• English
    • Login / Register

    डैटसन रेडी-गो 1.0 लीटर एएमटी की बुकिंग शुरू

    प्रकाशित: जनवरी 11, 2018 11:44 am । dhruv attri

    21 Views
    • Write a कमेंट

    डैटसन ने रेडी-गो 1.0 लीटर एएमटी की बुकिंग शुरू कर दी है। इसे निसान और डैटसन के नजदीकी शोरूम से बुक किया जा सकता है। बुकिंग राशि 10,000 रूपए रखी गई है। रेडी-गो 1.0 लीटर एएमटी की डिलीवरी 23 जनवरी से शुरू होगी।

    डैटसन रेडी-गो कुल आठ वेरिएंट डी, ए, टी, टी (ओ), एस, स्पोर्ट, टी (ओ) 1.0 लीटर और एस 1.0 लीटर में उपलब्ध है। चर्चाएं हैं कि एएमटी का विकल्प टी (ओ) 1.0 लीटर में मिलेगा। एएमटी वेरिएंट की कीमत 4 लाख रूपए के आसपास हो सकती है। इसका मुकाबला ऑल्टो के10 एएमटी और रेनो क्विड 1.0 लीटर एमएमटी से होगा।

    डैटसन रेडी-गो 1.0 लीटर एएमटी में रेग्यूलर मॉडल वाला 1.0 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, इसकी पावर 68 पीएस और टॉर्क 91 एनएम है।

    was this article helpful ?

    डैटसन रेडी-गो 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience