Login or Register for best CarDekho experience
Login

डैटसन बढ़ाएगी रेडी-गो स्पोर्ट का प्रोडक्शन

प्रकाशित: अक्टूबर 26, 2016 07:51 pm । tusharडैटसन रेडी-गो 2016-2020

डैटसन रेडी-गो स्पोर्ट एडिशन को बाज़ार में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इसे देखते हुए कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बढ़ाने का फैसला किया है। रेडी-गो स्पोर्ट, बीते सितंबर में लॉन्च हुई थी। इसकी कीमत 3.49 लाख रूपए है।

पहले कंपनी की योजना इस लिमिटेड एडिशन की केवल 1,000 यूनिट ही बनाने की थी लेकिन ज्यादा मांग के चलते पहला बैच सितम्बर महीने में ही बिक गया। ऐसे में कंपनी ने इस एडिशन की 800 कारें और बनाने का फैसला किया है।

डिजायन के मामले में रेडी-गो स्पोर्ट स्टैंडर्ड मॉडल जैसी है। स्टैंडर्ड रेडी-गो से अलग दिखाने के लिए इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर जोड़े गए हैं। इन में आगे से पीछे तक गईं रेसिंग पट्टियां शामिल हैं। साइड में भी ऐसी ही रेसिंग पट्टियां दी गई हैं। पीछे की तरफ स्पोर्टी स्पॉइलर भी दिया गया है। कार के व्हील कैप्स और ग्रिल को ब्लैक कलर में रखा गया है, जिन पर लाल रंग की हाइलाइट दी गई हैं। यह तीन कलर रूबी, व्हाइट और ग्रे में उपलब्ध है।

केबिन की बात करें तो इसके डैशबोर्ड और सीट अपहोल्स्ट्री को नए स्पोर्टी ऑल-ब्लैक कलर में रखा गया है, यहां भी रेड कलर की हाइलाइट मिलेंगी। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ वाला म्यूजिक सिस्टम, रिमोट की-लैस एंट्री और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें रेनो क्विड वाला 799सीसी का 3-सिलेन्डर पेट्रोल इंजन लगा है। यह 53 पीएस की पावर और 72 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है।

डैटसन के लिए रेडी-गो अच्छी सफलता जुटा रही है। इसकी हर महीने करीब 3000 यूनिट बिक रही हैं। पहले आई गो हैचबैक और बजट एमपीवी गो प्लस ग्राहकों को नहीं लुभा पाई थी।

t
द्वारा प्रकाशित

tushar

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

डैटसन रेडी-गो 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत