Login or Register for best CarDekho experience
Login

मारुति की करीब 2 लाख कारों के ऑर्डर पड़े हैं पेडिंग, सीएनजी कारों की पेडेंसी एक लाख से ज्यादा

संशोधित: मई 07, 2024 03:26 pm | भानु | मारुति अर्टिगा

हाल ही में आयोजित हुई एक इंवेस्टर मीटिंग में मारुति सुुजुकी ने जानकारी दी कि कंपनी को पिछले फाइनेंशियल ईयर के आखिरी क्वार्टर तक 1.11 लाख सीएनजी कारें कस्टमर्स को डिलीवर करनी बाकी थी। इसके अलावा कंपनी के पास अभी कुल दो लाख के करीब ऑर्डर पेंडिंग चल रहे हैं।

पेंंडिंग ऑर्डर डीटेल्स

इस मीटिंग में कंपनी ने जानकारी दी कि सीएनजी कारों की कुल पेंडेंसी में 30 प्रतिशत पेंडेंसी मारुति अर्टिगा की चल रही है। मारुति सुजुकी के चीफ इंवेस्टर रिलेशन ऑफिसर राहुल भारती ने कहा कि 'अर्टिगा एक ऐसी कार है जिसके सीएनजी मॉडल की सबसे ज्यादा डिमांड चल रही है। ऐसे में 100,000 कैपेसिटी वाले हमारे मानेसर प्लांट में हम अर्टिगा की सप्लाय पर ज्यादा ध्यान देंगे'

नवंबर 2023 में मारुति सुजुकी के सेल्स एवं मार्केटिंग के सीनियर एग्ज्क्यिूटिव ऑफिसर शशांक श्रीवास्तव ने बताया था कि कंपनी की सीएनजी कारों की सेल्स मेंं 50 प्रतिशत हिस्सा मारुति अर्टिगा से आता है।

हाल ही में टोयोटा ने भी अर्टिगा पर बेस्ड अपनी रुमियन एमपीवी की बुकिंग दोबारा से शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: अप्रैल 2024 कार सेल्स रिपोर्ट: मारुति सुजुकी,हुंडई और टाटा रहे बेस्ट सेलिंग ब्रांड्स,जानिए दूसरी कंपनियों को मिले कितने बिक्री के आंकड़े

सीएनजी सेल्स प्लान पर आगे के लिए क्या कुछ है अपडेट

पिछले फाइनेंशियल ईयर में मारुति ने करीब 4.5 लाख सीएनजी मॉडल्स बेचे थे और कंपनी का लक्षय मौजूदा 24-25 फाइनेंशियल ईयर में करीब 6 लाख सीएनजी कारें बेचने का है। इसी मीटिंग में कंपनी ने ये भी कंफर्म किया है कि बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए सीएनजी मॉडल्स के प्रोडक्शन को बढ़ाएगी। मारुति ने ये भी माना है कि सप्लाय चेन में कुछ परेशानियां आ रही है मगर इसमें पहले से ज्यादा सुधार हुआ है।

ये भी देखें: मारुति अर्टिगा की ऑन रोड कीमत

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 723 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति अर्टिगा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत