डैटसन रेडी-गो स्पोर्ट लॉन्च, कीमत 3.49 लाख रूपए
प्रकाशित: सितंबर 29, 2016 01:45 pm । raunak । डैटसन रेडी-गो 2016-2020
- 13 Views
- Write a कमेंट
डैटसन ने रेडी-गो हैचबैक का लिमिटेड एडिशन ‘रेडी-गो स्पोर्ट’ लॉन्च किया है। इसकी कीमत 3.49 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है।
डिजायन के मामले में यह मौजूदा मॉडल जैसी है। हालांकि स्टैंडर्ड रेडी-गो से अलग दिखाने के लिए इसे थोड़ा अपडेट और कुछ अतिरिक्त फीचर जोड़े गए हैं। स्पोर्टी बनाने के लिए इस पर रेसिंग पट्टी दी गई हैं, जो आगे से लेकर पीछे तक जाती है। साइड में भी ऐसी ही रेसिंग पट्टी देखने को मिलेगी। कार के व्हील कैप्स और ग्रिल को ब्लैक कलर में रखा गया है, जिन पर लाल रंग की हाइलाइट दी गई हैं।
अब आते हैं केबिन की तरफ... डैशबोर्ड और सीट अपहोल्स्ट्री को नए स्पोर्टी ऑल-ब्लैक कलर में रखा गया है, यहां भी रेड कलर की हाइलाइट मिलेंगी। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ इनेबल म्यूजिक सिस्टम, रिमोट की-लैस एंट्री और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें स्टैंडर्ड रेडी-गो वाला ही 799सीसी का 3-सिलेन्डर पेट्रोल इंजन लगा है। यह 53 पीएस की पावर और 72 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है।