेबल म्यूजिक सिस्टम
- रियर पार्किंग सेंसर
- एप कंट्रोल्ड एम्बिएंट लाइटिंग
- बूट लिड पर क्रोम गार्निश
डैटसन रेडी-गो गोल्ड एडिशन में 1.0 लीटर का इंजन दिया गया है, इसकी पावर 68 पीएस और टॉर्क 91 एनएम है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है।
was this article helpful ?