Login or Register for best CarDekho experience
Login

21 जनवरी को लॉन्च होगी हुंडई ऑरा

संशोधित: जनवरी 21, 2020 02:00 pm | nikhil
1048 Views

लेटेस्ट अपडेट : हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) ने ऑरा सेडान (Aura Sedan) को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह पांच वेरिएंट ई, एस, एसएक्स, एसएक्स प्लस और एसएक्स (ओ) में उपलब्ध है। हुंडई ऑरा की प्राइस (Hyundai Aura Price) 5.80 लाख रुपये से शुरू होती है। इस बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें।

  • हुंडई ने गत 19 दिसंबर को अपनी नई ऑरा कार शोकेस की थी।

  • इसके साथ कुल तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे।

  • ऑरा का इंटीरियर ग्रैंड आई10 निओस के जैसा होगा।

  • इसमें 8-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे।

  • अनुमानित तौरपर ऑरा सेडान की कीमत 6 से 9 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच रहने की उम्मीद है।

  • इंडियन मार्केट में इसकी टक्कर मारुति सुजुकी डिजायर, टाटा टिगॉर और होंडा अमेज़ जैसी पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट सेडान कारों से होगी।

हुंडई ने 19 दिसम्बर को ही ऑरा से पर्दा उठाया था। अब कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट साझा कर दी है। हुंडई की इस अपकमिंग कार को 21 जनवरी 2020 के दिन भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। कार की बुकिंग जनवरी के पहले सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है। पाठकों को बता दें कि ऑरा, हुंडई एक्सेंट का नेक्स्ट-जनरेशन वर्ज़न है जिसे हाल ही में लॉन्च हुई ग्रैंड आई10 निओस पर तैयार किया गया है।

हुंडई ऑरा (Hyundai Aura) एक सब-4 मीटर सेडान है। इसके साथ दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा। ये सभी इंजन बीएस6 इमिशन नॉर्म्स का पालन करेंगे। पेट्रोल यूनिट के रूप में ऑरा के साथ निओस वाला 1.2-लीटर (83पीएस/114एनएम) और कम पावर आउटपुट ट्यूनिंग के साथ वेन्यू (Venue) वाला 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन (100पीएस/172एनएम) मिलेगा। वहीं, डीजल यूनिट के तौर पर इसमें निओस वाला ही 1.2-लीटर इंजन मिलेगा जो 75पीएस की पावर और 190एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ऑरा में इन दोनों 1.2-लीटर इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। वहीं, इसका 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही आएगा।

ये भी पढें: ऑटो एक्सपो 2020: हुंडई मोटर्स शोकेस करेगी ये कारें

ऑरा में सी-शेप टेललैम्प्स (एलईडी इन्सेर्ट्स के साथ), शार्क फिन एंटीना, 15-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स, प्रोजेक्टर फॉग लैम्प्स और हेडलैम्प्स, टरपेजोडियल ग्रिल और बूमरैंग आकार के ड्यूल एलईडी डे-टाइम रनिंग लैम्प्स (डीआरएल) आदि एक्सटीरियर फीचर्स दिए गए हैं।

(फोटो: ग्रैंड आई10 निओस का केबिन)

हुंडई ने अब तक ऑरा के इंटीरियर को पेश नहीं किया है। लेकिन इसमें हुंडई ग्रैंड आई10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios) जैसा ही केबिन दिए जाने की उम्मीद है। इसमें 8-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 5.3-इंच की मल्टी-इनफार्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) और वायरलेस चार्जिंग जैसे इंटीरियर फीचर्स मिलेंगे।

हुंडई ऑरा की एक्स-शोरूम कीमत 6 से 8 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, होंडा अमेज़, टाटा टिगॉर, फोर्ड एस्पायर और फोक्सवैगन एमियो से है। सेकंड जनरेशन ग्रैंड आई10 और ग्रैंड आई10 निओस की तरह ऑरा के लॉन्च के बाद भी हुंडई एक्सेंट की बिक्री जारी रहेगी।

साथ ही पढ़ें: हुंडई ऑरा Vs मारुति सुजुकी डिजायर Vs होंडा अमेज़ Vs फोर्ड एस्पायर Vs टाटा टिगॉर Vs फोक्सवैगन एमियो Vs हुंडई एक्सेंट: स्पेसिफिकेशन कम्पेरिज़न

Share via

हुंडई ऑरा 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

A
amalandhanaseelan sirumalar
Jan 7, 2020, 7:19:43 AM

About milage of Aura

t
trivedi kalpesh
Dec 25, 2019, 12:21:42 PM

Aevreg kitni hogi dijel me

और देखें on हुंडई ऑरा 2020-2023

हुंडई ऑरा

4.4201 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल17 किमी/लीटर
सीएनजी22 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

संबंधित समाचार

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.1.70 - 2.69 करोड़*
न्यू वैरिएंट
Rs.6.54 - 9.11 लाख*
फेसलिफ्ट
न्यू वैरिएंट
Rs.12.28 - 16.65 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत